Connect with us

बॉलीवुड तड़का

*760 करोड़ के साथ अक्षय कुमार पहले, 464 करोड़ के साथ रितिक दूसरे और 388 करोड़ के साथ टाइगर तीसरे नंबर पर*

Published

on

SHARE THIS

2019 खत्म हो चुका है और अब हिसाब-किताब का दौर चल रहा है। बात करते हैं उन हीरो की जिनकी फिल्मों का कुल कलेक्शन सबसे ज्यादा रहा। गुड न्यूज़ और दबंग 3 अभी भी सिनेमाघरों में हैं। इन फिल्मों ने 2019 में भी बिज़नेस किया है और 2020 में भी, लेकिन यहां पर हम इन फिल्मों का कुल बिज़नेस 2019 का ही मान रहे हैं क्योंकि ये फिल्में 2019 में ही रिलीज हुई हैं। 

यह वर्ष नि:संदेह अक्षय कुमार का रहा। 2019 उनके करियर का बेहतरीन वर्ष रहा। उनकी चारों फिल्में न केवल हिट रहीं बल्कि इन चारों फिल्मों का जोड़ किया जाए तो वे सबसे आगे खड़े नजर आते हैं। पिछले कुछ वर्षों से खान तिकड़ी का ही राज रहा है, लेकिन अक्षय ने इसको खत्म किया है। उनकी फिल्म केसरी ने 153 करोड़ रुपये, मिशन मंगल ने 200.16 करोड़ रुपये और हाउसफुल 4 ने 206 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। गुड न्यूज़ पहले सप्ताह में 127.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म का लाइफ टाइम बिज़नेस 200 करोड़ मान लिया जाए तो अक्षय की फिल्मों का कुल कलेक्शन 760 करोड़ रुपये रहता है। इस कलेक्शन के साथ वे नंबर वन पर विराजमान हैं।

रितिक रोशन का फॉर्म लौटा और इस वर्ष उन्होंने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म वॉर दी जिसने 318 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सुपर 30 के जरिये रितिक ने अपने अंदर बैठे अभिनेता को खुश किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 146.10 करोड़ रुपये बटोरे। दोनों फिल्मों का कुल कलेक्शन रहा 464.10 करोड़ रुपये।

टाइगर श्रॉफ का नंबर तीन बनना बहुत बड़ी बात है। करियर शुरू हुए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, लेकिन टाइगर जिस तरह से सफलता पा रहे हैं हैरान करने देने वाली है। माना कि वॉर में रितिक भी हैं, लेकिन इससे टाइगर की सफलता की चमक कम नहीं हो जाती। उनकी फिल्म वॉर ने 318 करोड़ और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ने 70.66 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दोनों फिल्मों का जोड़ बैठता है 388.66 करोड़ रुपये।

सलमान खान के लिए यह वर्ष नरम रहा। भारत ने 209.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दबंग 3 अभी सिनेमाघरों में है। फिल्म अब तक 148 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। ज्यादा से ज्यादा 160 करोड़ रुपये लाइफ टाइम कलेक्शन रहेगा। दोनों फिल्मों का कुल कलेक्शन होता है 369.36 करोड़ रुपये। सलमान के स्टारडम को देखते हुए यह कम है। ये तो उनकी एक ही फिल्म का कलेक्शन होना चाहिए।

आयुष्मान खुराना का इस लिस्ट में आना दिखाता है कि वे स्टार बन गए हैं। उनकी ड्रीमगर्ल ने 139.70 करोड़ रुपये, आर्टिकल 15 ने 63.05 करोड़ रुपये और बाला ने 116.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीनों फिल्मों का कुल कलेक्शन होता है 319.13 करोड़ रुपये। तीनों ही फिल्म हिट रही।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा शनिवार को द केरल स्टोरी फिल्म का निशुल्क आयोजन किया गया जिसमें शहर भर की भीड़ फिल्म को देखने उमड़ पड़ी..

Published

on

SHARE THIS

अमन पथ:-  दुर्ग/निशांत ताम्रकार/पूरे भारत में हो रहे धर्मांतरण को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को अपने धर्म के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा काफी प्रचलित फिल्म द केरला स्टोरी को शनिवार को निशुल्क रूप से दिखाया गया और फिल्म के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी खासकर नाबालिग बच्चियों को यह बताने का प्रयास किया गया कि किसी के प्रेम जाल में ना फंसे और अपने धर्म व जाति के प्रति इमानदार रहे कोई भी किसी तरह का प्रलोभन दे उसके झांसे में ना आए द केरल स्टोरी फिल्म को दिखाने का बजरंग दल का यह प्रयास सराहनीय है लोगों में धर्म के प्रति जागरूकता लाने बजरंग दल ने यह प्रयास किया और लोगों को निशुल्क रूप से फिल्म दिखाई गई जिसे देखने बड़ी संख्या में शहर के लोग अपने पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों में पहुंचे और फिल्म को देखें

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के साथ 200 भाजपा कार्यकर्ताओं ने देखी फ़िल्म द केरल स्टोरी..

Published

on

SHARE THIS

 

अमन पथ :-  दुर्ग/निशांत ताम्रकार/ द केरल स्टोरी फिल्म देखने जिला भाजपा दुर्ग की ओर से तरुण एडलैब्स में गुरुवार की शाम 6:00 बजे का पूरा शो बुक किया गया, जहां जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में जिला भाजपा पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष-महामंत्री, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों प्रमुख कार्यकर्ताओं ने फिल्म देखी।

फिल्म के मध्यांतर में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने हॉल में मौजूद सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह फिल्म सिर्फ देश के एक हिस्से में घट रही किसी घटना को अभिव्यक्त नहीं करती है, बल्कि पूरे समाज को आगाह करती है। लव जिहाद के शिकंजे में बहुसंख्यक हिंदू समाज की नाबालिक और कम उम्र की लड़कियों को निशाना बनाकर देशविरोधी गतिविधियों में लगाने का षड्यंत्र केवल केरल में नहीं बल्कि पूरे देश में चल रहा है। धर्मांतरण से व्यक्ति न केवल अपने धर्म से बल्कि राष्ट्र से भी विमुख हो जाता है। टारगेट को अपने परिवार और धर्म से दूर ले जाकर और धर्म परिवर्तित करने का गुप्त एजेंडा देश के लिए घातक है, इस पर अंकुश लगाए जाने की सख्त आवश्यकता है। युवाओं का ब्रेनवॉश करके उन्हें आतंकवाद के गर्त में डुबाना एक बेहद गंभीर मुद्दा है। ये फिल्म अनकही, होश उड़ाने वाली सच्चाई सामने लाती है, केरल स्टोरी एक आंखें खोल देने वाली फिल्म है।

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के साथ फिल्म देखने वाले प्रमुख कार्यकर्ताओं में पूर्व मंत्री रमशिला साहू, पूर्व विधायक डॉ. दयाराम साहू, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, जिला उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार, दिलीप साहू, श्रीमती अलका बाघमार, जिला महामंत्री ललित चन्द्राकर, सुरेंद्र कौशिक, जिला मंत्री पवन शर्मा, आशीष निमजे, श्रीमती अमिता बंजारे, रोहित साहू, जिला सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, जिला कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, सह कार्यालय मंत्री मदन वाढ़ई, जिला प्रवक्ता दिनेश देवांगन, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, प्रीतपाल बेलचंदन, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या कलिहारी, रुपेश्वरी साहू, गायत्री वर्मा, जयश्री राजपूत, हर्षा चन्द्राकर, चंद्रिका साहू, संतोषी साहू, विद्या नामदेव, डॉ. शरद अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार, दीपक चोपड़ा, डॉ. सुनील साहू, सुनील अग्रवाल, लोकमणि चन्द्राकर, लालेश्वर साहू, गिरेश साहू, फत्तेलाल वर्मा, रोहित राजपूत, राहुल पंडित, डॉ. देवनारायण तांडी, नरेश शर्मा, शिव निषाद, पुराण देशमुख, मन्नू साहू, चंद्रशेखर चंद्राकर, पोषण साहू, संतोष सोनी, दिलीप साहू, शशि द्वारिका साहू, विनायक ताम्रकार, प्रमोद नेमा, चंद्रप्रकाश मांडले, साजन जोसेफ, मुकेश बेलचंदन, दीपक सिन्हा, बानी सोनी, गुलाब वर्मा, मनीष साहू, हेमा जगदीश शर्मा, नवीन सिंह पवार, मुकेश बेलचंदन, हीमा साहू, जवाहर जैन, केवल देवांगन, गौतम वैद्य निरंकारी, कौशल साहू, मोहन केसवानी, सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल है

SHARE THIS
Continue Reading

Special News

‘द कश्मीर फाइल्स’: रायपुर में खाली सीटों के बाद भी हाउसफुल का बोर्ड लगाने की जांच, PVR प्रबंधन पहुंचा थाने

Published

on

SHARE THIS

छत्तीसगढ़ में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर सियासी आरोपी-प्रत्यारोप के बीच आबकारी विभाग ने मल्टी प्लेक्स में मूवी-शो में सीटें खाली होने के बाद भी हाउसफुल का बोर्ड लगाए जाने की जांच की। विभाग ने दावा किया कि ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है। यह केवल अफवाह है। इधर पीवीआर प्रबंधन ने माहौल खराब करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने देवेंद्र नगर थाने में शिकायत की है।

सिटी सेंटर मॉल पंडरी में सिनेमा संचालित करने वाली संस्था PVR के खिलाफ आबकारी विभाग को यह शिकायत मिली थी कि पीवीआर मूवी शो में सीटें खाली होने के बाद भी दर्शकों को टिकट नहीं दे रहा है और शो हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया है। आबकारी विभाग ने पूरे मामले की जांच की और रिपोर्ट में यह कहा कि 11 मार्च को पीवीआर की बुकिंग चार्ट में 50% दर्शकों के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ को पहली बार 3 शो में दिखाया गया। 12 मार्च को 100% क्षमता के साथ फिल्म का 4 शो में टिकट बेचा गया और दिखाया गया। सीटें खाली होने के बाद हाउसफुल की बात सिर्फ अफवाह है।

पीवीआर में 15 मार्च को 10 शो दिखाया गया
जांच अधिकारी के अनुसार PVR में रविवार को फिल्म के 9 शो तथा सोमवार को फिल्म के 8 शो को पूरी क्षमता के दिखाया गया। 15 मार्च को फिल्म 10 शो में दिखाई जा रही है। जांच अधिकारी के अनुसार दोपहर 3.25 बजे के शो में 267 सीटों में से 256 सीटें फुल थीं तथा सायं 5.45 बजे की शो के 176 में से सभी टिकट बिक चुके थे। जांच अधिकारी के अनुसार ये आंकड़ा पीवीआर संचालक के बुकिंग चार्ट से लिया गया है।

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ थाने में शिकायत 
रायपुर के पंडरी स्थित सिटी सेंटर माल में संचालित पीवीआर ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ देवेंद्र नगर पुलिस थाने शिकायत दर्ज कराई है। पीवीआर प्रबंधन का कहना है कि 12 मार्च से शासन के आदेशानुसार 100% क्षमता के साथ पीवीआर में फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा है, जिसमें द कश्मीर फाइल्स भी शामिल है। पीवीआर ने कहा है कि दर्शकों की मांग के आधार पर PVR ने फिल्म के शोज बढ़ा दिए हैं। फिल्म की टिकट न देने की बात पूरी तरह से झूठी है। प्रबंधन ने कहा कि फिल्म से संबंधित टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचे जा रहे हैं। बता दें कि मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने गए भाजपा नेता अमरजीत छाबड़ा का पीवीआर में सीटें खाली होने के बाद भी हाउसफुल बताने को लेकर विवाद का वीडियो वायरल हुआ था।

SHARE THIS
Continue Reading

Trending