खबरे छत्तीसगढ़
12 वर्षीय मासूम बालक को महिला कांस्टेबल ने बेरहमी से पीटा, बुधवारी बाजार पारा सक्ति का मामला

तपेश शर्मा सक्ती। महिला को देश में ममता व प्रेम का प्रतिक माना जाता है और कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर शासन प्रशासन और पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर समझाइश दी जा रही है इसमें पुरूष व महिला पुलिस कर्मी दोनों की भागीदारी शामिल है । लेकिन इस बीच कुछ घुमंतु लोगों को इससे कोई प्रभाव नही पड़ रहा है।और बेवजह की लाकडाऊन में सड़क पर घुमने निकल रहे है और ऐसे ही लोगों के कारण एक मासूम निर्दोष 10-12 साल का बच्चा पुलिस के घुस्से का शिकार बन गया ।
वहीं नगर निरीक्षक द्वारा कभी पैदल तो मोटर सायकल से थाना स्टाफ के साथ निकलते है और लोगों को जागरूक करते रहते है। लेकिन सक्ती थाने में पदस्थ एक दो स्टाफ ऐसे हैं जो लगातार अच्छे कामों में पानी फेरने का ही काम कर रहे है। नगर में ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस कर्मी अभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन बहुत अच्छे से कर रहे है, इन्ही सिपाहियों के बीच एक दो आरक्षक ऐसे है जो बेवजह लोगों को गाली गलौज के साथ-साथ पीटने से बाज नहीं आ रहे है। घुमंतु के साथ कड़ाई के नाम पर 10 से 12 साल के मासूम बच्चे को भी बेरहमी से डंडे से जमकर पिटाई कर दी ।बता दें कि ऐसे ही एक मामला सक्ती नगर में भी देखने को मिला है। जहां पर ममता व प्रेम का प्रतिक महिला पुलिस कर्मी ने बुधवारी बाजार के पास 13 अप्रैल को एक 12 वर्षीय मासूम बालक की महिला कांस्टेबल ने भला बुरा कहते हुए जमकर डंडे से पिटाई कर दी। बच्चे ने घर पहुंचकर उक्त मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद धीरे -धीरे बात लोगों तक फैली। एक अच्छी पुलिसिंग की मिसाल पेश करता सक्ती थाना के एक महिला कॉन्स्टेबल के कृत्य से कहीं ना कहीं पुलिस महकमा ही बदनाम हो रहा है।बताया जा रहा है कि बालक मास्क लेने मेडिकल स्टोर्स जा रहा था और महिला पुलिस कर्मी ने बच्चे को देखते ही बिना ही कुछ पूछताछ किये घुमंतू लोगों के शक पर बालक की ही जमकर पिटाई कर दी ।
एक महिला होने के बाद भी उसने बच्चे ऐसे करने से पूर्व पूछताछ करना जरूरी ही नहीं समझा और बच्चे पर डंडा बरसा दी ।
खबरे छत्तीसगढ़
सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन संबंधी दी गई जानकारी

रायपुर : सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद से वर्ष 2023 में प्रशिक्षण उपरांत छत्तीसगढ़ कैडर के 4 आईपीएस परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने इंडक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य नियंत्रण कक्ष/डॉयल 112, इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रायविंग एण्ड ट्रैफिक रिसर्च सहित राज्य के सड़क सुरक्षा परिदृश्य, यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा के कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
वर्तमान में सुभाषचन्द्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी में प्रशिक्षणरत इन अधिकारियों को एआईजी ट्रैफिक एवं अध्यक्ष-अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) संजय शर्मा द्वारा प्रवर्तन, जनजागरूकता/यातायात शिक्षा आदि के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण, नियंत्रण हेतु प्रयास, अभियांत्रिकीय सुधार/प्रयास, आपातकालीन देखभाल, ड्रायविंग सिम्यूलेटर, ई-ट्रैक, यातायात कर्मियों एवं वाहन चालको के प्रशिक्षण, ड्रायविंग लायसेसिंग, फिटनेस जांच के नवीन उपायों सहित सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण तथा समीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
खबरे छत्तीसगढ़
दिल्ली में बोले टीएस सिंहदेव ये हार की वजह नहीं,ईवीएम का मुद्दा उठाना ठीक नहीं

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के उम्मीदों के उलट आएं नतीजों के बाद पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर मीडिया से बातचीत की हैं। उन्होंने पार्टी की हार, ईवीएम और समीक्षा जैसे मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बातें कही हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
रायपुर में 11 दिसंबर को जॉब फेयर, 150 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

रायपुर : स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 11 दिसम्बर को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर आयोजित होगा। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस जॉब फेयर में 12वी, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी.सी.ए./एम.बी.ए., एम.सी.ए., बी.एस.सी./एम.एस.सी. बी.टेक., आई.टी.आई/ डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल). उत्तीर्ण युवाओं की लगभग 150 पदों पर भर्ती होगी। रोजगार प्राप्त युवाओं को 8 हजार से 25 हजार रूपये तक मासिक वेतन मिल सकेगा।
इस जॉब फेयर मे निजी क्षेत्र के नियोजक रिलायंस निप्पॉन लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, ब्लूचिप जॉब प्रा०लिमि0 रायपुर द्वारा 150 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। लाईफ प्लानिंग ऑफिसर के पद पर केवल विवाहित महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती है। जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा/आधार कार्ड एवं शेक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कौन हैं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, अमित शाह के हैं बेहद खास, छत्तीसगढ़ के हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री!
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
जीत के बाद घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर रमन सिंह बोले
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
देश-विदेश5 days ago
चुनावों के परिणाम पर स्मृति ईरानी ने दिया ऐसा बयान, विरोधियों को लगेगी तीखी मिर्ची
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
अभनपुर के लोकप्रिय नवनिर्वाचित विधायक श्री इन्द्र कुमार साहू अपने कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंचे जाना कुशलक्षेम
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
सोठ गांव के सरपंच ने मुंडवाई अपनी मूंछ कहा था इन्द्र कुमार साहू 26000 वोट से जीतेंगे लेकिन करीब साढ़े 15000 वोट से जीता चुनाव
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल,अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे