दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्त्या कर दी गई और उनके शव को सेफ्टिक टैंक में डाल कर ऊपर से ढलाई कर दी गई इस निर्मम हत्या को लेकर पूरे देश के पत्रकार जगत में आक्रोश व्याप्त है। स्व मुकेश को याद करते पूरे देश मे श्रद्धाजंलि सभा हो रही दोषियों को सज़ा देने की मांग की जा रही है।वही दंतेवाडा जिले के किरंदुल लोह नगरी के बस स्टैंड जय स्तम्भ चौक में श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पत्रकार स्व मुकेश चंद्रकार और बीजापुर नक्सली हमले में शाहिद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद मुकेश के हत्त्या के मास्टरमाइंड सुरेश चंद्रकार के पुतले को आक्रोशित पत्रकारो और जनता ने फाँसी पर लटकाया। मुकेश के हत्त्यारो को फाँसी दो फाँसी दो के नारे लगाते रहे लोग।इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।