Connect with us

क्राइम

चाकू मारकर युवक की हत्या करने के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार,1 फरार..

Published

on

SHARE THIS

 

 

सुरेश मिनोचा:मनेंद्रगढ़/एमसीबी :  बीते रविवार की रात को आमाखेरवा क्षेत्र में एक युवक की चाकू मार कर हत्या करने के मामले में जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

उपरोक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जुलाई 2024 की रात लगभग 12.50 बजे प्रार्थी सुनील कुमार जसुजा थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 14 जुलाई 2024 की रात करीब 11 बजे प्रकाश रजक, चंन्द्रशेखर यादव, मुलायम सिंह यादव, अरूण केंवट, निखिल एवं विधि से संघर्षरत किशोर द्वारा बिजली ऑफिस के पास, आमाखेरवा, मनेन्द्रगढ़ में पुराने विवाद को लेकर प्रार्थी के भतीजा

मृतक पीयुष जसूजा को हाथ मुक्का एवं चाकू से मारकर हत्या कर दी गई है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मनेन्द्रगढ़ में अपराध क्रमांक 243/2024 धारा 191 (2), 191 (3),190, 103 (1) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जिला एमसीबी चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकाश रजक, चंन्द्रशेखर यादव, मुलायम सिंह यादव, अरूण केंवट, एवं विधि से संघर्षरत किशोर से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर

भेज दिया गया है। प्रकरण का आरोपी निखिल फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है,जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

 

“आरोपी जो गिरफ्तार हुए”

(1) चन्दशेखर यादव उर्फ कल्लू पिता मेलाराज यादव उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 14 घोड़ा मोहल्ला मनेन्द्रगढ़ थाना मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी (छ.ग.)

(2) अरूण कुमार केंवट पिता स्व. शिवलाल केंवट उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 14 खान नर्सिग होम,शारदा मंदिर के पास मनेन्द्रगढ़ थाना मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी (छ.ग.)

(3) प्रकाश रजक पिता स्व. पूरन लाल रजक उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 14 लंहगीर मोहल्ला मनेन्द्रगढ़ थाना मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी (छ.ग.)

(4) करन सिंह पिता स्व. सेवश सिंह गोड उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 14 दुर्गा मंदिर के पास मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी (छ.ग.)

(5.) मुलायम सिंह यादव चक्कू पिता स्व. मेला राम यादव उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 14 घोड़ा मोहल्ला मनेन्द्रगढ़ थाना मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी (छ.ग.)

(6) विधि से संघर्षरत किशोर

सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़

निरीक्षक अमित कश्यप, उप निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह, सउनि

चेतन राजवाडे, किशन चौहान, नईम खान, विपिन मिंज, प्रधान आरक्षक इश्तियाक खान, मुमताज खान, पुष्कल सिन्हा,

संतोष टेकाम, नीरज पढिहार, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, राकेश तिवारी, ज्ञानेश्वर राजवाडे, उत्तरा कश्यप, प्रदीप लकड़ा, सुमित भारती की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

SHARE THIS

क्राइम

जमीन विवाद में अपने ही परिवार के सदस्य की हत्या करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

 

24 घण्टे के भीतर कोरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

कोरिया  : प्रार्थी कृष्णा यादव आ. महेश राम यादव निवासी रजवारीपारा, छोटे साल्हि, बचरापोड़ी द्वारा दिनांक 20 नवंबर को थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि हमारे घर के पीछे नाला के पास वन भूमि की जमीन है। जिसपर मेरे परिवार वालों के द्वारा पिछले एक पीढी से काबिज कर खेती किया जा रहा है। पिछले 07 वर्षों से मेरे चाचा बाबूलाल उक्त भूमि को अपना बताते हुए झगड़ा-विवाद करते आये है। दिनांक 20 नवंबर 2024 को मै अपने पिताजी के साथ घर के पीछे नाला के पास भैंस को बांध रहा था, तभी मेरे चाचा बाबूलाल हाथ में टंगिया लिये हुए अपने पुत्र राम यादव, लक्ष्मण यादव, दशरथ यादव एवं मेरे बड़े पिताजी के पुत्र अशोक यादव, सभी हाथ में लाठी डण्डा रखे हुए थे, गाली गलौज करते हुए आए और मेरे पिताजी महेश राम यादव से गाली गलौज कर झगड़ा विवाद करने लगे, जिसे सुनकर मेरा भाई राजदयाल यादव घर से नाला के पास आया, जिसे राम यादव, लक्ष्मण यादव, दशरथ यादव एवं अशोक यादव सभी उसे घेरकर उसका हाथ बांह को पकड़ लिए और हत्या करने की नियत से बाबूलाल अपने हाथ में रखे हुए टंगिया से मेरे भाई राजदयाल के सिर में वार कर दिया जिससे मेरा भाई लहुलुहान होते हुए जमीन पर गिर गया जिस पर मेरे पिता जी उसे बचाने के लिए दौड़े तब बाबूलाल एवं उनके लड़कों ने मिलकर मेरे पिताजी के सिर में टंगिया से मारने का प्रयास किया, जिसे मेरे पिताजी हाथ से रोकने का प्रयास किये जिससे मेरे पिताजी के बांये हाथ में टंगिया से वार करने से चोट लगा और वे घायल हो गये, मेरे द्वारा बीच बचाव करने पर सभी ने मुझे भी मारने की धमकी देते हुए धक्का देने पर गिर गया, हल्ला सुनकर मेरी बहन उर्मिला आई जिसके साथ भी बाबूलाल एवं उनके लड़‌कों के द्वारा मारपीट किया गया जिससे उसे भी चोट लगा है।

मेरे भाई एवं पिताजी के घायल होने पर हमलोग तत्काल उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बचरा पोड़ी लेकर गये, जहां दोनों की चोट की स्थिति गंभीर होने पर डाक्टर द्वारा तत्काल उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जिस पर मै एम्बुलेंस से अपने पिताजी एवं भाई को जिला अस्पताल ईलाज हेतु लेकर गया। जहां डाक्टर ने मेरे भाई को चेक कर बताया कि इसकी मृत्यु हो चुकी है और मेरे पिताजी को भर्ती कर उनका ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मेरे भाई को मेरे चाचा बाबूलाल एवं उनके लड़के राम यादव, लक्ष्मण यादव, दशरथ यादव एवं मेरे बड़े पिताजी के लड़के अशोक यादव के द्वारा मिलकर हत्या किया गया है एवं मेरे पिताजी को भी जान से मारने की प्रयास किया गया है।

उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना बैकुंठपुर में अपराध क्रमांक 362/2024, धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 296, 351(3), 109(1) एवं 103(1) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण से पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया। एसपी कोरिया ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

अभियुक्त का नाम:-

1. बाबू लाल यादव आ0 मोहर साय उम्र 55 साल

2. राम यादव आ0 बाबू लाल यादव, उम्र 21 साल,

3. लक्ष्मण यादव आ. बाबू लाल यादव, उम्र 21 साल,

4. दशरथ यादव आ0 बाबू लाल यादव उम्र 23 साल,

5. अशोक आ0 शिववभजन उम्र 24 साल यादव

सभी निवासी छोटे साल्ही चौकी बचरापोडी बैकुण्ठपुर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के निर्देशन पर अविलंब उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती कविता ठाकुर एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच करने के लिए निर्देशित किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपीगण 1. बाबू लाल यादव आ0 मोहर साय उम्र 55 साल, 2. राम यादव आ0 बाबू लाल यादव, उम्र 21 साल, 3. लक्ष्मण यादव आ. बाबू लाल यादव, उम्र 21 साल, 4. दशरथ यादव आ0 बाबू लाल यादव उम्र 23 साल, 5. अशोक आ0 शिवभजन उम्र 24 साल यादव सभी निवासी छोटे साल्ही चौकी बचरापोडी बैकुण्ठपुर को दिनांक 21 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

राजधानी रायपुर के नेहरू नगर चांदनी चौक में हुई चाकूबाजी

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  देर रात राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में नेहरू नगर चाँदनी चौक के आगे में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मिनार खान शंकर नगर निवासी नाम के युवक ने विजय दुबे को किसी बात को लेकर पहले मारपीट की फिर चाकू से वार कर दिया। जिसके कारण विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। मिनार ख़ान मौक़े से फरार हो गया। घटनाक्रम के बाद से पीड़ित विजय दुबे बेहोश पड़ा रहा।

छुटभैया नेता का गुर्गा है मिनार खान जानकारी के मुताबिक आरोपी मिनार खान एक राजनीतिक पार्टी के छुटभैया नेता का गुर्गा है। छुटभैया नेता आरोपी को बचा रहा है और रिपोर्ट दर्ज होने नहीं दिया। जब पीड़ित युवक के साथियों थाने के बाहर प्रदर्शन किया तब जाकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

राजधानी रायपुर में 24 घंटे के भीतर तीन लोगों की हत्या,फैली सनसनी

Published

on

SHARE THIS
रायपुर: राजधानी रायपुर में 24 घंटे के भीतर तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। ताजा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। जहां मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे पैसों के विवाद के बाद एक युवक ने अपने ही साथी की फावड़ा मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश के पास ही बैठ गया।
जानकारी के मुताबिक विनायक सिटी में मजदूरी का काम करने वाले संतोष कुमार (40 साल) और नोहर मानिकपुरी (23 साल) साथ में ही रहते थे। मंगलवार रात दोनों ने खाना खाने के बाद साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान दोनों के बीच पैसों को लेकर तीखी बहस हो गई।
बहस के दौरान संतोष ने नोहर पर तंज कसते हुए कहा कि ‘कमाई के कुछ पैसे घर भी भेज दिया कर’ ये बात नोहर को चुभ गई। इसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। इस बीच नोहर ने संतोष का गला दबा दिया और पास ही पड़े फावड़े से उसके सिर पर कई वार दिए।
इस हमले में संतोष का सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शोरगुल सुनकर जब आस-पास के मजदूर मौके पर पहुंचे तो नोहर अपने साथी संतोष के शव के पास ही बैठा हुआ था। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंचकर पुरानी बस्ती पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में पता चला है कि दोनों मजदूर यहां पर अकेले ही रहते थे। पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending