Home देश-विदेश पैसों का कर लें बंदोबस्त, आ गई कमाई की बारी, अगले हफ्ते...

पैसों का कर लें बंदोबस्त, आ गई कमाई की बारी, अगले हफ्ते खुलेंगे 4 आईपीओ

5
0

अगर आप आईपीओ (IPO) के जरिए शेयर में निवेश करके मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके पास कई कंपनियों में पैसा लगाने का मौका है. कल यानी सोमवार, 8 जनवरी से शुरू हो रहे सप्‍ताह में आईपीओ मार्केट में जबरदस्‍त हलचल रहेगी. इस सप्‍ताह 4 नए आईपीओ लॉन्‍च होंगे और पैसा लगाने का मौका निवेशकों को मिल सकता है. इसके अलावा एक कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग भी बाजार में होगी. कौशल्या लॉजिस्टिक्स (Kaushalya Logistics) 8 जनवरी को एनएसई इमर्ज पर अपने इक्विटी शेयर लिस्ट करेगी और इसका इश्यू प्राइस 75 रुपये प्रति शेयर है.

अगले हफ्ते Jyoti CNC Automation, Australian Premium Solar, IBL Finance और New Swan Multitech के आईपीओ खुलेंगे. ये कंपनियां कुल मिलाकर करीब 1100 करोड़ रुपये का फंड जुटाएंगी.

Jyoti CNC Automation IPO
राजकोट स्थित मेटल-कटिंग कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीन निर्माता ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ 9 जनवरी को खुलेगा और 11 जनवरी को बंद हो जाएगा. यह मौजूदा कैलेंडर ईयर में मेनबोर्ड सेगमेंट में पहला आईपीओ है. कंपनी ने इसके लिए 315-331 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने का है.

IBL Finance IPO
फिनटेक-बेस्ड फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म आईबीएल फाइनेंस का इश्यू एसएमई सेगमेंट के तहत इस साल का पहला आईपीओ होगा. इसके जरिए कंपनी 33.4 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह आईपीओ भी 9 जनवरी को खुलेगा और 11 जनवरी को बंद हो जाएगा. कंपनी ने इसके लिए 51 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.

New Swan Multitech IPO
प्रिसीजन-इंजीनियर्ड कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी न्यू स्वान मल्टीटेक का इश्यू साइज 33.11 करोड़ रुपये है. यह आईपीओ भी 11 जनवरी को खुलेगा और 15 जनवरी को बंद हो जाएगा. कंपनी ने  62-66 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here