Connect with us

खेल

हार्दिक और रोहित की आज मुंबई को जरूरत, लेकिन फिटनेस पर हैं सवाल

Published

on

SHARE THIS

मुंबई इंडियन्स अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हार चुकी है और प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए अब हर टीम को लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहना पड़ेगा। ऐसे में टीमें चाहती हैं कि उनके मुख्य खिलाड़ी हर मैच में खेले। लेकिन मुंबई इंडियन्स के लिए यहां पर समस्या है। रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की फिटनेस अभी भी संदेह के घेरे में है।मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के टीम के गुरुवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में खेलने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं लेकिन उन्होंने कहा कि दोनों की स्थिति पहले से काफी बेहतर है।

रोहित घुटने में दर्द और हार्दिक मामूली चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेल पाए थे जिसमें कायरन पोलार्ड ने टीम की अगुआई की थी।

बोल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘वे दोनों बहुत अच्छी स्थिति में हैं। जहां तक उनके अगले मैच में खेलने की बात है तो मैं पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता लेकिन प्रतिदिन उनकी फिटनेस में सुधार हो रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर वे दोनों मुंबई के लिये महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और हम जल्द से जल्द उनकी टीम में वापसी चाहते हैं।’
webdunia

बोल्ट ने कहा कि चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में रोहित की बहुत कमी खली लेकिन उन्होंने इस स्टार सलामी बल्लेबाज को विश्राम देने के टीम प्रबंधन के फैसले का बचाव किया।

उन्होंने कहा, ‘उनके अनुभव और इस प्रारूप में प्रदर्शन को देखते हुए उनकी बहुत कमी खली लेकिन आगे काफी क्रिकेट खेली जानी है और इसलिए उनकी शत प्रतिशत फिटनेस सुनिश्चित करने के लिये यह सही फैसला था।’

पिछले मैच में हार्दिक मामलू चोट के कारण नहीं खेले थे- महेला जयवर्धने

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को एहतियात के तौर पर बाहर रखा गया जिन्हें मामूली चोट लगी थी ।

जयवर्धने ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हार्दिक को अभ्यास के दौरान मामूली चोट लगी और एहतियात के तौर पर हमने उसे आराम दिया। कोई गंभीर बात नहीं है ।’

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने भी यह मैच नहीं खेला लेकिन वह अगला मैच खेलेंगे।कोच ने कहा ,‘‘ रोहित बल्लेबाजी और रनिंग कर रहा था लेकिन ब्रिटेन से आने के बाद उसे कुछ और दिन आराम की जरूरत थी। वह अगला मैच खेलेगा। ’’

मुंबई ने भारत में खेले गए पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जयवर्धने ने स्वीकार किया कि वह लय फिर बनाना मुश्किल है।
उन्होंने कहा ,‘‘ यह हमारे हाथ में नहीं है। भारत में हमने कुछ अच्छे मैच खेले लेकिन टूर्नामेंट बीच में रोकना पड़ा। इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने दुनिया के अलग अलग हिस्सों में क्रिकेट खेली और फिर यहां एकत्र हुए। अब वह लय फिर बनाना आसान नहीं होगा।

SHARE THIS

खेल

रोहित शर्मा नहीं देख सके बेटी का जन्म, विराट कोहली जैसा मौका हाथ से फिसला..

Published

on

SHARE THIS

IPL2024:-  क्रिकेटर्स को मैच खेलने के लिए हमेशा एक शहर से दूसरे शहर में ट्रेवल करना पड़ता है. कई बार तो वो विदेशों में जाकर एक-दो महीने की सीरीज खेलते हैं. ऐसे में क्रिकेट और परिवार के बीच बैलेंस बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है. इसलिए कई बार वो अपने जीवन का अहम पल मिस कर देते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने जीवन के एक ऐसे ही इमोशनल पल के बारे में बताया है, जो उनसे मिस हो गया. उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट पर खुलासा किया कि कैसे वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने की वजह से अपनी बेटी का जन्म नहीं देख पाए थे.

ऑस्ट्रेलिया ने रोहित से छीना था मौका

किसी व्यक्ति के जीवन में पहली बार पिता बनना एक खास पल होता है. 2020 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, तब विराट कोहली पहली बार पिता बनने वाले थे, इसलिए वो पहले टेस्ट के बाद अपनी बेटी के जन्म के लिए भारत लौट आए थे. हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान भी कोहली ने अपने लाडले बेटे के जन्म के लिए छुट्टी ली थी. लेकिन रोहित शर्मा को अपनी बेटी का जन्म देखने की खुशी नहीं मिल सकी थी. उन्होंने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर इसके बारे में बताते हुए 2018-19 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की कहानी बताई है. रोहित ने खुलासा किया कि 2018 में वो पहली बार पिता बनने वाले थे और मेलबर्न टेस्ट के बाद अपनी बेटी के जन्म के लिए भारत आना था लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हालांकि बोर्ड की तरफ से उन्हें छुट्टी मिल गई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उनसे ये खुशी छीन ली थी. भारत मजबूत स्थिति में था और जीत के लिए सिर्फ दो विकेट की जरुरत थी. तभी पैट कमिंस और नाथन लायन के बीच 100 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप लग गई. हालांकि भारत इस मैच को जीत गया, इसके बावजूद वो काफी निराश थे, क्योंकि उन्हें फ्लाइट पकड़ने में देरी हो गई और वो समय से परिवार के पास नहीं पहुंच सके.

धोनी भी नहीं देख सके थे बेटी का जन्म

रोहित शर्मा की तरह भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी भारतीय टीम के लिए खेलते हुए अपनी बेटी का जन्म नहीं देख पाए थे. 2015 का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने होस्ट किया था. उस वक्त धोनी पहली बार पिता बनने वाले थे, लेकिन उन्होंने बेटी के जन्म के आगे देश को तवज्जो दिया और टीम के साथ वहीं रहे. जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया था कि वो नेशनल ड्यूटी पर हैं, इसलिए बेटी को देखने भारत नहीं जा सके.

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक रन से मारी बाजी, आखिरी गेंद पर जीता मैच

Published

on

SHARE THIS

KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मुकाबले को 1 रन से जीत लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने ऑल आउट होकर 20 ओवर में 221 रन बनाए हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

पति के एल राहुल ने हॉफ सेंचुरी मार मैच जिताया तो खुशी हुईं अथिया शेट्टी…

Published

on

SHARE THIS

IPL 2024:- मौजूदा समय में क्रिकेट का महाकु्ंभ चल रहा है. हम IPL की बात कर रहे हैं. IPL 2024 का टुर्नामेंट चल रहा है. हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरज्वाइंट्स के बीच मैच हुआ. इस मैच में लखनऊ के कप्तान के एल राहुल ने फॉर्म में आते हुए मैच विनिंग ऑफ चेंचुरी लगाई. उन्होंने बहुत समझदारी से खेला और पहले विकेट के लिए एक मजबूत साझेदारी बनवाई. उन्होंने मात्र 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के भी मारे. मैच में उनकी ये पारी फैंस के साथ ही उनकी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को भी बहुत पसंद आई है. उन्होंने के एल राहुल को इस पारी के लिए बधाई भी दी.अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर के एल राहुल के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें दोनों क्लोज पोज में नजर आ रहे हैं. इसके बगल में अथिया ने एक और फोटो लगाई है जिसमें के एल राहुल के शानदार स्कोर का स्क्रीनशॉट है. इसके ऊपर लिखा है- और ये लड़का. बता दें कि लखनऊ के खिलाफ मैच में अथिया खुद के एल राहुल को सपोर्ट करने के लिए पहुंची थीं. उन्होंने मैच को खूब एंजॉय भी किया.

32 साल के हुए केएल राहुल
बता दें कि हाल ही में के एल राहुल ने अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. इस मौके पर उन्हें फैंस ने तो ढेर सारी बधाई दी ही साथ ही उनके बेटर हॉफ ने भी उन्हें खास अंदाज में विश किया. उन्होंने हसबेंड संग अपनी रोमांटिक फोटो शेयर कीं और इसी के साथ कैप्शन में लिखा- मेरे पूरे संसार को मेरा पूरा दिल समर्पित. मेरे सबकुछ को जन्मदिन की बधाई.
5 साल में नहीं की कोई फिल्म
बता दें कि अथिया शेट्टी मशहूर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी हैं. वे फिल्मों में ज्यादा सक्रिय नहीं हैं. अब तक अपने करियर में उन्होंने 4 बॉलीवुड फिल्में की हैं. पिछली बार वे साल 2019 में मोतीचूर चकनाचूर में नजर आई थीं. इस फिल्म के बाद से एक्ट्रेस पिछले 5 सालों में किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending