Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

39 वें चक्रधर समारोह 2024 :कबड्डी खेल आयोजन हेतु समिति गठित

Published

on

SHARE THIS

 

 

रायगढ़ : कलेक्टर एवं चक्रधर समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री कार्तिकेया गोयल ने 39 वें चक्रधर समारोह 2024 के सफल आयोजन के लिए कबड्डी खेल हेतु कबड्डी आयोजन समिति का गठन किया है। गठित समिति में सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री अमित सिंह मरकाम को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इसी तरह सहायक कोषालय अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र चन्द्रा, मोती महल रायगढ़/प्रतिनिधि राजपरिवार रायगढ़ श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक कबड्डी श्री राजेश पटनायक, क्रीड़ा अधिकारी श्री तापस चटर्जी, क्रीड़ा अधिकारी श्री सौरभ प्रधान, व्यायाम शिक्षक श्रीमती विनीता पाणि, राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री परमेश्वर विशाल, श्री अमित सिदार एवं श्रीमती चमेली सारथी तथा सहा.पुलिस उप निरीक्षक श्री राजेन्द्र पटेल को सदस्य बनाये गये है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

लोगों ने लिया जल ओलंपिक का आनंद

Published

on

SHARE THIS

धमतरी, 06 अक्टूबर 2024 : धमतरी के रविशंकर जलाशय गंगरेल में आयोजित दो दिवसीय जल जगार महा उत्सव के दूसरे दिन रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से प्रतिभागी और लोग पहुँचे। इस दौरान सबमें जल ओलंपिक को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। यहाँ पहुँचे लोगों ने कयाकिंग, स्वींमिंग, बनाना राईड, फ्री स्टाईल स्वीमिंग, फ्लैग् रैन, थ्रो रो, रिवर क्रॉसिंग आदि का भरपूर आनंद लिया।

इस अवसर पर रायपुर के श्री संजय बच्चानी, श्री अमित गोयल, श्री राकेश ने धमतरी में जल संरक्षण के लिए की गयी पहल विशेषकर सामुदायिक सहभागिता से किए गए प्रयास और उसके परिणाम को खूब सराहा। प्रतिभागियों का मानना है कि यह केवल शासन-प्रशासन की ज़िम्मेदारी नहीं, बल्कि पूरे समाज की ज़िम्मेदारी है कि जल संरक्षण के लिए जागरूक हों और पानी की हर बूँद को बचाने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि गिरते भूजल स्तर, पेड़ों की कटाई, सॉइल इरोशन सब विषयों पर चिंता करते हुये भविष्य के लिए जल और पर्यावरण संरक्षण हेतु वॉटर हार्वेस्टिंग संरचनायें, पौधारोपण की दिशा में काम करना चाहिए। यहाँ जल ओलंपिक में बिलासपुर से आए श्री वेदांत वर्मा ने बताया कि तैराकी उनका शौक़ है, इसलिए जल ओलंपिक में वे हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए सभी को आगे आना चाहिए, क्योंकि जल है तो कल है। गौरतलब है कि ज़िला प्रशासन ने जल जगार महा उत्सव में जल ओलंपिक के लिए गंगरेल बांध में प्रतिभागियों के लिए लाइफ जैकेट, मेडिकल किट सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय ने महाराजा चक्रधर सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर किया नमन

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 06 अक्टूबर 2024  : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महाराजा चक्रधर सिंह को 7 अक्टूबर उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि रायगढ़ के महाराजा चक्रधर सिंह का संगीत और शास्त्रीय नृत्य कला की गौरवशाली संस्कृति के संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान रहा है। उन्होंने नृत्य और संगीत विधा की अनेक साहित्यिक कृतियों की रचना की। उनकी कला के प्रति साधना के कारण शास्त्रीय नृत्य के रायगढ़ घराना को जाना जाता है। राज्य सरकार द्वारा उनके सम्मान में चक्रधर सम्मान की स्थापना की है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि महाराजा चक्रधर सिंह के संगीत और नृत्य कला के संवर्धन और संरक्षण में योगदान को चिरस्थायी बनाने के लिए हर वर्ष रायगढ़ में अखिल भारतीय चक्रधर समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश के सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि महाराजा चक्रधर सिंह के संगीत और कला के क्षेत्र में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मां बम्लेश्वरी की पूजा अर्चना की

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  शक्ति उपासना के महापर्व नवरात्रि के अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शक्ति पीठ डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने देश और प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल के घनिष्ठ मित्र और पार्टी कार्यकर्ता भी उनके साथ थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending