रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : थाना क्षेत्र में इन दिनों खुद कुशी करने का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ने लगा है। इसी कड़ी में 13 –14 दिसम्बर के दरमियानी रात ग्राम पंचायत बेलदगी के आश्रित ग्राम घुईभवना में एक युवक जगदीश राम आ0 स्व0 रामवृक्ष जाति पड़ो उम्र 25 वर्ष ने अज्ञात कारणों से अपने घर बाड़ी के पास बेर पेड़ में गमछे का फंदा बना फांसी लगाकर जान दे दी।
14 दिसम्बर दिन शनिवार को परिवार वालों ने हादसे की इतिला थाना लखनपुर में दी। सूचना पर लखनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल युवक के शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करा मर्ग कायम कर परिजनों को सौंप दिया है।