Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

जिले के 10 युवा फुटबालर इंडोनेपाल चैम्पियनशिप में बिखेरेगें प्रतिभा की चमक, संसदीय सचिव यूडी मिंज की पहल से युवाओं को मिला सुनहरा अवसर

Published

on

SHARE THIS

 

जशपुर (ब्यूरो दिपेश रोहिला)  : गांव की पत्थरीले मैदान में फुटबाल का ककहरा सीखते हुए,जिले के 10 युवा इंडो नेपाल के अंर्तराष्ट्रीय मैच तक पहुंच गए हैं। ये युवा,इसी महिने की 24 जून से नेपाल में शुरू हो रहे इंडो नेपाल फुटबाल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरेगें।संसदीय सचिव यूडी मिंज ने बताया कि इस प्रतिष्ठित अंर्तराष्ट्रीय चैम्पियनशीप के लिए चुने गए युवाओं में भुइनहरटोली के संजीवन तिर्की,क्रूसटोंगरी के शुभम विश्वकर्मा,दुलदुला ब्लाक के कोरना से संजय एक्का,जशपुर ब्लाक के गढ़ाटोली केक अंकित टोप्पो,दला ब्लाक के डीपाटोली से डेविड एक्का,ठुठी अम्बा से शाहिल राम,सोकोडीपा से शाम कुजुर,खुंटीटोली से असित एक्का,केराकछार से दीपक किंडो शामिल हैं।

उन्होनें बताया कि जिले के इन प्रतिभावन युवाओं के अंर्तराष्ट्रीय फुटबाल मैदान तक पहुंचने का सफर बीते साल कुनकुरी में आयोजित हुई अंडर 17 पुरूष और महिला फुटबाल प्रतियोगिता शुरू हुआ था। इस मैच में 100 टीम के 16 सौ खिलाड़ी शामिल हुए थे। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर इन युवाओं का चयन,छत्तीसगढ़ की टीम के लिए हुआ था। चयन के बाद कुनकुरी के जुमईकेला के डान बास्को स्कूल में अंर्तराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के लिए इन युवाओं को फुटबाल की बारिकियां सीखा कर तैयार किया गया। प्रशिक्षण के उपरांत इन युवाओं ने भोपाल में 28 से 30 मई तक आयोजित राष्ट्रीय अंडर 17 फुटबाल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को जीत दिला कर,इंडो नेपाल चैम्पियनशीप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। इन युवाओं की खेल प्रतिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नेशनल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने राजस्थान को 6-0 और हरियाणा को 7-0 से परास्त किया था। संसदीय सचिव मिंज ने,युवा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वे भारत के लिए इंडो नेपाल चैम्पियनशिप का विजेता कप के साथ ही वापस लौटेगें।

नेशनल टीम में सरगुजा संभाग का दबदबा 

उल्लेखनीय है कि अंर्तराष्ट्रीय इंडो नेपाल फुटबाल चैम्पियनशीप के लिए चयनित नेशनल टीम के सभी 16 खिलाड़ी सरगुजा संभाग के है। इनमें से 10 खिलाड़ी जशपुर जिले से,पांच मनेंद्रगढ़ चिरमिरी जिला से और एक खिलाड़ी सूरजपुर से शामिल किया गया है। संसदीय सचिव ने कहा कि आदिवासी अंचल में फुटबाल सहित किसी भी खेल के लिए प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जरूरत है सिर्फ इन्हें आवश्यक संसाधन और अवसर उपलब्ध कराने की। 2018 में छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार गठित होने के बाद से लगातार इस दिशा में सक्रियता से काम किया जा रहा है। इसका बेहतर परिणाम भी सामने आने लगा है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

रमन सिंह का बड़ा बयान,विधायकों की सहमति से चुने जाएंगे सीएम

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  : पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. यह तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे. केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे.

सीएम फेस को लेकर रमन सिंह ने कहा, अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. जब तक राय मशवरा नहीं होंगे तब तक कहना मुश्किल है. अभी सभी नाम चर्चा में है. लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार गठन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पिछले बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे. 11 की 11 सीटें जीते इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सीएम फेस का ऐलान जल्द,सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छग से सांसद सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई है. अब राजस्थान में जल्द ही सीएम फेस का ऐलान हो जाएगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक कर रही है। ये सभी पर्यवेक्षक विधायकों से चर्चा करेंगे, इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत संगठन के तमाम बड़े नेता पहुंचेंगे।

  • राजस्थान- राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय
  • मध्य प्रदेश- मनोहर लाल खट्टर के लक्ष्मण
  • छत्तीसगढ़- सर्वानंद सोनीवाल अर्जुन मुंडा

Image

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ी में शपथ ग्रहण हेतू राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन एम. ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन

Published

on

SHARE THIS

 

रिपोर्ट गोविंद तिवारी राजिम : छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता की संपर्क भाषा छत्तीसगढ़ी है,यह छत्तीसगढ़ी भाषा छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता की भाषा है और इसी भाषा के आधार पर छत्तीसगढ़ी राजभाषा का संवैधानिक दर्जा वर्ष 2007 में प्राप्त हो चुका है| एम.ए.छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन मीडिया प्रभारी खेमराज साहू ने बताया की जब 2007 में भाजपा के सरकार थे तब यह छत्तीसगढ़ी भाषा को राजभाषा का संवैधानिक दर्जा मिला था और वर्तमान में भी भाजपा वाले अधिकतम निर्वाचित होकर आए है जिनका शपथ ग्रहण होना है तो छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों से निवेदन है कि वे छत्तीसगढ़ी भाषा में अपने मंत्री पद का शपथ ग्रहण करे इससे छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति का विस्तार व सम्मान मिलेगा|

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दर्जा मिले 15 वर्ष पूर्ण हो चुके है फिर भी इसे न ही भाषाई दर्जा मिला है और न ही शिक्षा के माध्यम में पाठ्यक्रम शुरू हुआ है, एम.ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन द्वारा विभिन्न आयोजनों में छत्तीसगढ़ी भाषा का जनजागरण किया जा रहा है साथ ही छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ग्रहण के लिए राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है|

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending