Home छत्तीसगढ़ सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 हेतु कार्यशाला 30 अगस्त को

सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 हेतु कार्यशाला 30 अगस्त को

1
0

मुख्यमंत्री साय द्वारा राज्य के उद्योगों को 16 विभागों के माध्यम से मिलने वाली 90 सेवाओं को सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु की गई पहल के क्रियान्वयन हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जशपुर के द्वारा जिला कार्यालय जशपुर के मंत्रणा सभा कक्ष में समय 12.00 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0 के संबंध में मिलने वाली सुविधाएं प्राप्त करने हेतु विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस कार्यशाला में सभी इच्छुक नव उद्यमी, उद्यमी, उद्योग प्रतिनिधि, औद्योगिक संगठन, व्यापारिक संगठन शामिल हो सकते हैं।