खबरे छत्तीसगढ़
कल्याणी सेवा समिति द्वारा कन्या शाला बचेली में मोटिवेशनल अभिप्रेरणा कार्यक्रम
एस एच अजहर
लौह नगरी बचेली के कन्या हाई स्कूल के हाल में कल्याणी सेवा समिति और पार्षद फ़िरोज़ नवाब के साथ मिल कर समिति के सदस्यों द्वारा
9वी से 12वी क्लास में अध्ययन कर रही उन सभी छात्रोंओ के लिए मोटीवेंशल यानी अभिप्रेरणा कार्यक्रम रखा गया यह कार्यक्र्म बचेली क्षेत्र में पहली बार किया गया इसलिए सबसे पहले इसकी रूपरेखा समिति के सदस्यों ने आपसी राय मशवरा के साथ यह निर्णय हुआ कि सबसे पहले यह कार्यक्रम कन्या शाला बचेली में किया जाए
फिर इसकी जानकारी प्राचार्य मीनू दयाल देकर उनसे सहमति लेकर उक्त अभिप्रेरित कार्यक्रम रखा गया
समिति के सदस्यों ने बारी बारी से छात्राओं के साथ
अपने बात को अपने अंदाज में अपने वक्तव्य को बताया और उसके बाद बच्चो ने भी खुल कर अपनी बातों को शेयर करना शुरू किया
और एक बेहतरीन माहौल बन गया संस्था की संस्थापक श्रीमती अपर्णा बिस्वास ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया और बच्चो के हरसम्भव मदद के लिए सदैव ततपर रहने की बात कही अपना और समिति के अन्य कुछ सदस्यों का नम्बर दिया
उसके बाद एनएमडीसी में कार्यरत पी एल कलिहारी ने भी बेहतरीन अंदाज में प्रोत्साहित किया और स्पष्ट रुप से बच्चो को बताया कि ऐसा कोई भी समस्या नही है जिसका समाधान नही है इसलिए समस्या आने पे धैर्य के साथ सामना करना है इस तरह के बातों से छात्रओं का हौसला बढ़ाया गया और अंत मे समाजसेवी फिरोज़ नवाब
भी अपने विचार व्यक्त किये और बच्चों के साथ मिलनसार वक्ता के रुप में अपनी बात को रखा और हरसम्भव मदद का आश्वासन भी दिया अंत मे सभी छात्राओं को संस्था के द्वारा पेन वितरीत किया गया और इस कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रिमो नरेंद्र सोनी ,श्रीमती अपर्णा बिस्वास,श्रीमती दुर्गा सरकार,श्रीमती गंगा राय,मिनी,और दुर्गा के साथ पी एल कलिहारी,फ़िरोज़ नवाब शामिल हुए ।
खबरे छत्तीसगढ़
बाल विवाह रोकने जागरूकता व जनभागीदारी जरूरी : रेणुका सिंह
कोरिया : भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने कल कटगोड़ी ग्राम पंचायत में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह रोकने की जिम्मेदारी सिर्फ शासन-प्रशासन की ही नहीं है, हम सबकी है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है, ऐसे में समाज प्रमुखों व जनप्रतिनिधि आप सब अपने परिवार, गांव व समाज में बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाएं ताकि कम उम्र में होने वाले विवाह को रोका जा सके।
उन्होंने आम लोगों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के लड़कियों और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह नहीं होने दे, कम उम्र की शादी एक सामाजिक बुराई एवं कानून अपराध है। इसकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किया जाए ताकि जिले को बाल विवाह मुक्त बनाया जा सके।
खबरे छत्तीसगढ़
श्रमिक सम्मेलन: श्रमिक सशक्तिकरण की नई पहल..कोरिया जिले के 304 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत 27 लाख से अधिक की राशि प्रदान
कोरिया : विगत दिनों कोरबा में आयोजित श्रमिक सम्मेलन ने छत्तीसगढ़ में श्रमिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया।कार्यक्रम में कोरिया जिले के श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक विकास के तहत संचालित योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राहियों तक पहुंचाया गया।जिले के 304 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 27 लाख 20 हजार 266 की राशि प्रदान की गई। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की गई, जिससे पारदर्शिता और विश्वास सुनिश्चित हुआ।
श्रमिक हित में संचालित योजनाएं
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता प्रदान की गई।मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना का उद्देश्य बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में 73 हितग्राहियों को 14 लाख 60 हजार की राशि वितरित की गई। यह योजना बेटियों की शिक्षा और भविष्य को सुरक्षित करने का प्रयास है। मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत मातृ स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए 4 लाभार्थियों को 80 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई। मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए तीन विद्यार्थियों को एक लाख 10 हजार रुपए की सहायता प्रदान की गई, वहीं निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु निःशुल्क गणवेश एवं पुस्तक- कॉपी सहायता योजना के तहत इन श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए 191 बच्चों को दो लाख 74 हजार रुपये की राशि दी गई। मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के अंतर्गत श्रमिकों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए 26 श्रमिकों को 96 हजार 266 की सहायता राशि प्रदान की गई, वहीं मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना निर्माण कार्य के दौरान दिवंगत या दिव्यांग श्रमिकों के परिवारों को 7 नॉमिनियों को 7 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान कर सहयोग किया गया।
श्रमिक कल्याण के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता
यह सम्मेलन मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित योजनाएं श्रमिक वर्ग के समग्र विकास की दिशा में मजबूत कदम हैं।
पारदर्शिता और सशक्तिकरण का मॉडल
इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता डीबीटी के माध्यम से राशि का सीधा हस्तांतरण है। इससे हितग्राही को त्वरित लाभ मिलता है। निश्चित ही प्रदेश की श्ऊर्जाधानीश् के रूप में प्रसिद्ध कोरबा में आयोजित यह श्रमिक सम्मेलन राज्य सरकार की श्रमिकों के प्रति संवेदनशीलता और उनके सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल श्रमिक वर्ग का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि उनके जीवन में वास्तविक बदलाव लाने में सहायक होते हैं। श्रम मंत्री श्री लखन देवांगन व छत्तीसगढ़ सरकार के इन प्रयासों से श्रमिक वर्ग को नई उम्मीदें मिली हैं और यह राज्य के समावेशी विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।
खबरे छत्तीसगढ़
कोरिया में टीबी जागरूकता अभियान तेज,क्षय रोग मुक्त जिला बनाने मुहिम
कोरिया : कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार, जिले को क्षय रोग मुक्त बनाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में विद्यालयों और स्वास्थ्य केंद्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जहां छात्रों और आमजन को टीबी के लक्षण, जांच और उपचार के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
मिली जानकारी अनुसार जिले में लगातार जांच अभियान चलाकर संभावित टीबी मरीजों की पहचान की जा रही है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और एसईसीएल अस्पताल चरचा में निशुल्क खखार जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वर्तमान में जिले में 168 टीबी मरीज उपचाराधीन हैं।
टीबी के लक्षण पहचानें और जांच कराएं
जिला क्षय अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह ने कहा कि दो सप्ताह से अधिक खांसी, शाम के समय बुखार, भूख न लगना, वजन घटना, छाती में दर्द और खखार में खून आने जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें। ऐसे लक्षण महसूस होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निशुल्क जांच करवाएं। टीबी मरीजों को बेहतर इलाज और पोषण के लिए राज्य सरकार ने विशेष योजनाएं शुरू की हैं।
प्रोत्साहन राशि सीधे खाते में
इसके अलावा पोषण सहायता के तहत इलाज की अवधि तक 500 रुपये प्रति माह सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। परिवहन सहायता राशि 750 रुपये अतिरिक्त सहायता डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। दवा खिलाने के लिए मितानिन को प्रोत्साहन राशि 1000 रुपये दिए जा रहे हैं। इसके अलावा निजी चिकित्सकों को प्रोत्साहन हेतु टीबी मरीज नोटिफाई करने पर 500 रुपये और परिणाम रिपोर्ट करने पर 500 रुपये दिए जा रहे हैं।
कलेक्टर ने की अपील
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने आम जनता से अपील की है कि वे टीबी से जुड़े किसी भी लक्षण की जानकारी होने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें और जागरूकता फैलाने में सहयोग करें। जिला प्रशासन के इस प्रयास का उद्देश्य है जिले को जल्द से जल्द क्षय रोग मुक्त बनाना और समाज में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना।
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस कंपनी के ठेकेदार सुरक्षा गार्डों को सालों से नहीं करा रहा है सुरक्षा सुविधा मुहैय्या
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
बस्तर मुस्लिम समाज के अध्यक्ष वसीम अहमद ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष से मिलकर जारी बयान पर जताई नाराजगी