खबरे छत्तीसगढ़
300 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस वजह से एक साथ छोड़ी पार्टी

गरियाबंद : राजिम विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में कांग्रेस पार्टी के लगभग 300 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक अमितेश शुक्ल से नाराज़ होकर एक साथ पार्टी का दामन छोड़ दिया है। ग्राम तर्रा के नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी प्रशासनिक महामंत्री ओंकार सिंह ठाकुर के समक्ष अपना सामूहिक स्टीफा दिया है।
इस घटनाक्रम के बाद से राजिम की सियासत में भूचाल आ गया है। विधायक के प्रति नाराज़गी होना यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराज़ होकर पार्टी छोड़ चुके हैं हालांकि बाद में मना लिया गया फिर भी विधायक के प्रति नाराज़गी कम नहीं हुए हैं।
इस वर्ष 2023 में विधान सभा चुनाव सम्पन्न होना है,प्रदेश कांग्रेस संगठन को मजबूत करने प्रदेश स्तरीय संभाग स्तरीय और विधानसभा स्तरीय बैठक कर कांग्रेस कार्यकर्ता को संगठित व मजबूत करने जोर आजमाइश कर रहे हैं। और ऐसे समय में एक साथ इतने बड़े संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पार्टी छोड़ना कांग्रेस पार्टी के लिए नुकसान दायक हो सकता है। 300 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजिम विधायक अमितेश शुक्ल से नाराज़ होकर पार्टी से सामूहिक स्टीफा दिया है।
उल्लेखनीय है कि विगत 30 मई 2023 को पक्की सड़क मार्ग की मांग को लेकर नेशनल हाइवे 130 सी पर ग्राम तर्रा के हजारों ग्रामीणों ने चक्का जाम किया था। मूलतः यह गांव कांग्रेसी होने के बाद भी ग्रामीण चक्का जाम करने मजबूर हो गए। चक्का जाम के दौरान प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के नेता मंत्रियों के मुर्दाबाद नारे लगाए गए। 20 वर्ष से पक्की सड़क मार्ग की मांग कर रहे हजारों ग्रामीण सड़क पर उतरे और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रशासन के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त हुआ।
इस मामले में कांग्रेस संगठन ने कांग्रेस पार्टी के जनपद सदस्य संतोष सेन पर कांग्रेस नेता के मुर्दाबाद नारे लगाने के आरोप लगाते हुए 6 वर्ष के लिए पार्टी से बाहर करने पत्र जारी किया है। इसी बात से ग्राम तर्रा के ग्रामीण भारी आक्रोशित हो गए हैं इनका कहना है कि राजिम क्षेत्र के विधायक अमितेश शुक्ल के इशारे पर अकेले संतोष सेन को पार्टी से बाहर करने पत्र जारी किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि चक्काजाम के दौरान सभी ने मुर्दाबाद के नारे लगाए थे तो अकेले संतोष सेन पर पार्टी क्यों कार्यवाही कर रही है।
वर्जन:-
ओंकार सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री (प्रशासनिक)जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद।
ग्राम तर्रा के लगभग 300 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सामूहिक स्टीफा सौपा है। यह पार्टी का अंदरूनी मामला है,सब पार्टी के सदस्य हैं आपस में बैठकर सुलह करेंगे।
खबरे छत्तीसगढ़
भ्रष्टाचार के कारण गई कांग्रेस की सरकार : राजेश मूणत

रायपुर: भाजपा नेता राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गिरोह बनाकर भ्रष्टाचार के लिए काम कर रही थी, जनहित में काम नहीं की. अगर काम करती तो सरगुजा से लेकर बस्तर की सीटों में एकतरफा निर्णय नहीं आता. जनता को भय और आतंकवाद से मुक्ति चाहिए था, इसलिए भाजपा को चुना.
पूर्व मंत्री और रायपुर पश्चिम से नवनिर्वाचित विधायक राजेश मूणत ने अवैध कब्जा हटाने को लेकर कहा कि जिन लोगों ने अवैध कब्जा बसाया था, वही उजड़ रहे हैं. प्रशासन यह चिन्हित करें कि कब्जाधारी कौन हैं. उनके खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही थी
यह अधिकारी बताएं. जिन अधिकारियों ने गड़बड़ की है. उन पर तो निश्चित ही गाज गिरेगी.
मूणत ने कहा कि 15 साल के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को सरकारी बंगला देने में देरी कर दी. तत्कालीन चीफ सेक्रेटरी मंडल ने बंगला अलॉटमेंट करने की बात कही, लेकिन कांग्रेस सरकार ने महीनों तक बंगला नहीं दिया. जो बंगला दिया वह थर्ड क्लास का था. मंत्रियों को सुरक्षा देने से भी मना कर दिया, लेकिन अभी मुख्यमंत्री को बंगला अलॉट कर दिया गया है.
उन्होंने सवाल किया कि सरकार गठन से पहले कैसे बंगला अलॉट कर दिए गए. अफसर सुधर जाएं, क्योंकि अभी भी कई अधिकारी कांग्रेस के समर्थन में काम कर रही है. मूणत ने विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर कहा कि संगठन की अपनी प्रक्रिया है, जिसके तहत मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का गठन होगा. मुख्यमंत्री बीजेपी का ही कोई कार्यकर्ता बनेगा.
खबरे छत्तीसगढ़
रमन सिंह का बड़ा बयान,विधायकों की सहमति से चुने जाएंगे सीएम

रायपुर : पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. यह तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे. केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे.
सीएम फेस को लेकर रमन सिंह ने कहा, अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. जब तक राय मशवरा नहीं होंगे तब तक कहना मुश्किल है. अभी सभी नाम चर्चा में है. लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार गठन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पिछले बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे. 11 की 11 सीटें जीते इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है.
खबरे छत्तीसगढ़
सीएम फेस का ऐलान जल्द,सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई

रायपुर : छग से सांसद सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई है. अब राजस्थान में जल्द ही सीएम फेस का ऐलान हो जाएगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक कर रही है। ये सभी पर्यवेक्षक विधायकों से चर्चा करेंगे, इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत संगठन के तमाम बड़े नेता पहुंचेंगे।
- राजस्थान- राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय
- मध्य प्रदेश- मनोहर लाल खट्टर के लक्ष्मण
- छत्तीसगढ़- सर्वानंद सोनीवाल अर्जुन मुंडा
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कौन हैं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, अमित शाह के हैं बेहद खास, छत्तीसगढ़ के हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री!
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
जीत के बाद घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर रमन सिंह बोले
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
देश-विदेश5 days ago
चुनावों के परिणाम पर स्मृति ईरानी ने दिया ऐसा बयान, विरोधियों को लगेगी तीखी मिर्ची
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
अभनपुर के लोकप्रिय नवनिर्वाचित विधायक श्री इन्द्र कुमार साहू अपने कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंचे जाना कुशलक्षेम
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
सोठ गांव के सरपंच ने मुंडवाई अपनी मूंछ कहा था इन्द्र कुमार साहू 26000 वोट से जीतेंगे लेकिन करीब साढ़े 15000 वोट से जीता चुनाव
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल,अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे