खबरे छत्तीसगढ़
CG कैबिनेट ब्रेकिंग : भूपेश कैबिनेट की बैठक आज, पेट्रोल और डीजल के कम हो सकते है दाम
रायपुर।छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज भूपेश कैबिनेट की बैठक होने वाली है और इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं । सूत्र बता रहे हैं कि आज पेट्रोल और डीजल के दामों पर बड़ा फैसला सरकार ले सकती है । माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल के रेट पर कटौती की जाएगी और छत्तीसगढ़ के लोगों को पेट्रोल और डीजल कम दाम पर कल से मिलने शुरू हो जाएंगे ।
सूत्रों की माने तो पेट्रोल पर ₹5 और डीजल पर ₹6 वैट घटाने के मूड में सरकार है । अब देखना होगा कैबिनेट की बैठक में कितना राहत छत्तीसगढ़ के लोगों को मिल पाता है । स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि छत्तीसगढ़ में 100 फीसदी विद्यार्थियों की उपस्थिति में स्कूल खोले जाएंगे, ऐसे भी इस पर भी आज कैबिनेट में मुहर लग सकती है और कल से 100 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खोले जा सकते हैं । आपको बताते चलें कि अभी 50 फ़ीसदी बच्चों की उपस्थिति के साथ स्कूल खोले जा रहे हैं ।
आज की बैठक में धान खरीदी के साथ कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी । आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 12:00 बजे से भूपेश कैबिनेट की बैठक शुरू होने वाली है ।
खबरे छत्तीसगढ़
राज्य सरकार किसानों के सहुलियत को ध्यान में रखकर कर रही कार्य: मंत्री केदार कश्यप
रायपुर, 21 नवंबर 2024 : सहकारिता मंत्री केदार कश्यप आज अभनपुर विकासखंड के केंद्री धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया उन्होंने इस मौके पर खरीदी केंद्र में नमी मापक यंत्र से धान की नमी की जांच की। उन्होंने कहा कि किसानों को धान बेचने में सहुलियतें प्रदान करने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन टोकन की व्यवस्था की गई है। टोकन व्यवस्था में किसी भी प्रकार की समस्या किसानों को नहीं होगी। साथ ही धान खरीदी केंद्र से धान का उठाव भी जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।
मंत्री कश्यप ने केंद्र में धान बेचने आये किसानों से कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों की तत्कालिक जरूरत को ध्यान में रखते हुए माइक्रो एटीएम के माध्यम से उपार्जन केंद्र में ही 2000 से 10,000 की राशि निकालने की सुविधा दी है। उन्होंने किसानों से माइक्रो एटीएम से पैसे निकालने की अपील की, किसान योगेश्वर साहू ने 10 हजार रूपए, झालीराम सिन्हा ने 10 हजार समेत अन्य किसानों ने मंत्री की उपस्थिति में माइक्रो एटीएम से पैसे निकाले।
मंत्री कश्यप ने इस मौके पर खरीदी केंद्र में पहुंचे किसानों से बातचीत कर सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंनेे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल में धान खरीदा जा रहा है। इससे किसान सशक्त होंगे। सिंचाई के क्षेत्र में भी छत्तीसगढ़ सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है।
मंत्री कश्यप ने खरीदी केंद्र में किसान लक्ष्मीनाथ साहू, बिसहत, गोपेश्वर साहू, सखा राम, छगन लाल, चोवाराम, मन्नुलाल को एटीएम का वितरण किया। इस अवसर पर अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू, सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं के पंजीयक कुलदीप शर्मा, डीसीसीबी सीईओ अपेक्षा व्यास, उपायुक्त श्री एन. आर. के चंद्रवंशी समेत किसान उपस्थित थे।
खबरे छत्तीसगढ़
नगरपालिका आम निर्वाचन 2024 हेतु रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
अम्बिकापुर 21 नवम्बर 2024 : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन 2024 के लिए रिटर्निंग अधिकारी (नगर पालिका) और सहायक रिटर्निंग अधिकारी (नगर पालिका) नियुक्त किया गया है। जिसमें नगर पालिक निगम अम्बिकापुर हेतु अपर कलेक्टर सरगुजा रिटर्निंग अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर अम्बिकापुर श्री राम सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अम्बिकापुर श्री फागेश सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर अम्बिकापुर श्री देव सिंह उइके एवं आयुक्त नगर पालिक निगम अम्बिकापुर श्री डी.एन. कश्यप को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत सीतापुर हेतु रिटर्निंग अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सीतापुर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार सीतापुर श्री तुषार मानिक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीतापुर श्री ओम प्रकाश शर्मा होंगें। वहीं नगर पंचायत लखनपुर हेतु रिटर्निंग अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उदयपुर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार लखनपुर सुश्री दीप्ती जायसवाल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी लखनपुर श्री विद्या सागर चौधरी को नियुक्त किया गया है।
खबरे छत्तीसगढ़
जाबो कार्यक्रम के तहत् नगरीय निकाय के लोगों को किया जा रहा जागरूक
एमसीबी : नगरीय निकाय एवं पंचायत आम चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में कलेक्टर के निर्देशन में जाबो (जागव वोटर) कार्यक्रम अंतर्गत व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से चुनाव के लिए गांव-गांव में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जमीनी स्तर पर ग्रामीणों, आमनागरिकों, नवमतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्रों में अभियान चला कर लोगों को मतदान के लिए सब काम छोड़ मतदान करो की सीख दी जा रही है। इसी तारतम्य में कार्यालयीन कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारियो के द्वारा रैली के माध्यम से मतदाताओं को निरंतर जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
“बिरसा तुम फिर आना” भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन