Home छत्तीसगढ़ 15 सितंबर को छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ’’द’’ भर्ती परीक्षा का होगा आयोजन

15 सितंबर को छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ’’द’’ भर्ती परीक्षा का होगा आयोजन

1
0

छत्तीसगढ़ व्यावसयिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ’’द’’ भर्ती परीक्षा (टीएचएस24) का आयोजन 15 सितंबर (रविवार) को एक पाली में किया जाएगा। अपरान्ह 12:00 से 2:15 बजे तक परीक्षा होेगी। जिसके लिए जिले में कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें कुल 5506 परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के सुविधा हेतु कार्यालय कलेक्टर सूरजपुर में कन्ट्रोल रूम ए-11 में दो कर्मचारियों श्री ब्रिजेश कुमार साहू, सहायक ग्रेड-2 एवं श्री मिथलेश सिंह, सहायक ग्रेड-3, की ड्यूटी लगाई गई है। कन्ट्रोल रूम संपर्क मो. +91-9165431753, +91-7723977240 है।