Connect with us

क्राइम

24 साल का लड़का 67 साल के बूढ़े आदमी का भेष बनाकर जा रहा था अमेरिका,एयरपोर्ट पहुंचते ही लगा 60 लाख का चूना.

Published

on

SHARE THIS

दिल्ली एयरपोर्ट पर एक एजेंट की गिरफ्तारी हुई है. इस एजेंट ने 24 साल के एक शख्स को कनाडा के रास्ते अमेरिका भेजने के लिए उसको हुलिया ही बदलवा दिया. 24 साल के लड़के को एजेंट ने 67 साल का बुड्ढा बना दिया. दिल्ली की आईजीआई पुलिस ने इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी की है. देश में अपने तरह का यह अलग मामला है, जो पिछले 18 जून को घटी थी. दलालों ने एक पैसेंजर और उसकी पत्नी को कनाडा के रास्ते अमेरिका भेजने के लिए 60 लाख रुपये में सौदा किया. 30 लाख एडवांस ले लिया, लेकिन IGI एयरपोर्ट पर पहुंचते ही दोनों पति-पत्नी गिरफ्तार हो गईं.

आईजीआई पुलिस की मुताबिक, ‘किरणदीप सिंह एक सिंडिकेट में शामिल था, जिसने एक पैसेंजर और उसकी पत्नी की यात्रा के लिए किसी और के पासपोर्ट की व्यवस्था की थी. पासपोर्ट क्रेडेंशियल्स के मिलान के लिए 24 साल के लड़के को 67 साल का आदमी बना दिया. 18 जून 2024 को 67 साल के रशविंदर सिंह भारतीय पासपोर्ट नंबर N0438851 रखने वाले एक व्यक्ति ने कनाडा जाने के इरादे से आईजीआई हवाई अड्डे पर डिपार्चर इमिग्रेशन से संपर्क किया.

60 लाख देकर हो गया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, ‘उनके यात्रा दस्तावेजों की जांच के दौरान उनकी आवाज उनकी उम्र से मेल नहीं खा रही थी. उनकी दाढ़ी और त्वचा भी काफी युवा लग रही थी. चेहरे पर कोई झुर्रियां भी नहीं थीं. सुरक्षा अधिकारी ने पूछताछ की तो पहचान गुरुसेवक सिंह पुत्र गुर मेहर सिंह निवासी लखनऊ बताया. उसने अपने नाम पर जारी पासपोर्ट नंबर V4770942 की एक तस्वीर बताई. हालांकि, उसके मोबाइल फोन में भी मिला. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस 19 जून को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया.

24 साल का लड़का 67 साल का बुड्ढा बन गया
पुलिस जांच में गुरुसेवक सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बेहतर आजीविका के लिए अमेरिका जाना चाहता था और वह अपने एक दोस्त के माध्यम से जगजीत सिंह उर्फ जग्गी नाम के एजेंट के संपर्क में आया. जग्गी ने 60 लाख रुपये के बदले में उसे और उसकी पत्नी को किसी और के पासपोर्ट पर अवैध रूप से कनाडा के रास्ते यूएसए भेजने का वादा किया.

पत्नी भी बन गई बुढिया
पैसेंजर ने पुलिस को बताया, एजेंट जग्गी ने अमेरिका भेजने के लिए 60 लाख रुपये की मांग की. मैंने 30 लाख रुपये दे दिए और यह तय हुआ कि बाकी रकम यानी 30 लाख रुपये अमेरिका पहुंचने के बाद दी जाएगी. सौदे के अनुसार, एजेंट जग्गी ने अपने सहयोगियों की मदद से कनाडा की यात्रा के लिए उसके लिए रशविंदर सिंह के पासपोर्ट नंबर N0438851 और उसकी पत्नी के लिए हरजीत कौर के पासपोर्ट नंबर U1114748 की व्यवस्था की.एजेंट जग्गी ने पैसेंजर को बूढ़े आदमी का लुक देने के लिए दिल्ली इलाके के एक सैलून में भेजा. क्योंकि, जिसके पास पर भेजना था, उस पासपोर्टधारक रशविंदर सिंह की उम्र 67 साल थी. सैलून के एक लड़के ने उसे पासपोर्ट की तस्वीर जैसा दिखने के लिए एक बूढ़े व्यक्ति का मेकअप दिया. लेकिन हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने उसे संदेह के आधार पर पकड़ लिया. पत्नी अर्चना कौर को भी पुलिस ने दूसरे के पासपोर्ट पर यात्रा करने की कोशिश में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अब तक एजेंट जगजीत सिंह उर्फ जग्गी, गुरमुख सिंह और परमबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जबकि, तीनों ने एक और सोनू बाजवा का भी लिया है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है.

 

SHARE THIS

क्राइम

रायपुर क्राइम : लेडी डॉन ने की फिर हत्या की कोशिश, युवक को ब्लेड मारा

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  राजधानी रायपुर में चाकूबाजी, लूट और हत्या के मामले में तेजी से इजाफा हो रहा है। आए दिन चाकूबाजी और लूट की घटनाएं सामने आ रही है। आज भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने रायपुर की लेडी डॉन बच्ची ने एक युवक पर ब्लेड से हमला कर दिया। फिलहाल मामले में अभी तक पीड़ित ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि अभी ये बात भी सामने नहीं आई है कि बच्ची ने युवक पर क्यों हमला किया। बता दें कि लेडी डॉन बच्ची ​हत्या के मामले में जमानत पर है, उस पर नाबालिग से हत्या का मामला दर्ज है।

बता दें कि लेडी डॉन बच्ची कोई और नहीं बल्कि वही लड़की है, जिसने साल 2022 में कंकाली तलाब के सामने एक मूकबधिर युवक का गला रेतकर हत्या कर दी थी, जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। लेडी डॉन बच्ची को शुरू से ही गुंडागर्दी की दुनिया में जाने का शौक था और ऐसे ही लोगों के साथ उसका उठना बैठना था।

अपराध की दुनिया में कदम रखने से पहले सोशल मीडिया पर लेडी डॉन बच्ची ने जमकर भौकाल बनाया था। वह कभी वह हुक्के पीकर धुंआ उड़ाती नजर आ रही है तो कभी चिलम और सिगरेट पीते नजर आती। इसके अलावा चाकू लहराते हुए गुंडे-बदमाशों की तरह भाव भंगिमा बनाते हुए वीडियो शूट करवाए थे।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

40 लाख रुपए की ठगी का मामला,कांग्रेस नेता अपने दोस्त के साथ गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

बलौदाबाजार :  वीआईपी कोटे से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. प्रार्थी की शिकायत पर कसडोल पुलिस ने मामला दर्ज किया और 24 घंटे के भीतर आरोपी यूथ कांग्रेस जिला महासचिव राज गायकवाड़ और उसके साथी दीपराज गायकवाड़ को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि बीती रात कसडोल के खर्चे निवासी चंद राम यादव ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि उसके बेटे का जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर रायपुर के दो लोगों ने 40 लाख रुपए ले लिया है, जिसमें दस लाख रुपए नगद व तीस लाख रुपए ऑनलाइन भुगतान किया गया है. पैसे लेने के बाद से एक साल से घुमाया जा रहा है. एएसपी ने बताया, आरोपी दीपराज गायकवाड़ व यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव राज गायकवाड़ को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई में कसडोल थाना प्रभारी रितेश मिश्रा सहित स्टाफ की भूमिका महत्वपूर्ण रही, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

सूरजपुर हत्याकांड पर बड़ा अपडेट,कांग्रेस के युवा नेता ने किया डबल मर्डर

Published

on

SHARE THIS

 

सूरजपुर  : सूरजपुर में सोमवार को बड़ी घटना सामने आई है। डबल मर्डर की इस घटना ने सियासी गलियारे को हिलाकर रख दिया है। दरअसल आज सुबह प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की लाश घर से पांच किलोमीटर दूर मिली, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मामला हाथ से निकल चुका था और लोग में आक्रोश भर चुका था। वहीं, अब खबर आ रही है कि आरोपी NSUI का जिला महासचिव है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ आरोपी की कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कोतवाली थाना इलाके का है। इसी इलाके में प्रधान आरक्षक तालिब शेख का परिवार रहता है। रविवार देर रात कुछ बदमाशों में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बच्चे का अपहरण कर लिया और दोनों की हत्या कर दी। दोनों के शव घर से 5 किमी दूर एक खेत से बरामद किया गया हैं।

बताया जा रहा है कि जिस समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उस समय प्रधान आरक्षक ड्यूटी पर गया हुआ था। देर रात करीब एक बजे जब वह घर लौटा तो बाहर का दरवाजा खुला था। दरवाजे के बाहर खून के घसीटने के निशान नजर आने से उसके होश उड़ गए। भीतर जाकर जब वह देखा तो पत्नी और बेटी दोनों नहीं थे। किचन में काफी सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने तत्काल कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending