राधेश्याम सोनवानी ,गरियाबंद: अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में एवं गरियाबंद जिला के गायत्री परिवार के द्वारा आयोजित राष्ट्र जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए दिनांक 12 दिसंबर 2024 को भूमि पूजन का कार्य किया जाएगा।
यह कार्यक्रम 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन स्थल गांधी मैदान पर संपन्न किया जाएगा।
भूमि पूजन का ऋषि परंपरा में यह महत्व बताया गया है कि इस भूमि पर पहले भी न जाने कौन-कौन से कृत्य किए गए हैं इन अच्छे बुरे कार्यों का जो दोष है उसे पूजन के माध्यम से परिमार्जित कर संस्कारित करने की क्रिया ही भूमि पूजन कार्यक्रम है जिसके माध्यम से भूमि को यज्ञीय कार्य के उपयुक्त बनाने के लिए उस पर देवीय गुणों का बीजारोपण किया जाता है। तत्पश्चात् वहां पर यज्ञ संबंधी अन्य कार्यों का शुभारंभ किया जाता है।
इस कार्यक्रम में शांतिकुंज प्रतिनिधि के रूप में श्री सुखदेव निर्मलकर जी छत्तीसगढ़ जोन समन्वयक श्रीमती आदर्श वर्मा जी पूर्व सांसद श्री चंदूलाल साहू जी विधानसभा राजिम के विधायक श्री रोहित साहू जी चतुर्भुज सिर कट्टी आश्रम के प्रमुख महामंडलेश्वर श्री गोवर्धन शरण जी पूर्व विधायक श्री अमितेश शुक्ला जी एवं संतोष उपाध्याय जी गायत्री परिवार के उप जोन समन्वयक श्री सी पी साहू जी तथा मनहरन लाल साहू जी गायत्री परिवार की आओ गढ़ें संस्कार वान पीढ़ी के प्रांतीय प्रभारी श्रीमती सरला कोसरिया जी गरियाबंद नगर पालिका के अध्यक्ष श्री गप्फू मेमन जी गायत्री परिवार के जिला समन्वयक श्री टीकम राम साहू जी संगठन समन्वयक श्री रोमन लाल चंद्राकार जी गायत्री शक्तिपीठ गरियाबंद के प्रमुख श्री केशव साहू जी शक्तिपीठ राजिम के ट्रस्टी श्री विक्रम मेघवानी जी सहित वरिष्ठ प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ से विकासखंड फिंगेश्वर छुरा गरियाबंद मैनपुर देवभोग के हजारों कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे ।