Home छत्तीसगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूली बच्चों को किया स्वेटर वितरण

जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूली बच्चों को किया स्वेटर वितरण

64
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत गुमगरा कला संकुल केंद्र शासकीय प्राथमिक शाला गुमगराकला में अध्ययनरत स्कूली बच्चों को ठंड से बचने जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने स्वेटर का वितरण किये है। जिला शिक्षा अधिकारी में बताया कि — सरगुजा के सातों विकासखंडों में लखनपुर पहला ब्लाक है जहां स्कूली बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया है। शिक्षकों के इस पहल से लोगों के बीच अच्छा संदेश पहुंचेगा ।

स्वेटर वितरण कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी डी के गुप्ता रविशंकर पांडेय, , एबीईओ तिवारी , संकुल समन्वयक विनोद गुप्ता, प्राचार्य श्याम लाल , शिवव्रत पावले, श्यामलाल अघरिया ,संतोष यादव भागीरथी कुमार अजय, श्वेता कश्यप, लीला दास, विष्णु सिंह , विजयलक्ष्मी भगत, यूतराम राजवाड़े ,संजीव पटेल एवं एसएमसी के अध्यक्ष गौरी शंकर साहु ,ज्ञान प्रसाद यादव उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here