Connect with us

खेल

ओलंपिक में पहली बार खेलेंगे 72 भारतीय प्लेयर्स, 14 साल की खिलाड़ी सबसे युवा

Published

on

SHARE THIS

खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई हो रही है। इस पर सारी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करना हर खिलाड़ी का सपना होता है। ओलंपिक में हर देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करते हैं। पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय खेल मंत्रालय ने पेरिस ओलंपिक के लिए 117 प्लेयर्स को मंजूरी दी है। इस बार भारत के मेडल की संख्या दोहरे अंक में पहुंचने की पूरी उम्मीद है।

ओलंपिक में पहली बार खेलेंगे 72 एथलीट

ESPN के मुताबिक पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की तरफ से लगभग 72 एथलीट ओलंपिक में डेब्यू करेंगे और पहली बार ओलंपिक में उतरने जा रहे हैं। पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लेने वालों में दो बार की मुक्केबाजी चैंपियन निकहत जरीन, जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियन अंतिम पंघाल और रीतिका हुडा, ज्योति याराजी और सनसनीखेज जैवलिन थ्रोअर किशोर कुमार जेना शामिल हैं। किशोर कुमार जेना से भारत को मेडल की उम्मीदें हैं।

14 साल की धिनिधि हैं सबसे युवा प्लेयर

14 साल की धिनिधि देसिंघु पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सबसे कम उम्र की भारतीय प्लेयर होंगी। वह तैराकी के 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करने वाली हैं। वह भारत की तरफ से ओलंपिक के इतिहास में दूसरी सबसे कम उम्र की प्लेयर हैं। सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी के तौर पर ओलंपिक में भाग लेने का रिकॉर्ड आरती साहा के नाम है। उन्होंने साल 1952 में 11 साल की उम्र में भाग लिया था।

भारत ने टोक्यो ओलंपिक में जीते कुल 7 मेडल

भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कुल 7 पदक जीते थे, जिसमें नीरज चोपड़ा का स्वर्ण पदक भी शामिल था। तब भारत ने ओलंपिक के लिए अपना सबसे बड़ा दल भेजा था। इस बार भी भारत को कुश्ती, बैडमिंटन, जैवलिन थ्रो, शूटिंग और हॉकी में पदकों की उम्मीद है। अभी तक ओलंपिक के इतिहास में भारत ने कुल 10 गोल्ड मेडल जीते हैं, जिसमें से 8 तो अकेले हॉकी से आए हैं। वहीं व्यक्तिगत स्पर्धा में शूटिंग में अभिनव बिंद्रा ने और जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था।

SHARE THIS

खेल

IND vs AUS: टीम इंडिया में अचानक नई एंट्री, प्लेइंग इलेवन में भी खेलने का सबसे तगड़ा दावेदार

Published

on

SHARE THIS

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार यानी 22 नवंबर से शुरू हो रहा है। बीसीसीआई ने टीम का ऐलान पहले ही कर​ दिया था। रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी टीम इस वक्त आस्ट्रेलिया के पर्थ में है, जहां पहला मुकाबला खेला जाएगा। अब पहले टेस्ट में ज्यादा वक्त नहीं बचा है, लेकिन इससे पहले अचानक टीम में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है। हालांकि स्क्वाड से बाहर तो किसी को नहीं किया गया है, लेकिन देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी खेलने का मौका मिलेगा।

बीसीसीआई ने किया देवदत्त के नाम का ऐलान 

बीसीसीआई की ओर से अब से कुछ देर पहले ऐलान किया गया है कि देवदत्त पडिक्कल को भारतीय टीम के स्क्वाड में पहले टेस्ट के लिए शामिल किया गया है, वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। हालांकि देवदत्त पडिक्कल ने इसी साल अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। इसके बाद अब उनकी एक तरह से वापसी हो रही है। इस बात की संभावना पहले ही जताई जा रही थी कि शुभमन ​गिल की इंजरी के कारण देवदत्त ​पडिक्कल को पहले टेस्ट में जगह मिल सकती है। अब इस बात का आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया है।

इस साल मार्च में खेला था पहला टेस्ट मुकाबला 

देवदत्त पडिक्कल ने अपना पहले टेस्ट मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में किया था। तब उनके नंबर चार पर खेलते हुए देवदत्त ने 65 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी। तब वे विराट कोहली की जगह टीम में आए थे और चार नंबर खेलते हुए दिखे थे। लेकिन इस बार वे शुभमन गिल की जगह टीम में आए हैं और हो सकता है कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दें।

भारत की ए टीम से खेल रहे थे देवदत्त 

अभी जब भारत ए की टीम ने आस्ट्रेलिया ए के सामने मैच खेला था, तब उन्होंने ठीकठाक बल्लेबाजी की थी। पहले मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 88 रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद वे ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे पिछले काफी वक्त से आस्ट्रेलिया में ही हैं, इसलिए वे वहां की चुनौतियों से अच्छी तरह से रूबरू हो चुके हैं, इसलिए उन्हें टीम में मौका दिया गया है। अब देखना होगा कि वे अपने को मिले दूसरे मौके का किस तरह से फायदा उठाते हैं।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की लड़कियों ने किया कमाल, चीन को धूल चटाकर रचा नया इतिहास

Published

on

SHARE THIS

बिहार के राजगीर में हुई एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला टीम ने तिरंगा लहरा दिया है और चीन को पटकते हुए तीसरी बार खिताब जीत लिया। फाइनल में भारत ने चीन को 1-0 से हराया। भारतीय प्लेयर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया और गेंद को ज्यादातर समय अपने नियंत्रण में रखा और दूसरी तरफ चीन की प्लेयर्स मैच में एक भी गोल नहीं कर पाईं। भारत के लिए मैच का एकमात्र गोल दीपिका ने किया और उनके गोल की मदद से ही भारत खिताब जीतने में सफल रहा है।

भारत ने साउथ कोरिया की कर ली बराबरी

सलीमा टेटे की अगुवाई में भारत महिला टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में दबदबा कायम रखा और पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारा। सेमीफाइनल में भारत ने जापान को मात दी थी। भारत ने तीसरी बार (2016, 2023, 2024) एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। इसी के साथ भारत ने साउथ कोरिया की बराबरी कर ली है। साउथ कोरिया ने भी  ACT चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल तीन बार जीता था।

सबसे ज्यादा बार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली हॉकी टीमें: 

  • भारतीय टीम- 3 बार
  • साउथ कोरिया- 3 बार
  • जापान-2 बार

दीपिका ने किया शानदार गोल

पहला हॉफ गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ के पहले ही मिनट में भारत को मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर दीपिका ने गोल करके खचाखच भरे बिहार खेल यूनिवर्सिटी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में उत्साह का संचार कर दिया। दूसरे हॉफ के पहले ही मिनट में भारत को लालरेम्सियामी ने पेनल्टी कॉर्नर दिलाया। इस पर पहला शॉट चूक गया लेकिन गेंद सर्कल के भीतर ही थी और नवनीत की स्टिक से डिफ्लैक्ट होकर दीपिका के पास पहुंची जिसने शानदार फ्लिक से उसे गोल के भीतर डाला। भारत के पास तीसरे क्वार्टर में ही बढ़त दोगुनी करने का सुनहरा मौका था लेकिन 42वें मिनट में मिले पेनाल्टी स्ट्रोक पर दीपिका का शॉट चीन की गोलकीपर ने दाहिनी ओर डाइव लगाकर बचा लिया।

भारत ने ACT 2024 में नहीं हारा एक भी मुकाबला

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारत ने पांच मुकाबले खेले और सभी में जीत हासिल की। यानी की टीम एक भी मैच हारे बिना चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने कब्जे में कामयाब रही है। चीन की टीम ने पांच मुकाबले खेले, जिसमें से सिर्फ एक हारा और वह भी फाइनल। फाइनल में भारत के आगे चीन की प्लेयर्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

IPL 2025 ऑक्शन में इन खिलाड़ियों की रहेगी खास डिमांड, विदेशी प्लेयर्स के केवल इतने ही स्लॉट

Published

on

SHARE THIS

अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए इस वक्त तैयारियां तेज चल रही हैं। बीसीसीआई की ओर से पहले ही ऐलान किया जा चुका है कि इस बार की नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगी। वैसे तो पहले भारत में ही ऑक्शन हुआ करता था, लेकिन अब बीसीसीआई ने इसे भी ग्लोबल बना दिया है। जेद्दा पहली बार आईपीएल ऑक्शन का गवाह बनेगा। बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है, जिनका नाम इस बार के ऑक्शन में पुकारा जाएगा और टीमें उन पर दांव लगाती हुई नजर आएंगी। हालांकि अब बड़ी बात ये है कि इस बार की नीलामी में भारतीय प्लेयर्स की ​डिमांड ज्यादा रहेगी, विदेशी खिलाड़ी ​गिने चुने ही खरीदे जाएंगे।

दुनियाभर के 1574 खिलाड़ियों में से 574 ही हुए हैं शॉर्टलिस्ट 

आईपीएलऑक्शन के लिए इस बार कुल मिलाकर दुनियाभर के 1574 खिलाड़ियों ने अपना दावा पेश किया गया था। हालांकि ये तो सब जानते हैं कि इतने खिलाड़ियों पर ना तो बोली लग सकती है और ना ही कोई टीम खरीदेगी, इसलिए अब जो शॉर्टलिस्ट सामने आई है, उसमें एक हजार खिलाड़ियों के नाम काट दिए गए हैं। अब इन खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगाई जाएगी। केवल 574 खिलाड़ी ही ऐसे बचे हैं, जिनका नाम ऑक्शन के दौरान पुकारा जाएगा और उन पर बोली लगेगी। खास बात ये है कि सभी दस टीमों के पास केवल 204 ही स्लॉट बचे हुए हैं। यानी टीमें अपना स्क्वाड पूरा करेंगी तो अधिक से अधिक इतने ही खिलाड़ी खरीदे जाएंगे। बाकी अनसोल्ड चले जाएंगे।

विदेशी खिलाड़ियों के केवल 70 ही स्लॉट बाकी 

बीसीसीआई ने जो 574 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए हैं, उसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं। तीन प्लेयर्स एसोसिएट नेशंस के भी हैं। जो 204 स्लॉट टीमों के पास बचे हुए हैं। उसमें से 70 ही स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के हैं। यानी बाकी करी​ब 130 खिलाड़ी भारत के खरीदे जाएंगे। यानी कुल मिलाकर देखें तो भारतीय खिलाड़ियों की डिमांड ज्यादा रहने वाली है। यानी भारत के तो कुछ ऐसे भी चेहरे खरीदे जा सकते हैं, जिनको शायद आप ना जानते हों, लेकिन विदेशी खिलाड़ी करीब करीब वही नजर आएंगे, जो इससे पहले भी किसी ना किसी टीम के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। यानी पुराने चेहरे हैं।

अधिक से अधिक 25 खिलाड़ी स्क्वाड में शामिल कर सकती हैं टीमें 

आईपीएल के बारे में आपको बता दें कि सभी टीमें अपने स्क्वाड में कम से कम 18 और अधिक से अधिक 25 खिलाड़ी शामिल कर सकती हैं। यानी अगर सभी टीमें ने अपना स्क्वाड पूरा किया तो ही 204 खिलाड़ी बिकेंगे। अगर किसी टीम ने कम खिलाड़ी ही चुने तो बिकने वाले खिलाड़ियों की संख्या और भी कम हो जाती है। कुल मिलाकर इतना जरूर है कि इस बार मेगा ऑक्शन है, इसलिए दो दिन तक पूरा रोमांच देखने के लिए मिलेगा। उसी दिन पता चलेगा कि किस खिलाड़ी की किस्मत हिट हुई और किसी पिट गई।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending