Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

सरकार ने घरेलू बिजली की दरों को बढ़ाया सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों ने सरकार को घेरा, कहा- जनता के साथ किया विश्वासघात

Published

on

SHARE THIS

संवाददाता सुरज यादव 
रायपुर। प्रदेश में घरेलू बिजली की दरों में 30 से 70 पैसे प्रति यूनिट तक महंगी हो गई है इससे 100 यूनिट प्रतिमाह की खपत पर अब 40 रुपए और 300 यूनिट की खपत पर 130 रुपए देना पडेगा। नई दरें 1अगस्त से लागू कर दी गई है। इसका असर सितम्बर में आने वाले बिजली के बिल पर पडेगा। बढ़ती महंगाई की वजह से आम जनता की जेब और ढ़ीली होगी। इस संबंध में दैनिक अमनपथ ने राजधानी में कई मोहल्लों में जाकर लोगों से बात की। लोगों ने भी बिजली की महंगी कीमत पर नाराजगी जताई। वहीं कई सामाजिक के साथ ही राजनीतिक दल ने भी इसे लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने इस वृद्धि को जनता के साथ विश्वासघात बताया।

घरेलू और व्यवसायिक की दर एक हो
अफसरशाही से उपजती अक्षमता को छुपाने के लिए यह चार्ज बढ़ाया गया है। सीधे सीधे एक ही विद्युत दर होनी चाहिए चाहे घरेलू हो या व्यवसायिक , भार उपभोक्ता को ही पड़ता है। घूम फिर कर वह राशि उपभोक्ता से ही वसूली जाती है। अलग अलग मद में चार्ज वसूलना न्याय संगत नहीं है।
मुफ़्तखोरी तत्काल बंद होनी चाहिए।
अशोक अग्रवाल चेयरमेन छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन

जनता से सरकार ने की वादाखिलाफी
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में किसान का कर्जा माफ और बिजली बिल हाफ का नारा देकर सरकार बनाई थी लेकिन सरकार वादाखिलाफी करते हुए अपने वादा को भूल गई है और जनविरोधी निर्णय ले रही है जिसका जनता कांग्रेस हर स्तर पर विरोध करती है। सरकार यदि बिजली बिल की बढ़ी हुई दरों को वापस नहीं लेती है तो जनता काँग्रेस जनांदोलन करेगी।

भगवानू नायक, मुख्य प्रवक्ता , जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)

आम जनता की जेब पर बढेगा बोझ
भूपेश सरकार बिजली हाफ के वादे के साथ सत्ता में आई, सरकार की कथनी और करनी में अंतर साफ दिख रहा है। छत्तीसगढ़ के माताओँ व बहनों को बिजली के दाम कम कर महंगाई से राहत देने की बजाय सरकार बिजली के दाम पर प्रति यूनिट 48 पैसे अधिक जार्ज बढ़ने से हर घर के बजट पर महंगाई का बोझ बढ़ेगा।

हुलास साहू, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति

सरकार का जनविरोधी फैसला
बिजली बिल हाफ का वादा करके आई राज्य की कांग्रेस सरकार ने इस कोरोनाकाल मे जनता को 8 पैसे की राहत तो नहीं दी बल्कि बिजली की कीमतों को 8 % महंगा कर दिया। कोरोना महामारी पहली और दूसरी लहर में लाखों लोग रोजी रोटी से वंचित हो गए, कई के घर बिक गए, कर्ज में लदे हुए हैं। ऊपर से खाद सामग्री राशन महंगी हो गई है, ऐसे समय में राज्य सरकार का फैसला झुग्गी बस्तियों में रहने वालों के लिए नई मुसीबत है।

आशीष तांडी
प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ

सरकार ने जेब पर
कोरोना महामारी में जहां खर्चो को स्थिर रखने की जरूरत है वहां सरकार ने बिजली की कीमतों में वृद्धि करके जेब पर डाका डाल रही है। इससे घरेलू खर्च और बढ़ेंगे। इससे आम जनता और किसान परेशान होंगे। सरकार को इस निर्णय को वापस लेना चाहिए।
किरण साहू, महिला अध्यक्ष साहू समाज

बेतहाशा दामों में वृद्धि से आम जनजीवन त्रस्त हो चुका है कोरोना काल में लोगों ने अपने परिजनों को खोया है वही लॉकडाउन में काम धाम ठप्प हो जाने से जनता कर्ज में डूब गई है। आज दवाईयों और घर के खर्चो में ही आम आदमी का गुजर बशर कर पाना बड़ा मुश्किल हो गया है। कुछ केंद्र सरकार की आदूरदर्शिता की वजह व घरेलू समान सब्जी तेल गैस पेट्रोल की बढ़ती कीमतें आम जनता की कमर तोड़ने में आमादा है। ऐसे में बिजली की कीमत बढ़ना पूरी तरह से गलत है।

अतीक खान,
सामाजिक कार्यकर्ता

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिंह ने आज विधानसभा के उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही रायपुर दक्षिण क्षेत्र के विधानसभा सदस्य के निर्वाचन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अधिसूचना हिन्दी और अंग्रेज़ी दो भाषाओं में जारी की गई है और रिटर्निंग ऑफिसर तथा सभी सहायक रिटर्निंग ऑफ़िसर्स के कार्यालयों के सूचना पटल पर सार्वजनिक भी कर दी गई है। आज से ही निर्वाचन लड़ने के प्रत्याशियों का नामांकन भी शुरू हो गया है।निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी 25 अक्टूबर तक अपना नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा करा सकेंगे। प्रत्याशी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 9 में जमा कर सकते है। शासकीय अवकाश के दिनों में नामांकन नहीं लिया जाएगा। प्रत्याशी स्वयं या उसके किसी प्रस्तावक के द्वारा निर्वाचन के लिए नामांकन जमा करा सकते है। नामांकन पत्र प्रारूप भी कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 1 से ही प्राप्त किए जा सकते है।

रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार 25 अक्टूबर तक निर्धारित समय में प्राप्त नामांकन पत्रों की स्क्रूटनिंग 28 अक्टूबर को की जाएगी। अभ्यर्थी स्वयं या अपने किसी प्रस्तावक या लिखित पत्र द्वारा घोषित अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से लिखित सूचना पर अपना नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर और समय दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। अंतिम रूप से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी की सूची भी इसी दिन जारी होगी। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा सदस्य के उप निर्वाचन के लिए मतदान बुधवार 13 नवंबर होगा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बीजेपी का पोस्टर वार जारी,प्रदेश म अब नई चलय कांग्रेसी गुंडा मन के राज : बीजेपी

Published

on

SHARE THIS

रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावार है, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी का पोस्टर वार जारी है। बीजेपी लगातार कार्टून पोस्टर जारी कर कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं। इसी बीच बीजेपी ने एक बार फिर पोस्टर जारी किया है। जिसमें कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। आपको बता दें कि इस समय बीजेपी ने कांग्रेस और अपराध का एक पोस्टर जारी किया है। बीजेपी ने इस पोस्टर में लिखा है कि प्रदेश में अब गुंडो का राज नहीं चलेगा।

अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। इसके साथ ही बीजेपी ने पोस्टर में ‘कांग्रेस सरकार में गुंडा बदमाशों की फसल लगाई गई और लिखा है कि फसल लगाकर काटना भूल गई भूपेश सरकार, विष्णु सरकार इन फसलों की कटाई कर रही।’ आपको बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी ने पोस्टर जारी कर कांग्रेस पर हमला बोला है। इससे पहले बीजेपी ने पोस्टर जारी कर कहा कि ‘प्रदेश में हो रहे आपराधिक गतिविधियों में कांग्रेसियों का हाथ..कांग्रेसी संरक्षण में पल रहे गुंडे हो या शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले अपराधी, राज्य में अराजकता फैलाने वाले सभी दोषियों पर चलेगा विष्णु का सुदर्शन।’

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बातचीत बंद करने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेता

Published

on

SHARE THIS

  बिलासपुर  : प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। आए दिन अपराधी चाकूबाजी, हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने घर में घुसकर अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार, घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के कुंदरूपारा चांटीडीह की है। जहां नाराज प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका कई दिनों से युवक के साथ बात नहीं कर रही थी। जिससे युवक बेहद ही नाराज था। जिसके बाद आरोपी प्रे​मी ने उनके घर में घुस कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में ले ली है और मामले की जांच कर रही है। इधर घटना को लेकर मृतक युवती के परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। वहीं अब इस घटना को लेकर पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending