Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*विधानसभा : भूपेश सरकार के बजट पर विधानसभा में चर्चा शुरु*

Published

on

SHARE THIS

रायपुर। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने बुधवार को भूपेश सरकार द्वारा पेश किये गए बजट पर सवाल उठाया. बजट पर चर्चा में शामिल होते हुए रमन सिंह ने कहा कि सरकार को आर्थिक संसाधन बढ़ाना चाहिए. प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी होनी चाहिए. यदि इसमें गिरावट आती है तो यह है कि सरकार कर्ज के बोझ से दबने वाली सरकार है. 14 महीने के कार्यकाल में पूंजीगत व्यय की स्थिति 14% रह गई है, पहले यह 17% पर थी. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि पूंजीगत व्यय फिसल क्यों रही है यह पैसे जा कहा रहा हैं?

रमन सिंह ने सदन में बोधघाट प्रोजेक्ट का मामला उठाते हुए कहा कि बोधघाट हाइडल प्रोजेक्ट है जिसका सर्वे आज तक नहीं किया गया. कोई अधिकारी इस प्रोजेक्ट के लिए नहीं गया. सेंट्रल वाटर कमीशन से यह तीन बार रिजेक्ट हो चुका है.  cwc इसमें परमिशन नहीं देगा.  सर्वे करने में यहां 10 साल लग जाएंगे यह इलाका पूरा नक्सलवाद से ग्रसित है. राज्य सरकार की उड़ान अच्छी है लेकिन ऐसी योजना बनाइए जो 4 साल के कार्यकाल में शिलान्यास का पत्थर रख लें. 8 से 9 रुपय पर यूनिट बिजली पैदा होगा यदि इस प्रोजेक्ट से हम बिजली उत्पादन करते हैं, इस महंगे उत्पादन को कोई नहीं लेगा. राज्य में प्रशासनिक व्यय बढ़ते जा रहा है कुल खर्च 38983 करोड़ का राजस्व व्यय हो रहा है.
किसानों का मुद्दा उठाते हुए रमन सिंह ने कहा कि किसानों का क्या होगा? किसानों का कुल कितना धान खरीदा गया, किसान दाना-दाना धान बेचने के लिए तरस गया है? पूर्व सीएम के सवालों के बीच मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा डॉ रमन सिंह से अधिक का धान मृत्यु की मांग करने वाले व्यक्ति ने बेचा है.
रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान इस प्रकार प्रताड़ित हो रहे थे कि उनके घर में छपे पड़ रहे थे. किसान तब चैन से सो पाएगा जब राज्य सरकार किसानों का एक-एक दाना धान खरीदने की घोषणा कर दे. मक्का चना के संबंध में वादा राज्य सरकार को याद नहीं रहा. घर-घर रोजगार हर घर रोजगार और ढाई हजार रुपए की घोषणा के क्रियान्वयन का इंतेजार करते युवा वर्ग खड़ा है. पेंशन की घोषणा की बातें की गई थी वह इस बजट में नहीं है. शराब बंदी की बात बजट में नहीं आई.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बजट की उपलब्धि गढ़ कलेवा खोलना नहीं है. ठेठरी खुरमी खाओ और हरी के नाम गाओ. 28 जिलों में केवल गढ़ कलेवा खोल देना विकास नहीं है.
उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के बजट से दुःखी हुआ. बीजेपी शासनकाल में अनेक स्कूल बजट में मिला करते थे. लेकिन इस बजट में स्कूल नहीं मिला.
डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस और बीजेपी शासन काल के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि 30000 किमी सड़क से जिसे 61000 किलोमीटर सड़क बीजेपी सरकार ने बनाया. एमबीबीएस की सीट को 11 से 1000 किया गया और 2 मेडिकल कॉलेज से 6 मेडिकल कॉलेज बढ़ाया गया. बीजेपी के शासन काल में इंडिया का सबसे बेहतर एजुकेशन हब दंतेवाड़ा में बनाया गया है. कृषि के क्षेत्र में काफी योजनाएं लाई थी लेकिन अब सच्चाई कुछ और ही दिखता है. 2019-20 में सकल घरेलू उत्पाद में कृषि क्षेत्र का योगदान 16.81% है जो बीजेपी सरकार में 2017-18 में 22% था. 5.35% की गिरावट आई. जीडीपी में औद्योगिक क्षेत्र का योगदान 2017-18 में 47.37 प्रतिशत था हो जो 2018-19 में 40.19% हो गया. 2004 से लेकर 2018 तक वित्तीय अनुबंधों का पालन किया गया इसके बाद अर्थव्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है. आज छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था वेंटिलेटर पर डालने की स्थिति में आ गई हैं. राजस्व घाटा 0 प्रतिशत में हमने लाया था लेकिन 18-19 में कांग्रेस के सरकार संभालते ही वित्तीय स्थिति गड़बडाने लगी. सकल घरेलू राजकोषीय घाटा जो 2017 तक 2.73% लेकिन यह घाटा 6.41 % बढ़ गया. 21000 करोड़ का राजकोषीय घाटा है जिसे राज्य सरकार द्वारा 11000 करोड़ दिखाया गया है.
राज्य सरकार द्वारा कर्ज लिए जाने पर उन्होंने कहा कि कर्ज लेने की कोई सीमा है या राज्य सरकार कर्ज के बोझ से छत्तीसगढ़ को दबा देगी. 14 माह में 16674 करोड़ की देनदारी बढ़ी है (सरकारी आंकड़े), असल आंकड़े 17700 cr से अधिक है. 83349 करोड़ कर्ज अब तक राज्य सरकार ले चुकी है. आने वाले 4 साल में पुराने कर्ज को छोड़कर एक लाख करोड़ से अधिक का कर्ज छत्तीसगढ़ में पड़ने वाला है. जिससे जनता परेशान होगी.

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

 चाय पे चर्चा : मोदी सरकार की गारंटी से लोगों को अवगत कराया

Published

on

SHARE THIS

अमन पथ न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ के सह संयोजक शिव कुमार धरमगुढ़े ने गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवरी बंगला में कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा के दौरान उपस्थित लोगों को मोदी सरकार की गारंटी योजना से अवगत कराया और अबकी बार 400पार का नारा लगाया और कांकेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग को ऐतिहासिक मतों से जिताने लाभार्थियों से चर्चा की।
उन्होंने क्षेत्र के आस पास के गांवों की मनरेगा में काम करने वाली और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भोजराज नाग के पक्ष में जन समर्थन मांगा। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मोदी जी की गारंटी के तहत विष्णु देव सरकार ने आप सबके लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं जिसमें महतारी वंदन योजना के तहत प्रति माह विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपए दिया जा रहा है जिसकी दो किस्त सबको मिल चुकी है।मनरेगा योजना के मजदूरी की राशि बढ़ाई गई है। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त में गैस सिलेंडर प्रदान किया जा रहा है।बीपीएल कार्ड धारियों को मुफ्त में चावल दिया जा रहा है। इस दौरान अनेक भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

लाभार्थी महिलाओं का सम्मान किया गया

Published

on

SHARE THIS

अमन पथ न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू : गुरूवार को बालोद शहर के शक्ति केंद्र क्रमांक 3 में महतारी वंदन कार्यक्रम में लाभार्थी महिलाओं का सम्मान किया गया जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में भाजपा नेत्री प्रतिभा चौधरी, हितेश्वरी कौशिक, मोना टुवानी उपस्तिथ थे। वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार द्वरा महिलाओं के लिए चलाई जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। महतारी वन्दन योजना, उज्ज्वला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, 5 किलो मुफ्त चावल योजना और ऐसी अनेकों योजना की जानकारी दी और 26 अप्रैल को मोदी जी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बना कर पुर विश्व मे भारत का मान बढ़ाने का आवाहन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राची लालवानी एवं आभार प्रदर्शन शक्ति केंद्र के प्रभारी राजू पटेल ने किया।इस अवसर पर शांति देवी सोनवानी, शांति ठाकुर, अम्बिका यादव, प्रीति बारले, चिमन यादव, अग्नि बाई, प्रेमिन बाई, अमित चोपड़ा, मनोज चांडक, प्रफुल पटेल ,ओम प्रकाश शर्मा, शम्भू पटेल, भुनेश्वर शर्मा, गिरीश नायडू, जितेंद्र निर्मलकर, रमेश मालेकर आदि उपस्थित रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

शीतला शक्ति पीठ सिहावा ने भोजन दाताओ का किया सम्मान

Published

on

SHARE THIS

संवाददाता अमनपथ,राजूनाथ जोगी नगरी : शीतला शक्ति पीठ सिहावा ने चैत्र नवरात्रि में भोजन दाताओ व पर्व के दौरान सहयोग करने वालो का सम्मान किया।तृतीय दिवस दिनेश शांडिल्य भीतर रास द्वारा चतुर्थ दिवस आभा ठाकुर ,दिनेश ठाकुर द्वारा पँचमी को हरीश गोलू मालू,सचिन भंसाली,स्वपनिल यदु,मिथिलेश कशयप,राजू साहू द्वारा छठवे दिवस भीतर रास,गड़िहा पारा, भेजरीरावन, मांझी पारा के ग्रामीणों द्वारा, सप्तमी को यामीनी श्रीमाली द्वारा अष्टमी को गोल्डी चोपडा बेलर द्वारा रामनवमी के दिन प्रिन्स गोलछा, आशिष छाजेड,देवनाथ साहू ,चेनु बोहरा ने श्रद्धालुओं को भोजन प्रदान किया था जिनका सम्मान शीतला समिति द्वारा किया गया।इस दौरान अध्यक्ष कैलाश पवार,संरक्षक कलम सिंह पवार,सचिव नेम सिंह बिशेन,नरेंद्र नाग,नारद निषाद,बुधेस्वर साहू,कोशाध्यक्ष गेंद लाल यादव
मंच संचालक तुकाराम साहू,गोरख शांडिल्य,गें द लाल शाण्डिल्य पुजारी ज्ञान सागर पटेल,परमेश्वर नेताम,बलदेव निषाद,राजकुमार निषाद,छबि ठाकुर,रवि ठाकुर, ,रामलाल नेताम,उत्तम साहू रामभरोस साहू,,सचिन भंसाली,भरत निर्मलकर,महेंद्र कौशल,कुँवर साहू,बबलू गुप्ता, ललित निर्मलकर,मंशा राम साहू,जग्गू साहू,नरेश पटेल ,संतोष पवार,संजय सारथी,सरस साहू,महेश साहू,लाल जी साहू,दशे लाल ध्रुव,कृपा राम नेताम,महेंद्र साहू अभय नेताम , ख़िरभन शाण्डिल्य, शशि शाण्डिल्य, देवन बाई, सुन्दिरया साहू,चरणबति नेताम,शंकर पटेल,सुखदेव निषाद,पुजारी राम प्रसाद मरकाम बैजनाथ पटेल,पूरन बिशेन,आदि की उपस्थिति रही।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending