Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

लॅाक डाउन मे नहीं जा सकी बिलासपुर, एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिला का कोरबा जिला अस्पताल में कराया गया सुरक्षित प्रसव* *महिला ने स्वस्थ्य और सुंदर बच्ची को दिया जन्म, कलेक्टर ने भी दी बधाई

Published

on

SHARE THIS

कोरबा 22 अपे्रल 2020/ कोरोना संक्रमण के चलते लागू लॅाक डाउन के कारण एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिला अपने गृह नगर बिलासपुर नहीं जा सकी तो कोरबा के जिला अस्पताल में डाक्टरों ने उसका सुरक्षित प्रसव कराया। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने भी खबर पाते ही महिला के सुरक्षित प्रसव के लिए जिला अस्पताल के डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ को बधाई दी तथा महिला को पहली संतान के रूप में शक्ति स्वरूपा पुत्री प्राप्ति पर शुभकामनाएं दीं। श्रीमती कौशल ने डाक्टरों को जच्चा-बच्चा की अच्छी तरह देखभाल और सभी जरूरी ईलाज करने के निर्देश दिए।
लाॅक डाउन के दौरान कोरोना की रोकथाम के लिए एक ओर जहां पूरे स्वास्थ्य अमला ग्राउंड जीरो पर जाकर पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं भी इससे बिना प्रभावित हुए लगातार चल रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु देश भर में लागू लाॅक डाउन के कारण जो जहां हैं वहीं रहने की सलाह शासन द्वारा दी गई है। लॅाक डाउन की इस मुश्किल दौर में एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिला का जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डा. अरूण तिवारी के मार्गदर्शन में सफल और सुरक्षित प्रसव कराया गया तथा महिला ने नार्मल डिलेवरी के द्वारा एक स्वस्थ्य और सुंदर बच्ची को पहली संतान के रूप में जन्म दिया। जन्म के बाद बच्ची को तुरंत ही एंटी एचआईवी दवा नेवीरापीन का डोज भी पिला दिया गया। जिला अस्पताल कोरबा के सिविल सर्जन डा. अरूण तिवारी ने बताया कि 24 साल की एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिला लॅाक डाउन के पहले अपने रिश्तेदार के यहां कोरबा आई थी। लाकडाउन लागू होने के कारण यहीं कोरबा में ही रह गई। प्रसव समय नजदीक होने के कारण वह बिलासपुर जाना चाहती थी किंतु लॅाक डाउन होने के कारण वह बिलासपुर नहीं जा पाई। गर्भवती महिला बिलासपुर अस्पताल में नामांकित थी। जिला एड्स नियंत्रण समिति एवं जिला चिकित्सालय प्रबंधन ने विश्वास दिलाया कि यहां सुरक्षित प्रसव कराने की संपूर्ण सुविधा उपलब्ध है। जिससे जच्चा-बच्चा को कोई परेशानी नहीं होगी। डाक्टरों के परामर्श पर महिला प्रसव के लिए तैयार हो गई तथा उसका सफलतापूर्वक प्रसव करा लिया गया। प्रसव के बाद संक्रमित महिला को एआरटी की दवाई भी उपलब्ध कराई गई। उक्त कार्य के सफल होने में जिला चिकित्सालय के मेडिकल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

 चाय पे चर्चा : मोदी सरकार की गारंटी से लोगों को अवगत कराया

Published

on

SHARE THIS

अमन पथ न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ के सह संयोजक शिव कुमार धरमगुढ़े ने गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवरी बंगला में कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा के दौरान उपस्थित लोगों को मोदी सरकार की गारंटी योजना से अवगत कराया और अबकी बार 400पार का नारा लगाया और कांकेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग को ऐतिहासिक मतों से जिताने लाभार्थियों से चर्चा की।
उन्होंने क्षेत्र के आस पास के गांवों की मनरेगा में काम करने वाली और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भोजराज नाग के पक्ष में जन समर्थन मांगा। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मोदी जी की गारंटी के तहत विष्णु देव सरकार ने आप सबके लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं जिसमें महतारी वंदन योजना के तहत प्रति माह विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपए दिया जा रहा है जिसकी दो किस्त सबको मिल चुकी है।मनरेगा योजना के मजदूरी की राशि बढ़ाई गई है। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त में गैस सिलेंडर प्रदान किया जा रहा है।बीपीएल कार्ड धारियों को मुफ्त में चावल दिया जा रहा है। इस दौरान अनेक भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

लाभार्थी महिलाओं का सम्मान किया गया

Published

on

SHARE THIS

अमन पथ न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू : गुरूवार को बालोद शहर के शक्ति केंद्र क्रमांक 3 में महतारी वंदन कार्यक्रम में लाभार्थी महिलाओं का सम्मान किया गया जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में भाजपा नेत्री प्रतिभा चौधरी, हितेश्वरी कौशिक, मोना टुवानी उपस्तिथ थे। वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार द्वरा महिलाओं के लिए चलाई जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। महतारी वन्दन योजना, उज्ज्वला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, 5 किलो मुफ्त चावल योजना और ऐसी अनेकों योजना की जानकारी दी और 26 अप्रैल को मोदी जी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बना कर पुर विश्व मे भारत का मान बढ़ाने का आवाहन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राची लालवानी एवं आभार प्रदर्शन शक्ति केंद्र के प्रभारी राजू पटेल ने किया।इस अवसर पर शांति देवी सोनवानी, शांति ठाकुर, अम्बिका यादव, प्रीति बारले, चिमन यादव, अग्नि बाई, प्रेमिन बाई, अमित चोपड़ा, मनोज चांडक, प्रफुल पटेल ,ओम प्रकाश शर्मा, शम्भू पटेल, भुनेश्वर शर्मा, गिरीश नायडू, जितेंद्र निर्मलकर, रमेश मालेकर आदि उपस्थित रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

शीतला शक्ति पीठ सिहावा ने भोजन दाताओ का किया सम्मान

Published

on

SHARE THIS

संवाददाता अमनपथ,राजूनाथ जोगी नगरी : शीतला शक्ति पीठ सिहावा ने चैत्र नवरात्रि में भोजन दाताओ व पर्व के दौरान सहयोग करने वालो का सम्मान किया।तृतीय दिवस दिनेश शांडिल्य भीतर रास द्वारा चतुर्थ दिवस आभा ठाकुर ,दिनेश ठाकुर द्वारा पँचमी को हरीश गोलू मालू,सचिन भंसाली,स्वपनिल यदु,मिथिलेश कशयप,राजू साहू द्वारा छठवे दिवस भीतर रास,गड़िहा पारा, भेजरीरावन, मांझी पारा के ग्रामीणों द्वारा, सप्तमी को यामीनी श्रीमाली द्वारा अष्टमी को गोल्डी चोपडा बेलर द्वारा रामनवमी के दिन प्रिन्स गोलछा, आशिष छाजेड,देवनाथ साहू ,चेनु बोहरा ने श्रद्धालुओं को भोजन प्रदान किया था जिनका सम्मान शीतला समिति द्वारा किया गया।इस दौरान अध्यक्ष कैलाश पवार,संरक्षक कलम सिंह पवार,सचिव नेम सिंह बिशेन,नरेंद्र नाग,नारद निषाद,बुधेस्वर साहू,कोशाध्यक्ष गेंद लाल यादव
मंच संचालक तुकाराम साहू,गोरख शांडिल्य,गें द लाल शाण्डिल्य पुजारी ज्ञान सागर पटेल,परमेश्वर नेताम,बलदेव निषाद,राजकुमार निषाद,छबि ठाकुर,रवि ठाकुर, ,रामलाल नेताम,उत्तम साहू रामभरोस साहू,,सचिन भंसाली,भरत निर्मलकर,महेंद्र कौशल,कुँवर साहू,बबलू गुप्ता, ललित निर्मलकर,मंशा राम साहू,जग्गू साहू,नरेश पटेल ,संतोष पवार,संजय सारथी,सरस साहू,महेश साहू,लाल जी साहू,दशे लाल ध्रुव,कृपा राम नेताम,महेंद्र साहू अभय नेताम , ख़िरभन शाण्डिल्य, शशि शाण्डिल्य, देवन बाई, सुन्दिरया साहू,चरणबति नेताम,शंकर पटेल,सुखदेव निषाद,पुजारी राम प्रसाद मरकाम बैजनाथ पटेल,पूरन बिशेन,आदि की उपस्थिति रही।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending