देश-विदेश
10 साल का बच्चा अकेले निकला घर से बाहर, गिरफ्तार हो गई मां..
अमेरिका:- अमेरिका के जॉर्जिया में एक महिला को पुलिस ने इसलिए गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसने कथित तौर पर अपने बेटे को खतरे में डाल दिया. दरअसल, महिला का बेटा घर से कुछ दूरी पर अकेले चला गया था. बच्चे की उम्र महज 10 साल है और वो एक मील से भी कम दूरी पर चला गया था. इस कारण उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. महिला को उसके 10 साल के बेटे को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया. अधिकारियों ने महिला पर आरोप लगाया कि उसने अपने बेटे की निगरानी नहीं रखी, जिस कारण वो घर से लगभग एक मील दूर तक चला गया था. 41 साल की ब्रिटनी पैटर्सन नाम की महिला ने 30 अक्टूबर को अपने दूसरे बेटे को डॉक्टर के पास ले गई थी. महिला को फैनिन काउंटी शेरिफ विभाग ने फोन करके बताया कि उनका बेटा सोरेन घर से निकलकर शहर चला गया है. महिला पहले तो थोड़ा परेशान हुई लेकिन, उसकी सुरक्षा के बारे में उसे ज्यादा चिंता नहीं थी.
बॉन्ड भरने को किया मजबूर:- डेप्यूटी ने आकर सोरेन को घर वापस छोड़ दिया. पैटर्सन ने सोचा कि बेटे के वापस आने के बाद पूरा मामला समाप्त है. लेकिन, कुछ घंटे बाद, शेरिफ विभाग के अधिकारियों ने परिवार के घर पर जाकर पैटर्सन को गिरफ्तार कर लिया. महिला को गिरफ्तार करके उसे हिरासत में लिया गया. उसके बाद महिला को 500 डॉलर का जमानती बॉन्ड भरने के लिए मजबूर किया. पैटर्सन को इस बात का काफी बुरा लगा. उसने मीडिया से बातचीत में बताया कि उस समय उसे गुस्सा और फ्रस्ट्रेशन महसूस हो रहा था. क्योंकि, मेरे बच्चे शेरिफ विभाग के अधिकारियों की तरफ से ऐसा करते हुए देख रहे थे. उन्होंने मुझसे अपने हाथ पीछे करने को कहा और मुझे उस समय तक समझ में नहीं आ रहा था कि मैंने ऐसा क्या कर दिया है जो मेरे साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है.
हमेशा बच्चों को रखेंगे निगरानी में:- शेरिफ विभाग के अधिकारियों ने पैटर्सन को यह शर्त दी है कि अगर वह एक सुरक्षा योजना पर हस्ताक्षर करती है तो उसके बच्चे घर से कभी अकेले दूर नहीं जाएंगे. उस योजना में यह गारंटी दी जाए कि उसके बच्चे हमेशा निगरानी में रहेंगे. पैटर्सन ने बताया कि अधिकारियों की तरफ से उसपर योजना पर साइन करने का दबाव बनाया गया. कहा गया कि अगर वो इसपर साइन कर देती है तो उसपर से आरोप हटा दिया जाएगा. पैटर्सन ने फॉर्म पर साइन करने से मना कर दिया. महिला ने कहा कि वो इस झूठे आरोप का विरोध करेगी, जिसके लिए एक साल तक जेल हो सकती है. पैटर्सन ने कहा कि यह सही नहीं है मैंने कुछ गलत नहीं किया है, मैं इसके लिए लड़ूंगी. पैटर्सन के वकील, डेविड डीलुगस ने कोर्ट में सवाल किया, क्या अब माता-पिता को अपने बच्चों के किस सटीक जगह पर गए हैं इसको हमेशा जानना होगा? उन्होंने कहा, क्या सभी माता-पिता को अपने बच्चे पर जीपीएस लगाना होगा? माता-पिता अपने बच्चों के लिए अमूमन सही फैसले ही लेते हैं
देश-विदेश
महाराष्ट्र के हिंगोली में अमित शाह के बैग की चेकिंग, गृह मंत्री ने शेयर किया VIDEO
महाराष्ट्र के हिंगोली में गृह मंत्री अमित शाह के बैग की चेकिंग की गई। इलेक्शन कमिशन के अधिकारियों ने शाह के बैग की जांच की। यह घटना उद्धव ठाकरे के बैग की जांच को लेकर उठे राजनीतिक विवाद के बीच हुई है। उद्धव ठाकरे के बैग की सोमवार को यवतमाल जिले में और मंगलवार को लातूर में दो बार जांच की गई थी।
बैग चेकिंग को लेकर अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर इसकी जानकारी दी है। शाह ने लिखा है, ”आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जाँच की गई। भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है। एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए।”
आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जाँच की गई।
भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है।
एक स्वस्थ चुनाव… pic.twitter.com/70gjuH2ZfT
— Amit Shah (@AmitShah) November 15, 2024
फडणवीस का भी बैग हुआ चेक
इससे एक दिन पहले भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने बुधवार को X पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें सुरक्षाकर्मी डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के ‘बैग’ की जांच करते हुए दिख रहे हैं। भाजपा ने कहा कि केवल दिखावे के लिए संविधान का सहारा लेना पर्याप्त नहीं है और सभी को संवैधानिक व्यवस्था का पालन भी करना चाहिए। भाजपा ने पोस्ट में कहा था कि कुछ नेताओं को ‘‘नाटक’’ करने की आदत है। बता दें कि पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना (UBT) द्वारा पिछले दो दिन में ऑनलाइन वीडियो साझा करने के बाद यह पोस्ट साझा किया गया था।
उद्धव ने पूछा था- बीजेपी नेताओं के बैग चेक होंगे?
बता दें कि उद्दधव ठाकरे ने दावा किया थआ कि 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए लातूर और यवतमाल जिलों में पहुंचने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने उनके ‘बैग’ की जांच की। ठाकरे ने यह भी पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी उनके चुनाव प्रचार के दौरान यही नियम लागू किया जायेगा।
देश-विदेश
यूपीपीसीएस की नई तारीख का हुआ ऐलान, दिसंबर में इस दिन होगी अब ये परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीपीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है। अब यह परीक्षा दिसंबर माह के अंत में आयोजित की जाएगी। आयोग ने तारीख जारी करते हुए कहा कि यूपीपीसीएस की परीक्षा अब 22 दिसंबर को आयोजित होगी। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है।
जारी किया गया नोटिस
देश-विदेश
रूस-यूक्रेन जंग को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, इस बात पर जताया अफसोस
वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध में जनहानि होने पर अफसोस जताते हुए कहा है कि उनका प्रशासन इस युद्ध को समाप्त करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। ट्रंप ने साथ ही कहा कि उनका प्रशासन पश्चिम एशिया में शांति लाने के लिए भी काम करेगा। उन्होंने बृहस्पतिवार को ‘अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट’ के लिए अपने ‘मार-ए-लागो एस्टेट’ आवास में आयोजित एक समारोह में कहा, ‘‘हम पश्चिम एशिया (में शांति) के लिए काम कर रहे हैं और हम रूस और यूक्रेन पर बहुत मेहनत करेंगे। इसे रोकना होगा।’’
‘युद्ध रोकने की दिशा में करेंगे काम’
ट्रंप ने पांच नवंबर को देश में हुए राष्ट्रपति पद के चुनावों में उनकी शानदार जीत के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से उपस्थित होकर पहला बड़ा भाषण देते हुए कहा, ‘‘रूस और यूक्रेन को रुकना होगा। मैंने एक रिपोर्ट देखी। पिछले तीन दिन में हजारों लोग मारे गए। कई हजार लोग मारे गए। वो सैनिक थे। चाहे वो (मारे गए लोग) सैनिक हों या शहरों में बैठे लोग हों, हम इस (युद्ध रोकने पर) दिशा में काम करेंगे।’’ नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने कई बार कहा है कि उनकी प्राथमिकता युद्ध को समाप्त करना, यूक्रेन को दी जा रही सैन्य सहायता के रूप में हो रही अमेरिकी संसाधनों की बर्बादी को रोकना है।
‘ट्रंप ने पुतिन के बारे में की हैं सकारात्मक बातें’
इस बीच ट्रंप के पिछले कार्यकाल में उप सहायक के रूप में कार्य कर चुकीं लीसा कर्टिस ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध को इस तरह से समाप्त करने की आवश्यकता है जिससे अन्य देशों को अपने पड़ोसियों पर अवैध रूप से आक्रमण करने के लिए प्रोत्साहन ना मिले। कर्टिस ने कहा, ‘‘(नवनिर्वाचित) राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका के अन्य पूर्व राष्ट्रपतियों की तुलना में (रूस के) राष्ट्रपति (व्लादिमीर) पुतिन के बारे में अधिक सकारात्मक बातें की हैं। उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त करने की कोशिश करने की भी बात की है। हमें अभी यह नहीं पता है कि वह ऐसा किस तरह करेंगे।’’
‘रूस फिर ऐसा ना करे’
कर्टिस ने ‘पीटीआई’ से साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं बस इतना ही कहूंगी कि इसे इस तरह से किया जाना चाहिए कि रूस को अपने किए कार्यों के कुछ परिणाम भुगतने पड़ें।’’ उन्होंने कहा कि यह काम इस तरह से किया जाना चाहिए कि रूस दो या तीन साल बाद फिर यही काम करने की कोशिश ना करे।
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे आदिवासी फरियादियो पर भड़के जिला पंचायत सीईओ
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
6 सूत्रीय मांगों को लेकर नगरीय निकाय कर्मचारी 12 नवंबर से हड़ताल में
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
लापरवाही के चलते दो पटवारी नपे
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
तेज रफ्तार ट्रैक्टर के नीचे आने से नाबालिग की मौत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान के कोरिया वन क्षेत्र में मिला बाघ का शव, पीएम के लिये रायपुर की टीम आ रही है, किसने मारा ?जाँच का मामला, होगा खुलासा या होगी लीपापोती?
- क्राइम4 days ago
राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद :सुन्दर नगर सीता चौक क्षेत्र में आए दिन चोरी हो रही है, जिस पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
महतारी वंदन योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग से निकला ये आदेश
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
प्राथ.कृषि साख सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोबरसिंहा में आज धान खरीदी की शुरुआत करते हुए कांटा बाट का विधिवत पूजन किया गया