एस एच अजहर अमन पथ दंतेवाड़ा : शासन के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय रामटेके एवं सिविल सर्जन डॉ आर एल गंगेश के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 10 यूनिट रक्त संगृहीत किया गया।इस अवसर पर,स्थानीय नागरिक और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । शिविर का उद्घाटन खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ गौतम कुमार ने किया , उन्होंने रक्तदान के महत्व पर कहा कि रक्तदान एक मानव सेवा है जो किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जन बचा सकती है, यह शिविर रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से किया गया, डॉ कविता चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा, राजू काटकर सुपरवाइजर एवं टीम दंतेवाड़ा के देखरेख में आयोजित किया गया सभी रक्तदाताओं की पूर्व स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की गई ,ताकि केवल स्वस्थ व्यक्तियों का रक्त संगृहीत की जा सके।