Home छत्तीसगढ़ बीएड सहायक शिक्षकों ने सेवा सुरक्षा के लिए निकाला शांति मार्च

बीएड सहायक शिक्षकों ने सेवा सुरक्षा के लिए निकाला शांति मार्च

18
0

कोरिया: प्रदेश के आदिवासी संभाग सरगुजा में कार्यरत चयनित बीएड सहायक शिक्षकों ने अपनी सेवा सुरक्षा की मांग को लेकर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में मौन शांति मार्च निकाला। यह मार्च प्रेमाबाग महादेव मंदिर से शुरू होकर घड़ी चौक तक आयोजित किया गया।

शांति मार्च में कोरिया जिले में पदस्थ लगभग 100 बीएड सहायक शिक्षक शामिल हुए। इन शिक्षकों ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपनी सेवा सुरक्षा की गुहार लगाई और न्यायपूर्ण समाधान की अपील की।

शिक्षकों की अपील:
“हम, 3000 से अधिक बीएड उपाधिधारी सहायक शिक्षक, पिछले डेढ़ वर्ष से सुदूर दुर्गम आदिवासी क्षेत्रों में अपनी सेवाएं निष्ठापूर्वक दे रहे हैं। यह पद हमने कड़ी मेहनत और त्याग से अर्जित किया है।

हाल ही में आए उच्च न्यायालय के फैसले ने हमारी नौकरी और सेवा को संकट में डाल दिया है। इस निर्णय का न केवल हमारे आर्थिक जीवन पर, बल्कि हमारे सामाजिक सम्मान और आत्मसम्मान पर भी गहरा आघात हुआ है।

हम समाज में शिक्षक के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं, और नौकरी छिनने से न केवल हमारी आजीविका प्रभावित होगी, बल्कि परिवारों का भविष्य भी संकट में पड़ जाएगा।

हमारी मांगें:

1. हमारे पदों और सेवाओं को संरक्षित करते हुए समायोजन किया जावे।

2. इस मुद्दे का स्थायी और न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री जी,
हमारी आपसे विनम्र अपील है कि हमारी कठिनाइयों को समझते हुए हमारी नौकरी बचाने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाएं। हमारा भविष्य आपके निर्णय पर निर्भर है।”

— बीएड सहायक शिक्षक, सरगुजा एवं बस्तर संभाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here