खबरे छत्तीसगढ़
पहले किया प्यार फिर शादी से किया इनकार दैहिक शोषण के आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार
*भागवत दीवान*
कोरबा -: रामपुर चौकी अंतर्गत पोड़ीबहार मे एक मकान मालिक की बेटी को अपने प्रेमजाल में फांसकर लगातार दैहिक शोषण करने वाले किराएदार को रामपुर पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के 24 घण्टे के भीतर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया। कि तहसील कार्यालय कोरबा में स्टाम्प वेंडर के रूप में काम करने वाला जितेंद्र पटेल पोड़ीबहार में किराए के मकान में रहता था।
जहां उसने शादी का झांसा देकर मकान मालिक की बेटी को अपने प्यार के जाल में फंसाया। पीडिता द्वारा शादी की बात किये जाने पर शादी करने से साफ इंकार कर दिया गया। पीड़िता ने रामपुर चौकी में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी मयंक मिश्रा ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। जिस पर नए कप्तान भोजराम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के निर्देश पर कोतवाल सनत सोनवानी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मयंक मिश्रा ने आरोपी को पकड़ने रणनीति तैयार की और टीम को तत्काल रवाना किया। हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही उसके गृहग्राम जांजगीर स्थित काशीडीह से गिरफ्तार कर लिया। उक्त मामले में चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा के हमराह स्टाफ गुनाराम सिन्हा, सुशील यादव, कृष्णा पटेल, गगन जयसवाल की मुख्य भूमिका रही है। कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।
खबरे छत्तीसगढ़
धान बेचकर किसानों के चेहरे में रौनक
रायपुर, 25 नवम्बर 2024 : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी महा अभियान जारी है। धान बेचकर किसानों के चेहरे में रौनक दिख रहा है। किसानों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए हैं। धान खरीदी अभियान के इसी कड़ी में बलरामपुर जिला के ग्राम संतोषीनगर के किसान अशोक सरकार ने बताया कि इस वर्ष 01 एकड़ खेत में धान का फसल लगाया था। उन्होंने पिछले सप्ताह धान बेचने के लिए टोकन लिया था। जिसके तहत आज वे अपना 45 बोरी धान बेचने समिति में आये हैं। किसान अशोक ने सुगमतापूर्वक धान खरीदी के राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है।
किसान श्री अशोक सरकार ने कहा कि शासन द्वारा धान खरीदी के लिए बनाई गई नीति से किसानों का मान बढ़ा है। किसान बिना किसी परेशानी के धान विक्रय कर पा रहे है। इसी प्रकार ग्राम संतोषीनगर के ही कृषक श्री विष्णु मण्डल बताया कि इस वर्ष वे 105 बोरी धान बेचने के लिए टोकन कटवाया है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा 31 सौ रुपए की दर से 21 क्विंटल धान की खरीदी होने से किसानों को बहुत संबल मिला है। उन्हें धान विक्रय करने में कोई परेशानी नहीं हुई। प्रशासन द्वारा उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए शेड-पानी आदि आवश्यक समुचित व्यवस्था की गई है।
किसान श्री लखनलाल ने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उनके 150 क्विंटल धान से राज्य सरकार के धान खरीदी का शुभारंभ बलरामपुर जिले में हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बेहतर व्यवस्था से किसान खेती के लिए प्रेरित होकर समर्थन मूल्य पर धान बेच पा रहे है और किसान हमेशा उन्नति की ओर अग्रसर हो रहें हैं।
धान उपार्जन केन्द्रों में शिकायत एवं निवारण के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया हैं जिसका नंबर 0771-2425463 और 0771-2425450 है इसके माध्यम से किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
कार चालक ने डॉग पर चढ़ाई गाड़ी, FIR दर्ज
दुर्ग : भिलाई में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है. यहां एक एसयूवी चालक ने कार से स्ट्रीट डॉग को रौंद दिया और फिर उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया और उसे तड़पता छोड़कर भाग गया. जब लोगों ने उसे देखा तो तत्काल डॉग को डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन इलाज के दो घंटे के अंदर ही उसकी मौत हो गई. डॉग लवर लाभेश घोष ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
यह घटना रविवार शाम की है. जुनवानी रोड और डीमार्ट बायपास को जोड़ने वाली सड़क पर एक स्ट्रीट डॉग डिवाइडर के किनारे सो रहा था. इसी दौरान एक कार चालक ने अपनी गाड़ी कुत्ते के ऊपर चढ़ा दी. इससे कुत्ता कार के अगले पहिए में फंस गया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी. वो कुत्ते को 500 मीटर तक घसीटते ले गया और फिर गाड़ी रोककर उसे बाहर निकाला. इसके बाद उसे वहीं तड़पता छोड़कर भाग गया.
लोगों में आक्रोश, एएसपी बोले – आरोपी के खिलाफ होगी कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कुत्ते को इलाज के लिए ले गए. वहां कुछ घंटे तक तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. स्मृति नगर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 325 और 281 के तहत एफआईआर दर्ज किया है. एएसपी सुखनंदन राठौर का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
खबरे छत्तीसगढ़
असौंदा सोसायटी के अध्यक्ष बने कमल साहू किसानों ने दी बधाई
संदीप छाबड़ा खरोरा अमनपथ : असौन्दा प्राथमिक सहकारी समिति असौन्दा में मनोनित अध्यक्ष कमल साहू ने आज असौन्दा मंडी प्रांगण में अपना पदभार ग्रहण किया इस पदभार में कमल साहू ने पदमश्री से सम्मानित विधायक अनुज शर्मा,प्रभारी मंत्री केदार कश्यप का का आभार जताया इस पदभार समारोह में उपस्थित मुख्य रूप से राजीव अग्रवाल ने कहा की किसानों की हर समस्या को दूर करने प्रयास किया जाएगा वही विधायक प्रतिनिधि सुमित सेन ने कहा की किसानों को धान बिक्री में किसी प्रकार समस्या न हो इसके लिए प्रशासन को पहले से निर्देश दिया गया है माइक्रो एटीएम के माध्यम से किसानों को तत्काल राशि देने की योजना किसानों को दिया गया है साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ता दुष्यंत साहू ने कहा कि ऐसे समाजसेवी व जमीन स्तर के कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है जिससे ग्राम के सभी किसान बहुत ख़ुश है इस कार्यक्रम का संचालन कौशल वर्मा ने किया वहीं कमल साहू ने कहां की अपने दायित्व का पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा सोसायटी प्रबंधक आभार प्रकट किया इस दौरान दुष्यंत साहू,मुरली वर्मा , सरपंच प्रतिनिधि बलराम साहू ,रामावतार साहू , देवेंद्र वर्मा ,पवन पांडे, टी आर साहू , प्रबंधक शोभित राम पटेल , कौशल वर्मा , चंद्रप्रकाश चंद्राकर, राजू साहू ,मंडी के सभी कर्मचारी और छेत्र के किसान भाई बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पंचायत सचिव पर गिरी निलंबन की गाज
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
हारमोनियम पर मोहित की मधुर धुन ने कलेक्टर को किया मंत्रमुग्ध
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस कंपनी के ठेकेदार सुरक्षा गार्डों को सालों से नहीं करा रहा है सुरक्षा सुविधा मुहैय्या
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
मृतक का हत्यारा निकला उसी का पुत्र, कोरिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ कार्यक्रम…
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
नेशनल हाईवे 130 पर भीषण सड़क हादसा,ड्राइवर की हालत गंभीर
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
शक्ति केंद्र नगरी (अ) बूथ क्रमांक 150 की बैठक सम्पन्न