Home छत्तीसगढ़ जिले की रेस्क्यू टीम ने कर्नाटक से 14 बंधक श्रमिकों को कराया...

जिले की रेस्क्यू टीम ने कर्नाटक से 14 बंधक श्रमिकों को कराया मुक्त,श्रमिकों को 03 लाख 28 हजार रुपए से अधिक मजदूरी राशि का करवाया गया भुगतान

8
0

जगदलपुर, 11 दिसम्बर 2024 :कलेक्टर हरिस एस के निर्देशानुसार जिले की रेस्क्यू टीम द्वारा कर्नाटक राज्य से बस्तर जिले के 14 बंधक श्रमिकों को मुक्त कराया गया, साथ ही इन श्रमिकों को 03 लाख 28 हजार 500 रुपए मजदूरी राशि का भी भुगतान करवाया गया। रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त सभी श्रमिकों को जगदलपुर लाया गया। श्रम पदाधिकारी जगदलपुर ने इस बारे में बताया कि कलेक्टर श्री हरिस एस के समक्ष गत 04 नवम्बर 2024 को आवेदक श्री टोरका पिता देवा द्वारा शिकायत प्रस्तुत किया गया कि ग्राम नैननार तहसील तोकापाल थाना कोडेनार तथा ग्राम बिसपुर तहसील दरभा थाना पखनार के कुल 10 श्रमिकों को श्री भरत पिता स्वर्गीय लिटी के द्वारा मक्का एवं अंगूर तोड़ने के बहाने ग्राम बबलेश्वर विजयापुरा कर्नाटक में बंधक बनाया गया है।

कलेक्टर श्री हरिस द्वारा उक्त शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेकर 05 सदस्यीय रेस्क्यू दल गठित कर 30 नवम्बर 2024 को दल कर्नाटक के लिए रवाना किया गया। उक्त रेस्क्यू दल ने कर्नाटक पहुंचकर श्रमिकों को रेस्क्यू कर 14 श्रमिकों को ग्राम बबलेश्वर विजयापुरा से अवमुक्त कराते हुए श्रमिकों के लंबित कुल 03 लाख 28 हजार 500 रुपए का भुगतान भुगतान करवाया गया। इन श्रमिकों को अवमुक्त करवाने के पश्चात सकुशल जगदलपुर लाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here