Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*यात्री के पर्स से सात हजार रुपये चोरी करने वाली महिला को आरपीएफ व जीआरपी ने किया गिरफ्तार*

Published

on

SHARE THIS

रायपुर । मंडल टास्क टीम , रेलवे सुरक्षा बल व जी.आर.पी. ने बुकिंग काउंटर रेलवे स्टेशन में यात्री का पर्स चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है । बता दें कि मुखबीर की सूचना पर बुकिंग काउंटर रेलवे स्टेशन में चेकिंग के दौरान यात्री का पर्स चोरी करने वाली महिला श्रीमती रिंकी बसवार पति विक्की बसवार उम्र 30 निवासी वार्ड नंबर 1 केरा डोल वेस्ट चिरमिरी कोरियो को गिरफ्तार किया गया ।बता दें कि महिला रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रही थी जिसे घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया । पूछताछ में महिला ने बताया की वह अंबिकापुर -दुर्ग एक्सप्रेस से रायपुर आयी थी व रात को सारनाथ एक्सप्रेस में आगे की जनरल बोगी में एक यात्री का चढ़ते समय भीड़ में उसका फूल पेंट के पीछे पॉकेट से मनी पर्स चोरी कर लिया । बता दें कि महिला के पास पर्स जब्त कर जब जांच की गई तो काला कलर का पर्स जिसमें अंग्रेजी में अपसरा लिखा हुआ जिसके अंदर 7000 हजार रुपये ,आधार कार्ड कैलास के नाम , बैंक डेविड कार्ड कमलेश के नाम का जब्त किया गया । पुलिस ने महिला के खिलाफ धारा 41 (1-4) 379 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई ।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

पुलिस प्रेक्षक ने किया चैनपुर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

Published

on

SHARE THIS

 

मनेंद्रगढ़ : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक राहुल देव सिंह ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो इस संदर्भ में सीजीएसडब्ल्यूसी गोदाम चैनपुर स्ट्रांग रूम पहुंचे। उन्होंने स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था का विधानसभा क्षेत्रवार कक्षों का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन करते हुए मतदान दलों को उचित व्यवस्था कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न करने एवं स्ट्रांग रूम की आवश्यक व्यवस्था दुरुस्थ करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने पुलिस आर्ब्जवर को दूरस्थ क्षेत्र से जाने और आने वाले मतदान दलों को लगने वाले समय, जिले से लगने वाले घुघरी, घोरधरा, चांटी, केल्हारी, घुटरी टोला, नेउर, ठिसकोली तथा सीआईएसएफ चेक पोस्ट और बेरियर की जानकारी दी जहां पर एसएसटीम कार्य कर रही है।

इसके साथ उन्होंने बताया कि जिले के लिए 13 एफएस की टीम लगायी गयी है। इसके साथ ही उन्होंने 5 आंतरिक राज्य सीमा की जानकारी दी वहां पर भी एसएसटी टीम काम कर रही है। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर लिंगराज सिदार, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शशि शेखर मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण कुमार भगत, जिला कोषालय अधिकारी चंद्र शेखर सर्राफ सहित पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

भरतपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों किया गया स्वीप कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

SHARE THIS

 

मनेन्द्रगढ़ : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशन एवं परियोजना निदेशक श्री नितेश उपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में जिले भर में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं का जागरूक किया जा रहा है। विगत दिवस ग्राम पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। विकासखंड भरतपुर के ग्राम शेरी, कुदरा एवं मसौरा में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम जनपद पंचायत भरतपुर से स्वीप नोडल पवन सिंह चंदेल एवं सहायक नोडल हीरा सिंह के द्वारा करवाया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को 7 मई 2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान करने एवं अपने आस पास के सभी लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक करने प्रेरित किया गया।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट 10 मई तक जारी हो सकते है

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  लोकसभा चुनाव 2024 में शिक्षकों की ड्यूटी लगने के बाद भी रात की बात यह है कि दसवीं, बारहवीं के नतीजे लेट नहीं होंगे। अगले महीने मई के पहले सप्ताह तक अंकसूची बनाने का काम कंप्लीट हो जाएगा। इसके बाद कभी भी नतीजे घोषित किया जा सकता है। पता चला है, नतीजे घोषित करने के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है। हालांकि, चुनाव के दौरान स्कूल, कालेजों के रेगुलर परीक्षाओं का रिजल्ट रोका नहीं जा सकता। फिर भी, एक प्रक्रिया है। क्योंकि, आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। वैसे भी छत्तीसगढ़ में सात मई को वोटिंग कंप्लीट हो जाएंगी। इसके बाद छत्तीसगढ़ के संदर्भ में आचार संहिता शिथिल हो जाएगा। संकेत हैं…10 मई के आसपास कभी भी रिजल्ट जारी हो जाएंगे।

बता दें, इस बार 10वीं-12वीं की परीक्षा होली से पहले ही हो चुकी थी। होली 25 मार्च को थी और बोर्ड परीक्षा दो दिन पहले 23 मार्च को ही समाप्त हो गई। परीक्षा समाप्त होते ही उत्तर पुस्तिकाओं के मुल्यांकन का काम तेजी से शुरू हुआ था। मूल्यांकन के लिए प्रदेश में 36 केंद्र बनाए गए थे। मालूम हो कि इस बार 10वीं की परीक्षा में 1,58,246 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं 12वीं की परीक्षा में 1,14,564 छात्र शामिल हुए थे। बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों में सबसे ज्यादा छात्राओं की संख्या रही। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 18 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी।

इस बीच चुनाव भी था। मगर मंडल के अफसरों ने सतत मानिटरिंग जारी रखी। मंडल की चेयरमैन रेणु पिल्ले ने भी मूल्यांकन केंद्रो का निरीक्षण कर मूल्यांकन का लगातार अपडेट लेती रहीं। उन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने वाले शिक्षकों को गड़बड़ी नहीं के निर्देश दिए थे। चेयरमैन ने साफ कहा है कि अगर पुनर्मल्यांकन व पुनर्गणना के दौरान लापरवाही पाई गई तो कड़ी कार्रवाई शिक्षकों पर की जाएगी। माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने एनपीजी न्यूज से बातचीत में इस बात से इंकार किया कि चुनाव की वजह से रिजल्ट निकलने में किंचित विलंब हो सकता है। उन्होंने कहा कि बोर्ड की पूरी तैयारी है। उत्तरपुस्किओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है। समय पर रिजल्ट निकल जाएगा।

 

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending