Home छत्तीसगढ़ ग्राम गढडोंगरी,नयापारा में अवैध शराब बेचने वाले पर सिहावा पुलिस की कार्यवाही

ग्राम गढडोंगरी,नयापारा में अवैध शराब बेचने वाले पर सिहावा पुलिस की कार्यवाही

41
0

संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी ,नगरी : धमतरी पुलिस पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही है वैधानिक कार्यवाही,इसी परिप्रेक्ष्य में सिहावा पुलिस के द्वारा शराब कोचिया के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है,पुलिस के मुताबिक थाना सिहावा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गढडोंगरी नयापारा में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री की जा रही हैं,जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी भुनेश्वर पदमाकर के घर के पीछे बाड़ी से आरोपी के कब्जे से कुल 140 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 12,600/- रुपये,14 पौवा अंग्रेजी गोवा व्हीस्की कीमती 2520/-रूपये,19 पौवा मैक्डावल नं.01 कीमती 4750/- रु. 09 नग सिम्बा कंपनी का बियर कीमती 1980/- रूपये जुमला 21,850/-रूपये जप्त कर,आरोपी के विरूद्ध थाना सिहावा में अप० क्र० 135/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आरोपी का नाम-: भुनेश्वर पदमाकर,पिता स्व.महेत्तर पदमाकर,उम्र 41 वर्ष,साकीन नयापारा गढडोंगरी,थाना सिहावा,जिला-धमतरी (छ०ग०)
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहावा उनि. उमाकांततिवारी,सउनि.सोहनचंद आर्य,प्रआर. रामकुमार कमलवंशी, हरीश साहू आरक्षक भागवत खांडेकर, ओम प्रकाश निषाद महिला आरक्षक प्राची गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here