Home छत्तीसगढ़ निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान के तहत 100 दिवसीय पहचान और उपचार अभियान...

निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान के तहत 100 दिवसीय पहचान और उपचार अभियान का विकासखण्ड स्तरीय शुभारंभ

49
0

संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी,नगरी : निक्षय निरामय अभियान के तहत छत्तीसगढ़100 दिवसीय पहचान और उपचार अभियान का विकासखण्ड स्तरीय शुभारंभ सिविल अस्पताल नगरी से किया गया है lप्रकाश बैस जिला अध्यक्ष भाजपा के मुख्य अतिथीय में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l इस कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे बी एम ओ डॉ अरुण कुमार नेताम ने बताया कि यह 100 दिवसीय अभियान है ,जो कि दिनाक 07 दिसम्बर 2024 से 24 मार्च 2025 तक संचालित रहेगा l यह अभियान चार अलग चरणों मे सम्पन्न होगा,इस अभियान में टीबी,कुष्ठ के संदेहास्पद मरीजो का सघन पहचान,जांच उपचार होगा।साथ ही 60 वर्ष से अधिक वृद्धजनों के स्वास्थ्य का परीक्षण व सर्वे करते हुए उनके विशेष आवश्यकताओं के आकलन करते हुए उन्हें सूचिबद्ध किया जाएगा l जिसके आधार पर ही विभिन स्तर पर हेल्थ कैम्प आयोजित होगी और लोगो को जागरूक भी किया जाएगा l

कार्यकम का संचालन कर रहे हितेन्द्र कुमार साहू बी पी एम नगरी ने बताया की इस हेतु माइक्रोप्लान बनाकर व्यापक तैयारिया की गई है जिसमे ,मितानिन , स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की ड्यूटी लगाई गई है और कही कही पर वालेंटियर्स की भी ड्यूटी लगाई गई है l कार्यकम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पंचायत नगरी के सम्मानीय नागरिक तथा वरिष्ठ भाजपा सदस्य नागेंद्र शुक्ला और कमल डागा के द्वारा कहा गया कि सभी जनमानस इस अवसर का लाभ उठाएं और सर्वे के दरम्यान सर्वे दलों को अपने स्वास्थ्य से सबंधित सही जानकारी दे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा अभियान की सफलता की कामना की गई और पूरे स्वास्थ्य विभाग के टीम को शुभकामनाएं देते हुए उनकी सेवाओ के लिए धन्यवाद भी दिया गया है l इसी दरम्यान 02 वृद्ध जनों को ग्लूकोमीटर का निशुल्क वितरण तथा 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनो को आयुष्मान वय वंदना कार्ड का वितरण भी किया गया l कार्यक्रम में डॉ टी के मरकाम , डॉ दीपिका साहू रडॉ शारदा साहू , सहित समस्त स्टाफ और जनमानस उपस्थित रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here