देश-विदेश
लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, दाम में भारी बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली. आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल डीजल के रेट में इजाफा किया गया है. पेट्रोल डीजल के दाम में हो रही बढ़ोत्तरी के चलते इस समय देश के सभी शहरों में ईंधन के रेट ऑल टाइम हाई पर हैं. कई शहरों में पेट्रोल 110 रुपये लीटर के पार हो गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमत 25 पैसे प्रति लीटर वहीं डीजल की कीमत 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी है.
कई शहरों में पेट्रोल के 110 रुपये लीटर के पार निकल गए हैं. आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए, तो पेट्रोल सबसे महंगा मध्य प्रदेश (सिवनी में 113.28 रुपये प्रति लीटर) और राजस्थान (श्रीगंगानगर में 113.01 रुपये प्रति लीटर) में बिक रहा है.
तेल कंपनियों ने सात दिनों में यह छठवां मौका है जब पेट्रोल डीजल के बढ़ाए हैं. तेल कीमतों को प्रभावित करने वाले क्रूड ऑयल की कीमत में कमी आने के बाद भी ईंधन के दाम कम होने में लंबा वक्त लग गया. केंद्र ने गुरुवार को प्राकृतिक गैस की कीमतों में भी 62 फीसदी का इजाफा किया है.
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.
देश-विदेश
ट्विटर से होगी मोटी कमाई, एलन मस्क का कंटेंट क्रिएटर्स को बड़ा गिफ्ट

ट्विटर यूजर्स के लिए एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है। अगर आप ट्विटर के एक वेरिफाइड कंटेंट क्रिएटर्स हैं तो जल्द ही आपको इसके पैसे मिलेंगे। एलन मस्क कहा कि बहुत जल्द ही कंटेंट क्रिएटर्स के रिप्लाई में दिखने वाले विज्ञापन के लिए भुगतान किया जाएगा। उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी।
एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा कि X/Twitter अगले कुछ हफ्तों में क्रिएटर्स के कंटेंट में आने वाले रिप्लाई में दिखाए जाने वाले विज्ञापन के लिए भुगतान यानी क्रिएटर्स को पेमेंट करना शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले ब्लाक में कंटेंट क्रिएटर्स को 5 मिलियन डॉलर का पेमेंट किया जाएगा।
एलन मस्क ने इस ऐलान के साथ ही एक शर्त भी रखी है। सिर्फ उन्हीं कंटेंट क्रिएटर्स को पेमेंट किया जाएगा जिनका अकाउंट वेरिफाइड है। वेरिफाइड अकाउंट पर विज्ञापन आने पर ही पेमेंट होगा।
बात दें कि अगर आप ट्विटर के ब्लू टिक मार्क वाले क्रिएटर्स हैं तो अब जल्द ही आप ट्विटर से मोटी कमाई कर सकते हैं। ट्विटर का मालिक बनने के बाद से इस प्लेटफॉर्म में एलन मस्क ने कई बड़े बदलाव किए थे जिसमें सबसे बड़ा चेंज ब्लू टिक मेंबरशिप था। पहले कुछ खास लोगों को ही ट्विटर का ब्लू टिक मिलता था लेकिन अब कोई भी पेमेंट करके ब्लू टिक मार्क ले सकता है।
देश-विदेश
गुजरात में ISIS के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, ATS ने महिला समेत 4 को किया अरेस्ट

गुजरात के पोरबंदर में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने गुप्त ऑपरेशन के जरिए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एटीएस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस (ISKP) के साथ जुड़े 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 3 कश्मीरी और एक सूरत की महिला सुमैरा बानो हैं, जबकि सूरत के एक अन्य निवासी जुबैर की तलाश की जा रही है।
पकड़े गए ये आंतकी अपने हैंडलर अबू हमजा की मदद से इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस (ISKP) ज्वॉइन करने के लिए समुद्र के रस्ते भागने वाले थे। इनके पास से ISKP का मटीरिटल और चाकू वगैरह भी बरामद हुए हैं। सूरत की इस संदिग्ध महिला सुमैरा बानो को लेकर एटीएस की टीम पोरबंदर पहुंची है। दोपहर तक ATS पूरे मामले की जानकारी जारी कर सकती है।
सूरत के जुबैर अहमद की तलाश जारी
पकड़े गए आतंकियों में तीन तीन कश्मीरी हैं, जिनका नाम उबैद नासिर मीर, हनान हयात शॉल और मोहम्मद हाजिम शाह है। इसके अलावा सूरत की निवासी सुमैरा बानो मोहम्मद हनीफ मलेक को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सूरत के जुबैर अहमद मुंशी की तलाश जारी है।
पुलिस की मदद से सूरत से गिरफ्तार हुई महिला
बताया जा रहा है कि ATS ने पुलिस की मदद से महिला को सूरत से गिरफ्तार किया है। महिला की शादी दक्षिण भारत में हुई है। उसके परिवार का एक व्यक्ति सरकारी नौकरी भी करता है। इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस के बारे में कहा जाता है कि यह संगठन ISIS के इशारे पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है।
देश-विदेश
शरद पवार ने दो कार्यकारी अध्यक्षों का किया ऐलान, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को बड़ी जिम्मेदारी

शरद पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लेने के बाद पार्टी में एक और बड़ा फैसला लिया गया है। प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को NCP का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। इसकी घोषणा शरद पवार ने की।
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रसूकदार पूर्व राशन दुकान संचालक के आगे खाद्य विभाग नदमस्तक
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सिन्हा सर के निः शुल्क कोचिंग से दो छात्रों का प्रयास विद्यालय में हुआ चयन
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
पत्थलगांव भाजयुमो ग्रामीण मंडल की प्रथम बैठक किलकिलेश्वर धाम में हुई आयोजित
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
महाकुल समाज विकासखंड इकाई पत्थलगांव का शपथ समारोह हुआ संपन्न
-
देश-विदेश6 days ago
ओडिशा ट्रेन हादसे पर रेलवे ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा, नहीं हुई थी तीन ट्रेनों की टक्कर
-
Special News3 days ago
पंच-सरपंच ने मनरेगा को बनाया कमाई का जरिया, मस्टररोल में भरते थे अपने रिश्तेदारों का नाम, एसडीएम ने किया बर्खास्त
-
खबरे छत्तीसगढ़4 hours ago
सरपंच की अनदेखी नालियों की स्थिति बद से बदतर,सिर्फ कागजों में स्वच्छता अभियान हो गया लाखों का भुगतान
-
देश-विदेश5 days ago
सीएम योगी Birthday: जनता का सेवक, माफियाओं का काल, ऐसा रहा संन्यास से सियासत का सफर