Home मनोरंजन सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं बहन श्वेता सिंह,शेयर...

सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं बहन श्वेता सिंह,शेयर किया पोस्ट?

11
0

पटना. सपने देखने वाले लीजेंड…. सुशांत डे… इन खास शब्दों के साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने वीडियो शेयर किया है. एक ओर जहां सुशांत सिंह राजपूत के ढेरों फैंस उन्हें याद कर रहे हैं वहीं, दिवंगत एक्टर को उनकी बहन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मोंटाज साझा करते हुए याद किया है. उन्होंने लिखा, स्टार सपने देखने वाले लीजेंड जन्मदिन दिन मुबारक हो भाई. आपकी रोशनी लाखों लोगों के दिलों में चमकती है. आप सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे, आप एक साधक, एक विचारक, जिज्ञासाओं और प्रेम से भारी आत्मा थे. जिस दुनिया की अपने प्रशंसा की उन सपनों को आपने इतनी निडरता से पूरा किया. आपने हम सभी को सीमाओं से परे पहुंचना, सवाल करना और गहराई से भी से प्यार करना सिखाया.

श्वेता सिंह ने अपने भाई सुशांत सिंह के लिए आगे लिखा, आपकी हर मुस्कान…आपके सपने और छोड़े गए विचार हमें याद दिलाते हैं कि आपका सार शाश्वत है. आप सिर्फ एक याद नहीं, एक एनर्जी हैं, एक शक्ति जो प्रेरित करती रहती है. श्वेता सिंह ने आगे लिखा, भाई आपसे प्यार शब्दों से परे है और आपकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता. आज हम आपकी प्रतिभा, जुनून, आपकी खूबसूरत आत्मा का जश्न मनाते हैं. आइए बड़े सपने देखन, पूरी तरह से जीना और प्यार फैलाना जारी रखते हुए सुशांत का सम्मान करें सभी को हैप्पी सुशांत डे.

सुशांत की मौत का रहस्य अनसुलझा!
बता दें कि बिहारी माटी के लाल और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को मुंबई के अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी. उनकी अचानक हुई मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. एक्टर ने 34 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. कोई इसे डिप्रेशन से जोड़ रहा है तो कोई बॉलीवुड में नेपोटिज्म को एक कारण मान रहा था. आज भी उनकी मौत की रहस्य पर से पर्दा नहीं उठ पाया है

सुशांत सिंह से जुड़ी खास बातें
सुशांत सिंह राजपूत का पैतृक गांव बिहार के पूर्णिया जिले का मलडीहा था. उनको लोग प्यार से गुलशन बुलाते थे. फिजिक्स में उन्होंने नेशनल ओलंपियाड भी जीता था. सुशांत सिंह राजपूत पांच भाई बहनों में सबसे छोटे थे. उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लिया था. सुशांत की रुचि इंजीनियरिंग में काम और एक्टिंग में ज्यादा थी. कोर्स के आखिरी साल में सुशांत सिंह ने कॉलेज छोड़ दिया था. सुशांत ने कॉलेज छोड़ने के बाद एकजुट नाम के एक थिएटर ग्रुप को ज्वाइन किया था. इसके बाद इनके अभिनय का सफर आगे बढ़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here