खबरे छत्तीसगढ़
कैट द्वारा देश में डिजिटल आज़ादी राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत रायपुर से की गई
रायपुर/कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि देश के डिजिटल व्यापार में बड़ी विदेशी कम्पनियों की मनमानी और नियम एवं क़ानूनों के लगातार उल्लंघन के खिलाफ कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अब संघर्ष का बिगुल बजाते हुए देश भर में एक डिजिटल आज़ादी राष्ट्रीय अभियान चलाने की बड़ी घोषणा की है। 1 दिसम्बर से देश भर में शुरू होने वाले इस अभियान में दिल्ली सहित देश के सभी राज्यों के 40 हज़ार से ज़्यादा व्यापारिक संगठन सक्रिय रूप से शामिल होकर कोने कोने में इस अभियान के द्वारा ऐमज़ान एवं फ्लिपकार्ट जैसी विदेशी कम्पनियों द्वारा देश के व्यापारियों को पहुँचाई जा रही चोट के खिलाफ़ आवाज़ बुलंद करेंगे। दिल्ली में इस अभियान का नेतृत्व कैट के प्रदेश अध्यक्ष श्री विपिन आहूजा एवं प्रदेश महामंत्री श्री देवराज बवेज़ा करेंगे।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीण खण्डेलवाल ने इस अभियान के बारे में बताते हुए कहा की देश भर में ई कामर्स के द्वारा ख़रीदारी करने का चलन में तेज़ी से वृद्धि हो रही है और व्यापारी भी ई कामर्स पर अपना ई शोरूम बनाकर अब व्यापार करेंगे किंतु एमेजान एवं फ्लिपकार्ट जैसी कम्पनियों ने भारत के ई कामर्स एवं रीटेल व्यापार पर क़ब्ज़ा करने के कुत्सित ईरादे से लगातार नियम एवं क़ानूनों का उल्लंघन करते हुए ई कामर्स व्यापार को बुरी तरह से विकृत कर दिया है । एक अनुमान के अनुसार इन कम्पनियों की मनमानी से देश में 3 लाख से ज़्यादा दुकानें बंद हो गई हैं जिसमें मोबाइल की दुकानें मुख्य हैं वहीं एफमसीजी, कन्सूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, किराना, बिजली , ऑटो पार्ट्स, होम फ़र्निशिंग, रसोई के उपकरण , गिफ़्ट आइटम्ज़, घड़ियाँ, फ़र्निशिंग फ़ैब्रिक, खिलौने, हार्डवेयर आदि व्यापार के अनेक वर्गों का व्यापार देश भर में बुरी तरह प्रभावित हुआ है । यदि इन कम्पनियों की मनमानी पर लगाम नहीं लगाई गई तो वो दिन दूर नहीं जब एक बार फिर ये विदेशी कम्पनियाँ ईस्ट इंडिया कम्पनी का रूप धारण कर देश को आर्थिक ग़ुलाम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी । व्यापार एवं अर्थ के साथ साथ ये कम्पनियाँ भारत की संस्कृति पर भी हमला कर रही हैं । हाल ही में एमेज़ान के पोर्टल पर गाँजा बेचे जाने के समाचार से इनके कुत्सित ईरादों का पता चलता है।
श्री भरतिया एवं श्री खण्डेलवाल ने बताया की इस अभियान के मुख्य विषय हैं, विदेशी कम्पनियों के भ्रष्ट चंगुल से देश के ई कामर्स व्यापार की आज़ादी, ई कामर्स की विकृतियों से आज़ादी, डिजिटल पेमेंट पर लगने वाले बैंक शुल्क से आजादी, व्यापारियों द्वारा ई कामर्स के ज़रिए व्यापार करने की आजादी तथा देश के व्यापारियों को सम्मान एवं स्वाभिमान से व्यापार करने की आज़ादी तथा व्यापारियों को बेफ़जूल क़ानूनों से आज़ादी, जिसके लिए सारे देश में बड़े पैमाने पर जनमत जाग्रत किया जाएगा।
श्री भरतिया एवं श्री खण्डेलवाल ने बताया की इस अभियान के अंतर्गत देश के सभी राज्यों में डिजिटल आज़ादी क्रांति रथ यात्रा निकाली जाएगी । बड़े पैमाने पर देश भर में वर्कशाप, सेमिनार, कॉन्फ़्रेन्स आदि आयोजित की जाएँगी जिसके माध्यम से व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं को जाग्रत किया जाएगा। जीएसटी, व्यापारियों पर लगने वाले सभी क़ानूनों की
दोबारा समीक्षा कर क़ानूनों को कम करना, विभिन्न प्रकार के लाइसेन्स के स्थान पर एक लाइसेन्स करना, व्यापारियों को कर संग्रहकर्ता का दर्जा देकर इकट्ठा किए कर में से पेन्शन देना, व्यापारियों को इन्शुरेन्स देना आदि प्रमुख विषय हैं, जो केंद्र सरकार एवं सभी राज्य सरकारों के साथ उठाए जाएँगे ।
कार्यक्रम संचालन कैट सी.जी. चैप्टर के महामंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह ने किया। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने कैट सी. जी. चैप्टर द्वारा विगत 4 वर्षो में कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा किये गये कार्यो का विस्तृत उल्लेख किया साथ ही कैट सी.जी. चैप्टर को प्रदेश मे एक विशिष्ट पहचान दिलाई। कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया। कैट सी.जी. चैप्टर के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन एवं वासु माखीजा ने अतिथियो का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में अजय अगवाल एवं भरत जैन ने सभी सम्मानीय अतिथियो का आभार व्यक्त किया।
उपरोक्त कार्यक्रम में सी.जी. चैप्टर के अम्बिकापुर ईकाई अध्यक्ष श्री रविन्द्र तिवारी एवं टीम, कोरिया ईकाई अध्यक्ष श्री राजेश मंगतानी एवं टीम, बिलासपुर ईकाई अध्यक्ष किशोर पंजवानी एवं टीम, रायगढ़ ईकाई अध्यक्ष पवन कुमार बसंतानी एवं टीम, भाटापारा ईकाई अध्यक्ष कृष्णा कुमार मुदंड़ा एवं टीम, तिल्दा ईकाई अध्यक्ष रमेश विरानी एवं टीम, दुर्ग ईकाई अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी एवं टीम, भिलाई ईकाई अध्यक्ष ज्ञानचन्द जैन एवं टीम, कांकेर ईकाई अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह एवं टीम, राजनांदगांव ईकाई अध्यक्ष सूरज खण्डेलवाल एवं टीम, बसना ईकाई अध्यक्ष जयनारायण अग्रवाल एवं टीम, सराईपाली ईकाई अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल एवं टीम, महासमुंद ईकाई अध्यक्ष श्रेयांश चोपड़ा एवं टीम, कवर्धा ईकाई अध्यक्ष राजेन्द्र जैन एवं टीम, गरियाबंद ईकाई अध्यक्ष प्रकाश रोहरा एवं टीम तथा रायपुर के छ.ग. कम्प्यूटर मिडिया डीलर एसोसियेशन के अध्यक्ष दीपक विधानी, गुरूनानक चौक व्यापारी संघ के अध्यक्ष दर्शन निहाल, जवाहर बाजार मालवीय रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुभाष बजाज, रायपुर प्लायवुड ट्रेडर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष कन्हैया गुप्ता, राम थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष टी. श्रीनिवास रेडडी, डुमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ के अध्यक्ष राम मंधान, आलू प्याज अढतिया संघ के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, थोक किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष पोहूमल, साबुन निर्माता एवं विक्रेता संघ के अध्यक्ष इन्दरलाल धीरानी, रवि भवन व्यापारी संघ के अध्यक्ष जय नानवानी, रायपुर स्टेशनरी संघ के अध्यक्ष गोविन्द चिमनानी, रायपुर आटोमोबाईल डीलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष मनीषराज सिंघानिया, रायपुर इलेक्ट्रीकल्स मर्चेन्ट के अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी, गंज डबरी स्टेशन रोड के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, छ.ग. ग्लास एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रहलाद शादीजा, व्यापारी संघ बीरगांव के अध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन, रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, रायपुर एफएमसीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसियेशन के अध्यक्ष हरीश शोभवानी, बाम्बे मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, रायपुर डोर एसोसियेशन के अध्यक्ष कान्ती पटेल, रायपुर बारदाना व्यापारी संघ के अध्यक्ष मुकेश राठौर, आमानाका व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, रायपुर ऑप्टीकल वेलफेयर एसोसियेशन के महामंत्री विक्रांत राठौर एवं कैट के सभी सम्मानीय पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा व्यापारीगण उपस्थित रहे।
खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में 5.37 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी
- अब तक राज्य के लगभग 1.16 लाख से अधिक किसानों ने बेचा धान
- धान खरीदी के एवज में किसानों को 971.16 करोड़ रूपए का भुगतान
रायपुर, 21 नवम्बर 2024 : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में अनवरत धान खरीदी का सिलसिला जारी है। 14 नवम्बर से शुरू हुए धान खरीदी अभियान में अब तक 5.37 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है। राज्य में अब तक 1.16 लाख से अधिक किसानों ने अपना धान बेचा है। धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 971 करोड़ 16 लाख रूपए का भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी।खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है। इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है।अधिकारियों ने बताया कि आज 21 नवम्बर को 26501 किसानों से 1.18 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हुई है। इसके लिए 30828 टोकन जारी किए गए थे। आगामी दिवस के लिए 25840 टोकन जारी किए गए है।
खबरे छत्तीसगढ़
स्वास्थ्य विभाग ने थोक में किया डॉक्टरों का तबादला
रायपुर : छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों का बड़े पैमाने पर तबादला किया है। इस कदम के तहत 15 से अधिक चिकित्सा अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसके साथ ही तीन डॉक्टरों को संचालनालय, स्वास्थ्य सेवाएं में प्रभारी उप संचालक के पद पर नियुक्त किया गया है।
जिला चिकित्सालय गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागेश्वर राव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोखोपारा में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्मृति देवांगन और जिला चिकित्सालय पण्डरी में पदस्थ सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. दिनेश कुमार सिन्हा को को संचालनालय, स्वास्थ्य सेवायें में बतौर प्रभारी उप संचालक नियुक्त किया गया है।
वहीं जांचगीर चांपा में पदस्थ प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक मेडिसीन विशेषज्ञ डॉ. अनिल जगत को रायगढ़ जिला चिकित्सालय में बतौर चिकित्सा विशेषज्ञ, रायगढ़ में पदस्थ प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. उषा किरण भगत को जांजगीर-चांपा जिला चिकित्सालय में चिकित्सा विशेषज्ञ के तौर पर पदस्थ करने के साथ 15 डॉक्टरों का अलग-अलग अस्पतालों में तबादला किया गया है।
खबरे छत्तीसगढ़
विधानसभा उपनिर्वाचन-2024 : रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
रायपुर 21 नवंबर 2024 : रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को सेजबहार स्थित गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने जानकारी दी कि विधानसभा क्षेत्र 51-रायपुर नगर दक्षिण के उपनिर्वाचन की मतगणना तिथि 23 नवंबर दिन शनिवार को नियत है। मतगणना तिथि को मतगणना कार्य गवर्मेंट इंजीनीयरिंग कॉलेज, सेजबहार, रायपुर (ब्लॉक-ई) में सम्पन्न किया जाएगा। निर्वाचन के लिए 2 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त मतगणना के लिए 4 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य मतगणना तिथि के दिन प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगा, जिसमें प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना होगी। पोस्टल बैलेट की गणना प्रारम्भ होने के पश्चात् प्रातः 8.30 बजे से ईव्हीएम मशीनों के मतों की गणना प्रारम्भ होगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने बताया कि मतगणना हॉल में ईव्हीएम में पड़े मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। यह गणना कुल 19 राउण्ड में पूरी होगी। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 1 अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था की गई है। मतगणना हॉल के प्रत्येक टेबल में एक-एक काउटिंग सुपरवाईज़र, काउटिंग असिस्टेंट एवं माइक्रो आब्जर्वर होंगे, जो मतगणना का कार्य संपादित करेंगे। मतगणना हॉल में ही रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतगणना की जानकारी को संधारित करने के लिए डाटा कम्पाइलेशन एवं अपलोडिंग सेक्शन बनाया गया है। मतगणना हॉल में अभ्यर्थी या अभ्यर्थियों के मतगणना एजेन्ट्स भी उपस्थित रह सकेंगे, जो मतगणना हॉल में किए गए फेंस से बाहर लगी हुई कुर्सियों में बैठकर मतगणना कार्य का अवलोकन कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि मतगणना हॉल में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा। रिटर्निंग ऑफिसर अपने विवेक के अनुसार किसी भी व्यक्ति को मतगणना परिसर या मतगणना हॉल से बाहर जाने को कह सकते हैं और यह निर्देश बाध्यकारी होगा। मतगणना हॉल में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दिया गया निर्देश सर्वमान्य होगा। विवाद की स्थिति निर्मित होने पर रिटर्निंग ऑफिसर कानूनी कार्यवाही कर सकता है। मतगणना हॉल में इलेक्ट्रॉनिक आईटम्स जैसे- मोबाईल, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वाच, कैमरा, तम्बाकू, गुटखा आदि ले जाना प्रतिबंधित है।
मतगणना अभिकर्ता मतगणना हॉल में कोरा कागज , मतपत्र लेखा प्रारूप 17सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किया गया ईव्हीएम/व्हीव्हीपैट की सूची, जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है तथा पेन/पेंसिल को ले जा सकेंगे। मतगणना हॉल के भीतर मतगणना के परिणाम का योग करने के लिए प्रत्येक टेबल पर एनालॉग कैल्क्यूलेटर की व्यवस्था की गई है. जिसका उपयोग अभ्यर्थी या उनके मतगणना अभिकर्ता कर सकते हैं। मतगणना परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा रहेगी। प्रत्येक स्तर में सुरक्षाकर्मियों द्वारा प्रत्येक व्यक्ति की गहन जाँच की जाएगी। प्रत्येक व्यक्ति द्वारा सुरक्षाकर्मियों को अपना पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। मतगणना कार्य की चक्रवार जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के इनकोर काउटिंग एप्पलिकेशन में अपलोड किया जाएगा, जिसें आमजनhttps://results.eci.gov.in लिंक के माध्यम से देख सकते हैं।
निर्वाचन परिणाम की घोषणा से 7 दिवस के भीतर अधिकतम मत प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी के बाद क्रम संख्या 2 एवं 3 पर आने वाले अभ्यर्थी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की अधिकतम 5 प्रतिशत ईव्हीएम (बीयू, सीयू एवं वीवीपेट) की बर्न्ट मेमोरी/माइक्रोकंट्रोलर की जाँच एवं सत्यापन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है, जिसके लिए प्रति ईव्हीएम सेट 40,000 रूपये (18 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त) का शुल्क देय होगा।
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़11 hours ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल