Connect with us

खेल

भारत के 3 खिलाड़ियों की होगी इस टीम में एंट्री! एक के कप्तान बनने पर लगी मुहर

Published

on

SHARE THIS

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई की टीम ने रणजी ट्रॉफी 2024 का खिताब विदर्भ को हराकर जीता था। अब मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप का मैच होगा। ये मुकाबला 1 से 5 अक्टूबर के बीच लखनऊ में होगा और इसके लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी पूरी टीम की घोषणा नहीं की है। अब खबर सामने आई है कि ईरान कप में होने वाले मैच के लिए मुंबई की टीम में श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

मुंबई टीम की कप्तानी करेंगे अजिंक्य रहाणे

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर के अलावा ईरानी कप में अजिंक्य रहाणे मुंबई की टीम की कप्तानी करेंगे। श्रेयस टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्हें भारत बनाम बांग्लादेश के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए नहीं चुना गया। इसी वजह से वह दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दिए, जहां उन्होंने इंडिया-डी टीम की कप्तानी की थी। वह बुची बाबू टूर्नामेंट में भी खेले थे। अय्यर पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं।

दूसरी तरफ शार्दुल ठाकुर के मुंबई में शामिल होने से टीम को फायदा होगा। वह बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं और निचले क्रम पर उतरकर बैटिंग करने में माहिर प्लेयर हैं। उनकी जून में टखने की सर्जरी हुई थी। उन्होंने हाल ही में केएससीए टूर्नामेंट में भाग लिया। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अब उन्होंने खुद को पांच दिन चलने वाले फर्स्ट क्लास मैच के लिए उपलब्ध बताया है।

रहाणे ने साल 2023 में खेला था आखिरी मैच

अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उसके बाद से ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। टीम में अभी सरफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसे युवा प्लेयर्स मौजूद हैं, जो मिडिल ऑर्डर में खेलकर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रहाणे ने भारतीय टीम के लिए अभी तक कुल 85 टेस्ट मैचों में 5077 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।

SHARE THIS

खेल

टीम इंडिया का हुआ ऐलान, T20 वर्ल्ड कप जीतने वाला ये खिलाड़ी बना कप्तान

Published

on

SHARE THIS

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने के बाद एक और बड़ी खबर आई है। एक बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कप्तानी उस खिलाड़ी को सौंपी गई है जो T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुका है। दरअसल, हांगकांग क्रिकेट सिक्सिस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।

साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले धाकड़ बल्लेबाज को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। उथप्पा के अलावा भारतीय टीम में 6 अन्य खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। इनमें भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी और स्टुअर्ट बिन्नी शामिल हैं।

हांगकांग क्रिकेट सिक्सिस टूर्नामेंट का आगामी सीजन टूर्नामेंट का 20वां संस्करण होगा और इसका आयोजन 1 से 3 नवंबर तक हांगकांग के मोंग कोक में मिशन रोड ग्राउंड में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट सात साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है और इसमें 12 टीमें हिस्सा लेंगी। साउथ अफ्रीका डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने 2017 का संस्करण जीता था।

टीम इंडिया में धाकड़ खिलाड़ी शामिल

भारतीय टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं, क्योंकि इसमें दुनिया भर के विभिन्न टूर्नामेंटों में खेलने वाले खिलाड़ी शामिल हैं। उथप्पा ने टीम इंडिया के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 या उससे अधिक मैच खेलने वाले केवल 10वें खिलाड़ी हैं। टीम के अन्य 6 सदस्य भी इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में खेल चुके हैं और उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने का काफी अनुभव है। इस टूर्नामेंट में 12 टीमें शिरकत करेंगी। दिलचस्प बात ये है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में यानी पूल सी में रखा गया है।

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम इस प्रकार है: रॉबिन उथप्पा (कप्तान), भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, स्टुअर्ट बिन्नी।

हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस 2024 के ग्रुप इस प्रकार हैं:-

  • पूल ए: साउथ अफ्रीका (ए1), न्यूजीलैंड (ए2), हांगकांग (ए3)
  • पूल बी: ऑस्ट्रेलिया (बी1), इंग्लैंड (बी2), नेपाल (बी3)
  • पूल सी: भारत (सी1), पाकिस्तान (सी2), यूएई (सी3)
  • पूल डी: श्रीलंका (डी1), बांग्लादेश (डी2), ओमान (डी3)

 

 

 

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

Women T20 World Cup 2024 से बाहर हो गईं ये 2 टीमें, टूट गया खिताब जीतने का सपना

Published

on

SHARE THIS

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है और फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्होंने 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है। 8 टीमें अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं। वहीं दो टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं।

1. स्कॉटलैंड

ग्रुप-बी में वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें शामिल हैं। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की टीम ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले है और टीम को तीनों में ही हार का सामना करना पड़ा। वह अपने ग्रुप में आखिरी पायदान पर है। अभी उसका एक मैच बचा हुआ है, जो उसे इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। अगर स्कॉटलैंड की टीम आखिरी मैच में जीत दर्ज कर लेती है, तो भी उसका सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन है। टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है और उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया है। स्कॉटलैंड ने पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है।

2. श्रीलंका

ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने सभी जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है। वहीं श्रीलंकाई महिला टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। टीम ने 3 मैच खेले हैं और टीमों को तीनों में ही हार  झेलनी पड़ी है। इसी वजह से वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। श्रीलंका का एक मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ बचा हुआ है, जो सिर्फ औपचारिकता मात्र है।

प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है भारतीय टीम

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 जीते हैं और एक हारा है। टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है और उसका नेट रन रेट प्लस 0.576 है। भारतीय टीम का अभी ऑस्ट्रेलिया से एक मैच बचा हुआ है, जो 13 अक्टूबर को होगा।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

रतन टाटा के निधन से दुखी क्रिकेटर्स सुनकर इन खिलाड़ियों ने जताया शोक…

Published

on

SHARE THIS

भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार की देर रात निधन हो गया. उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. रतन टाटा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके कारण उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से देश भर में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत खेल जगत के कई खिलाड़ियों ने इस पर दुख जताया. भारत के टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि ‘एक युग का अंत हो गया.’ उनके अलावा वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन और हरभजन सिंह समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी.

इन खिलाड़ियों ने जताया दुख

पेरिस ओलंपिक के सिल्वर मेडल विजेता नीरज चोपड़ा रतन टाटा के निधन पर अपना दुख व्यक्त किया. वह काफी इमोशनल दिखे और कहा कि रतन टाटा एक दूरदर्शी व्यक्ति थे और वह उनके साथ हुई बातचीत को कभी नहीं भूल पाएंगे. वहीं भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें सच्चा भारत रत्न बताया और कहा कि उनका जीवन सभी के लिए काफी प्रेरणादायी है. हाल ही में रिटायर हुए शिखर धवन ने रतन टाटा की आत्मा की शांति के लिए कामना की.

खेल में रहा अहम योगदान

टाटा ग्रुप ने औद्योगिक विकास के साथ-साथ भारत में खेलों को बढ़ावा देने में भी अहम योगदान दिया है. आजादी के पहले से ही टाटा समूह एथलीट्स को स्पॉन्सर करता रहा है. जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करना हो या उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करानी हो टाटा ने हर तरह से खेल को बढ़ावा देने का काम किया है. जमशेदपुर में मौजूद टाटा स्टील एथलेटिक्स एकेडमी ने कई प्रतिभाशाली एथलीट तैयार किए हैं. इतना ही नहीं टाटा कई तरह खेलों के टूर्नामेंट को भी आयोजित करता है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending