रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम चोडेया में ग्रामीणों ने अवैध धान परिवहन कर ले जाते गाड़ी सहित अवैध धान पकड़ा। ग्रामीण चंद्रदेव और सोमारसाय ने बताया कि किराना दुकान व्यवसायी ग्राम बंधा सड़क किनारे रात करीब 9:00 बजे धान लोड किया जा रहा था पीछा करने पर पता चला कि अवैध धान किसी पंजीकृत किसान के नाम बचने के फिराक में धान संग्रहण केंद्र कुन्नी ले जाया जा रहा है पीछा करते हुए ग्राम चोडेया में पकड़ा गया। चंद्रदेव ने एसडीएम को फोन लगाकर सूचना दिया कि अवैध धान का हेरा फेरी किया जा रहा है । एसडीएम ने खाद निरीक्षक एन पी वर्मा को जांच करने मौके पर भेजा। जहां खाद्य निरीक्षक ने गाड़ी नंबर CG29-A0-3738 को सहित अवैध धान सहित पकड़ा ।
ग्रामीणों के मौजूदगी में पंचनामा बनाया गया । बाद गाड़ी मालिक आकाश अग्रवाल और ड्राइवर से चाबी ले ली गई।उनको लखनपुर थाने में जमा करने के लिए कहा गया लेकिन थाना जाने के लिए तैयार नहीं हुए। सुबह जब ग्रामीण और खाद निरीक्षक गाड़ी के पास पहुंचे तो हैरान करने वाला मंजर थादरअसल गाड़ी में लोड अवैध धान की जगह गाडी में भूसा भरा हुआ है।सभी हैरत में पड़ गये। मिलीभगत के इस जादू का जानकारी उच्च अधिकारी को दिया गया लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।
फूड इंस्पेक्टर एन पी वर्मा से इस संबंध में बताया गया मुझे एसडीएम साहब के द्वारा सूचना मिली थी तत्काल मौके पर ग्राम चोडेया पहुंच गया । ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ी में लोड अवैध धान सहित जप्त कर पंचनामा बनाया गया था ।धान राकेश अग्रवाल निवासी ग्राम बंधा लखनपुर का था ।रात में गाड़ी कोई ले जाने वाला नहीं था इसी वजह से धान लोड वाहन को वहीं छोड़कर आ गया था । ताजुब इस बात कि सुबह जब मैं वहां पर गया तो देखा कि धान के जगह गाड़ी में भूसा भरा हुआ है। जिसकी सूचना मेरे द्वारा उच्चाधिकारियों को दे दिया गया था। अफसोस गाड़ी में परिवहन किया जा रहा अवैध धान को लेकर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।