ज्योतिष
17 May 2023 : चंद्रमा की शुभ स्थिति से, बुधवार 5 राशियों के लिए शानदार, जानें आज आपका दिन कैसा बीतेगा
ज्योतिष के अनुसार 17 मई 2023, बुधवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. मेष राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी , वृषभ राशि वाले घूमने जा सकते हैं, कन्या राशि वालों को सावधानी बरतनी होगी, तुला राशि वाले परेशानी में रह सकते हैं. अन्य राशि वालों के लिए बुधवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आज आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी, जिससे आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी, लेकिन जीवनसाथी के साथ आज किसी बाहरी व्यक्ति के कारण आपके ग्रहस्थ जीवन में तनाव बना रहेगा, लेकिन यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी. कार्य क्षेत्र में बॉस भी आज आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे और आपसे कुछ काम भी पुरे हो सकते हैं.
वृषभ राशि (Tauras)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन की शुरुआत थोड़ा कमजोर रहेगी, लेकिन आपको अपने काम निकलवाने के लिए लोगों से समय रहते मदद मांगनी होगी. यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमे वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो उसकी खराबी के कारण आपका अक्समात खर्च बढ सकता है. परिवार में आज छोटे बच्चों को आप कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से आज उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. आज आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं, जो आपके मित्र के रुप में ही होंगे. आपको किसी नए काम को उसकी शुरुआत करना आज आपके लिए अच्छा रहेगा. यदि आपको किसी नाम के पूरा न होने के कारण उलझन चल रही थी, तो वह आज पूरी हो सकती है.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेगा और आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी आपको कार्य क्षेत्र में आज अपनी आंख व काम दोनों खुले रख कर काम करना होगा, नहीं तो आपसे कोई बड़ी गलती हो सकती है. लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी. संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातक के जो जातक राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उनके लिए आज दिन कमजोर रहने वाला है, क्योंकि उनके कुछ विरोधी उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं. नौकरी में कार्यरत लोगों को मन मुताबिक काम मलने से वह प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपके घर आज पूजा-पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन होने के कारण परिजनों का आना जाना लगा रहेगा. आपको आज किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आने से वाला है. आपको शीघ्र गामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी और भावुकता में यदि आपने कोई निर्णय लिया, तो उसके लिए बाद में आपको पछतावा होगा. आपको परिवार के सदस्य को घर से दूर जाकर नौकरी करने की अनुमति देनी होगी. विद्यार्थियों अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाये रखे, इसलिए इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत ना करें.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन चुटपुट लाभ के अवसरों को लेकर आने वाला है. व्यवसाय में आपके किसी काम के पूरा ना होने से आज आप परेशान रहेंगे. पिताजी से आप अपने मन की किसी बात को साझा कर सकते हैं. घूमने फिरने के दौरान आपको आज यदि कोई बात सुनने को मिले, तो उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं. संतान की किसी बात को लेकर आप उनसे नाराज रहेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन तरक्की दिलाने वाला है. आपको किसी काम को समय से पहले पूरा करने के कारण खुशी होगी और कार्यक्षेत्र में आपको कौई जिम्मेदारी भरा काम सौंपा जा सकता है. आज आप अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें. यदि कोई समस्या हो, तो लापरवाही बिल्कुल ना करें. यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करने की सोच रहे थे, तो उसके लिए आज दिन बेहतर रहने वाला है.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है. आपको आज चुटपुट के अवसरों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा और तभी आपको अच्छा लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है. आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है, जिसके बाद जीवनसाथी आप से नाराज रहेंगे, लेकिन आपको उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है. आपका कोई परिजन आज आपके घर दावत कर आ सकता है, जिससे आपको खुशी होगी, लेकिन आप किसी बात को लेकर यदि नाराज चल रहे हैं तो आपको बातचीत अवश्य करनी होगी.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आपका किसी नये वाहन को खरीदने का सपना पूरा होगा, लेकिन आपका किसी काम के पूरा ना होने से आपका मन भी थोड़ा परेशान रहेगा. विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ गई समस्याओं के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं. आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी, जो आपको खुशी देगी.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है. आपने यदि किसी से धन उधार लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे. संतान को यदि आप कोई जिम्मेदारी देगे, तो वह आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, लेकिन आपको अपनी माता जी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा, क्योकि उन्हे कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है.
आस्था
Kharmas 2024: इस दिन से लगने वाला है खरमास, बंद हो जाएंगे सभी शुभ और मांगलिक कार्य
हिंदू धर्म में खरमास का महीना शुभ नहीं माना जाता है। खरमास के दौरान कोई भी शुभ और मांगलिकर कार्य करने की मनाही होती है। हालांकि खरमास में पूजा-पाठ करना अच्छा माना जाता है। आपको बता दें कि जब सूर्य मीन या धनु राशि में गोचर (प्रवेश) करते हैं तो इस राशि परिवर्तन के कारण खरमास शुरू होता है। यानी कि सूर्य के मीन राशि में गोचर करते ही खरमास शुरू हो जाता है। तो आइए जानते हैं कि इस साल खरमास कब से शुरू हो रहा है और इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
खरमास कब शुरू और खत्म होगा?
इस साल 15 दिसंबर से खरमास शुरू हो रहा है। खरमास समाप्त 14 जनवरी 2025 को होगा। पंचांग के मुताबिक, 15 दिसंबर को रात 10 बजकर 19 मिनट पर सूर्य धनु राशि में गोचर करेंगे, जिसे धनु संक्रांति कहा जाता है। सूर्य के धनु राशि में गोचर करते ही खरमास शुरू हो जाएगा, जो कि 14 जनवरी तक रहगा।
खरमास के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
- खरमास के दौरान शादी-विवाह ,गृह प्रवेश, सगाई जैसे मांगलिक कार्य करना वर्जित होता है।
- खरमास में तामसिक चीजों से दूरी बनाकर रखना चाहिए।
- खरमास के दौरान कोई भी नया काम शुरू नहीं करना चाहिए।
- किसी की जन्मकुंडली में गुरु ग्रह अशुभ स्थिति में है तो खरमास में गुरु ग्रह से संबंधित उपाय करना चाहिए।
- खरमास में सूर्यदेव और विष्णु जी की पूजा करना फलदायी होता है।
- खरमास के दौरान नई वधू का गृह प्रवेश भी नहीं कराना चाहिए।
- खरमास में मुंडन और नामकरण जैसे कार्य भी नहीं किए जाते हैं।
- खरमास के दौरान विष्णु मंत्र का जाप करना अत्यंत ही फलदायी माना जाता है।
आस्था
एकादशी का व्रत कब शुरू करना चाहिए? जानें इससे जुड़े जरूरी नियम
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। मान्यता है कि एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। एकादशी का व्रत करने से जातक के सभी पाप मिट जाते हैं। प्रत्येक महीने में दो बार एकादशी का व्रत पड़ता है एक शुक्ल पक्ष में और एक कृष्ण पक्ष में। दोनों ही एकादशी का खास महत्व होता है। ऐसे में अगर आप भी एकादशी का व्रत शुरू करना चाहते हैं तो पहले इससे जुड़े नियम जान लीजिए।
एकादशी का व्रत कब से शुरू कर सकते हैं?
एकादशी का व्रत शुरू करने के लिए सबसे उत्तम दिन मार्गशीर्ष माह में आने वाली उत्पन्ना एकादशी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, उत्पन्ना एकादशी के दिन ही देवी एकादशी उत्पन्न हुई थीं। यही वजह है कि एकादशी व्रत को शुरू करने के लिए इस दिन को सबसे शुभ माना जाता है। इस साल उत्पन्ना एकादशी का व्रत 26 नवंबर 2024 को रखा जाएगा।
एकादशी व्रत नियम
- एकादशी के दिन चावल से बनी किसी भी चीज का सेवन न करें।
- एकादशी से एक दिन पहले सात्विक आहार ही ग्रहण करें। तामसिक चीजों से दूर रहें।
- एकादशी व्रत के दिन विधिपूर्वक विष्णु जी और माता लक्ष्मी की पूजा करें।
- एकादशी के दिन विष्णु जी को पंचामृत, पीले फूल, केला, मौसमी फल, मिठाई और तुलसी अर्पित करें।
- एकादशी व्रत में चावल के अलावा मसूर दाल, बैंगन, गाजर, शलगम, पालक, गोभी आदि का सेवन वर्जित माना गया है।
- एकादशी व्रत की कथा पढ़ें और ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप भी अवश्य करें।
- एकादशी व्रत का पारण दूसरे दिन द्वादशी तिथि में ही करें।
उत्पन्ना एकादशी 2024 मुहूर्त और पारण का समय
- एकादशी तिथि प्रारंभ- 26 नवंबर 2024 को रात 1 बजकर 1 मिनट से
- एकादशी तिथि समाप्त- 27 नवंबर को रात 3 बजकर 47 मिनट पर
- उत्पन्ना एकादशी पारण का समय- 27 नवंबर 2024 को दोपहर 1 बजकर 12 मिनट से दोपहर 3 बजकर 18 मिनट तक
आस्था
जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 22 नवंबर 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं
आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि शुक्रवार का दिन है। सप्तमी तिथि आज शाम 6 बजकर 8 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर 11 बजकर 34 मिनट तक ब्रह्म योग रहेगा। साथ ही आज शाम 5 बजकर 10 मिनट तक आश्लेषा नक्षत्र रहेगा। जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 22 नवंबर 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।
मेष राशि
आज आप अपने किसी करीबी दोस्त के साथ बाहर जा सकते हैं, बाहर का मौसम आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा। अपने करियर को लेकर आप कुछ नया प्लान बनाएंगे। आप अपने गुरु से करियर के बारे में परामर्श ले सकते हैं। सरकारी एग्जाम की तैयारी करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन खुशनुमा बना रहेगा। संतान सुख की प्राप्ति होगी, जिससे घर में छोटी-सी पार्टी हो सकती है। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा भी ले सकता है।
- शुभ रंग- पीला
- शुभ अंक- 2
वृष राशि
आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। बिजनेस के सिलसिले में आपकी आज विदेश यात्रा हो सकती है। सरकारी ऑफिस में काम करने वालों का आज प्रमोशन हो सकता है। किसी करीबी रिश्तेदारों के आने से आपके घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। परिवार वालों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बन सकता है। आपके मन में आज नए-नए विचार आ सकते है। आज आप कोई इलेक्ट्रनिक समान खरीद सकते है। आपका स्वास्थ्य़ अच्छा बना रहेगा। आज आपको पिछले किये गये प्रयासों का फल मिल सकता है। आज कुछ नए मौके भी मिलेंगे, जो आपको आर्थिक लाभ करा सकते हैं।
- शुभ रंग- गुलाबी
- शुभ अंक- 4
मिथुन राशि
आज का दिन खुशियां भरा रहेगा। बच्चों से आपकोकोई गुड न्यूज़ मिल सकती है। आर्ट्स के स्टूडेंट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। उनके मन में आज नए विचार आएंगे। आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। आपके व्यापार में दो गुना वृद्धि होने के योग बन रहे है। संगीत के क्षेत्र में रुझान रखने वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। फिल्म इंडस्ट्री से ऑफर भी आ सकता है। लवमेट के साथ आज मूवी का प्लान बन सकता है। आज आप कुछ ऐसे कामों को करने के लिए तैयार रहेंगे, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करेंगे।
- शुभ रंग- नीला
- शुभ अंक- 5
कर्क राशि
आज का दिन परिवार वालों के साथ बितेगा। आज आप अपने पिता के साथ मार्कट करने भी जा सकते हो। आज घर पर अलग-अलग पकवानों का आनंद लेंगे। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा। आपके बच्चों से आपको गुड न्युज मिल सकती है, जिससे आपको गर्व महसूस होगा। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने जा सकते है। आर्किटेक की जॉब कर रहे लोगों के काम का बॉस तारीफ कर सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहने वाला है। इस राशि के टीचरों के लिए आज का दिन मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला साबित होगा।
- शुभ रंग- हरा
- शुभ अंक- 8
सिंह राशि
आज का दिन अच्छा रहेगा। आपको बिजनेस में कोई बड़ी डील मिल सकती है। इससे आपको धनलाभ हो सकता है। किसी शुभ समाचार के मिलने का योग नजर आ रहा है। आज पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में आप सफल रहेंगे। आज मनोरंजन में पैसे खर्च हो सकते हैं, इससे आपको आनन्द की प्राप्ति होगी। शाम को बच्चों के साथ अच्छा टाइम बितेगा। साथी को चॉकलेट गिफ्ट करने से उन्हें खुशी मिलेगी। स्वास्थ्य आज पहले से फिट रहेगा। बिजनेस के मामलों में आज आप सही ढंग से अपनी बात रख पायेंगे। पुराने कामों का निपटारा करने के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा।
- शुभ रंग- लाल
- शुभ अंक- 4
कन्या राशि
आज का दिन सफलता दिलाने वाला है। आपके सारे पुराने काम आज पूरे हो जाएंगे। दुकानदारों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आज अच्छी कमाई होने का योग बन रहा है। कला के क्षेत्र में रुझान वालों को आज अच्छे ऑफर आ सकते है। इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों के लिए आज जॉब के अच्छे ऑफर मिल सकते है। आज रास्ते में आपकी किसी दोस्त से मुलाकात होगी। आज प्रॉपर्टी में निवेश करने का मन बनाएंगे, इसका फायदा आपको आगे चलकर होगा। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।
- शुभ रंग- बैंगनी
- शुभ अंक- 7
तुला राशि
आज आपकी नये कार्यों में रुचि बढ़ेगी, जिससे आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा। आज आप फिजूल के खर्च को कम करने का प्रयास करेंगे तो आपके भविष्य के लिए पैसे इकट्ठे होने में आसानी होगी। आज आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत रहेगा। ऑफिस में आज एक्सट्रा वर्क करने से रुका हुआ काम जल्दी पूरा हो जाएगा। जिससे खुश होकर बॉस आपकी पीठ थप-थपा सकते हैं। संगीत के क्षेत्र में रुझान रखने वालों को आज किसी फिल्म में गाने का ऑफर मिल सकता है। आज लोग आपकी मदद करने के लिए तैयार रहेंगे। बड़ों का दिया हुआ सुझाव आज आपके बहुत काम आयेगा।
- शुभ रंग- ग्रे
- शुभ अंक- 2
वृश्चिक राशि
आज का दिन दोस्तों के साथ बितेगा। आज अपने बड़े-बुजुर्ग का आर्शीवाद लेकर नया बिजनेस शुरू करें तो फायदा होना तय है। बच्चों के करियर को बेहतर बनाने के लिए आज आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेंगे। आज स्वास्थ्य के प्रति आप थोड़ी सावधानी रखें। बेहतर होगा कि आप बाहर के खाने को अवॉयड करें। इस राशि के लवमेट आज लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बना सकते हैं। घर से बाहर जाने से पहले आप जरूरी सामान जरूर ले जाएं। वकीलों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है। कोई जरूरी केस आज आपके पक्ष में रहेगा।
- शुभ रंग- गोल्डन
- शुभ अंक- 5
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए उत्तम है। आज सभी काम आपके मन के मुताबिक पूरे होंगे। ऑफिस में आज कुछ सहकर्मी आपके काम को लेकर आपकी तारीफ कर सकते है। आज आपके सकारात्मक विचारों से खुश होकर बॉस आपको उपहार स्वरूप कोई उपयोगी वस्तु गिफ्ट कर सकते हैं। स्टूडेंट को आज अपनी पढ़ाई में बदलाव करने के लिए टाइम-टेबल में चेंजेस करने की जरूरत है। परिवार में पिछले जिस गलतियों की वजह से आपके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे वो आज जीवनसाथी की मदद से ठीक हो जाएगें। इस राशि के जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, आज उनके सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है।
- शुभ रंग- भूरा
- शुभ अंक- 4
मकर राशि
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। ऑफिस के कार्यों में आज आपका मन लगेगा। अगर आज किसी जरूरी काम को पूरा करने की सोच रहे हैं तो वह आज समय से पहले पूरा कर लेंगे। किसी नयी जमीन से संबंधित कोई लेन-देन करने जा रहे हैं तो पहले उसकी अच्छे से जांच-पड़ताल जरूर कर लें। जरूरी कामों को आज दूसरों के भरोसे न छोड़े। छोटे स्तर पर शुरु किया गया बिजनेस लाभकारी हो सकता है। महिलाओं के लिए आज का दिन खास रहने वाला है जीवनसाथी से पहले किया हुआ वादा आज पूरा कर सकते है।
- शुभ रंग- पीला
- शुभ अंक- 1
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज आपको कई दिनों से रुके हुए काम में सफलता मिल सकती है। ऑफिस में किसी काम को लेकर जल्दबाजी करने से आज आपको बचना चाहिए, धैर्य के साथ काम करें। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा है, पढ़ाई में मन लगेगा। किसी नये कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आज का दिन शुभ है। आज आप अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएं नहीं, आत्मविश्वास को बनाये रखें। आज किसी भी अनजान व्यक्ति से बात करते समय सही भाषा का प्रयोग करें।
- शुभ रंग- नीला
- शुभ अंक- 6
मीन राशि
आपके लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। विद्यार्थियों को आज किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा है, जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर डिनर पर जा सकते हैं। दोनों के बीच में सामांजस्य बना रहेगा। आज आपकी मुलाकात किसी प्रभावशाली व्यक्ति से हो सकती है। जो आगे चलकर आपके लिए फायदेमंद होगी। आज हो सके उधार के लेन-देन से बचें। आज आपको व्यापार में अचानक धन लाभ का अवसर प्राप्त हो सकता है। नियमित योग करने से आज आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा।
- शुभ रंग- गुलाबी
- शुभ अंक- 9
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़5 hours ago
लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पंचायत सचिव पर गिरी निलंबन की गाज
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस कंपनी के ठेकेदार सुरक्षा गार्डों को सालों से नहीं करा रहा है सुरक्षा सुविधा मुहैय्या