खबरे छत्तीसगढ़
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया
एम सी बी चिरमिरी : बाल दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। तद्पश्चात फीता काट कर मेरे का विधिवत शुभारम्भ किया गया । बाल मेला के उद्घाटन अवसर पर भागवत प्रसाद दुबे सेवानिवृत्त प्राचार्य लाहिडी महाविद्यालय चिरमिरी , इन्दू पनेरीया अध्यक्ष एस एम डी सी , के डमरू रेड्डी पूर्व महापौर नगर पालिक निगम चिरमिरी , शिवांश जैन एम आई सी सदस्य ,बलविंदर सिंह बी.ई.ओ खड़गवां , राकेश पराशर पार्षद , मुनमुन जैन अध्यक्ष लायंस क्लब वरदान चिरमिरी ,राहुल भाई पटेल ,मिथिलेश पराशर आदि गणमान्य अतिथि उपस्थिति थे ।बच्चों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये जिसमें मंचूरियन, समोसा, चाट, इडली, गुपचुप, दही बड़ा, पापड़ी चाट, मोमो, भेल, दही बडा, कटलेट , विभिन्न प्रकार के गेम आदि प्रमुख रूप से थे।
आयोजन में कुल 24 स्टॉल लगाये गये थे । समापन सत्र में अजय मिश्रा डी ई ओ एम सी बी बाल मेला मे शामिल होकर सभी स्टॉल्स का निरीक्षण कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में एक विशेष स्टॉल स्कूल का लगाया गया था जहाँ विद्यार्थियों के चित्रकला, आर्ट एंड क्राफ्ट, क्ले वर्क, स्केचिंग जैसे रचनात्मक कार्यों का प्रदर्शन किया गया था, इन वस्तुओं का विक्रय भी किया गया । बाल मेला मे अभिभावकगण , चिरमिरी के आम सम्मानित जनों ने भरपूर आनंद लिया । समस्त बाल मेला संस्था के प्राचार्य डॉ डी.के उपाध्याय के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ । बाल मेला को सफल बनाने में टुकेश्वर पटेल प्रधान पाठक मा.शाला , इश्मीत कौर कोहली प्रधान पाठक प्रा.शाला , शिक्षक , शिक्षिकाएं , विधार्थी गण एवम अभिभावक गण ने सराहनीय सहयोग किया।
खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: महिला नक्सली ने किया सरेंडर
रायपुर : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित झीरम घाटी हत्याकांड में शामिल 20 लाख की इनामी नक्सली मंजुला उर्फ निर्मला ने आज तेलंगाना के वारंगल में पुलिस के पास आत्म समर्पण कर दिया है. मंजुला ने वारंगल में पुलिस कमिश्नर के पास जाकर सरेंडर कर दिया है. मंजुला कुख्यात नक्सली लीडर कोडी कुमार स्वामी उर्फ आनंद एवं कोडी वेंकन्ना उर्फ गोपन्ना की बहन है और साथ ही दंडकरण स्पेशल जोनल कमिटी, साउथ सब डिविजन ब्यूरो की मेंबर है. वह 1994 में माओवादी संगठन में शामिल हुई थी और आज 15 नवंबर 2024 को उसने पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया है.
बता दें, यह घटना 25 मई 2013 की है, जब छत्तीसगढ़ में एक खौ़फनाक और भयावह हत्याकांड हुआ था, जिसे राज्य का सबसे बड़ा राजनीतिक हत्याकांड माना जाता है. इस हमले में दिग्गज कांग्रेस नेता नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार सहित 30 कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. इस हमले के बाद, भाजपा और कांग्रेस दोनों सरकारों के कार्यकाल में जांच का सिलसिला चलता रहा, लेकिन इस हत्याकांड के अपराधियों का पर्दाफाश और इसके पीछे के रहस्यों को अब तक नहीं सुलझाया जा सका है.
खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: प्री बोर्ड परीक्षा जनवरी में
रायपुर : निजी स्कूलों के तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में भी पहली बार प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा के पूर्णरूप से तैयार करने के उद्देश्य से इसका आयोजन जनवरी के तीसरे सप्ताह में किया जाएगा। सभी हाई और हायर सेकेंडरी सरकारी स्कूलों में प्री बोर्ड के पहले शत प्रतिशत कोर्स पूरा करना होगा।
निजी स्कूलों के संचालक परीक्षा परिणाम बेहतर करने कई तरह के उपाय अपनाते हैं। वहीं लेकिन सरकारी स्कूलों में इस तरह के उपाय नहीं अपनाए जाते।
जिसके कारण कई बार सरकारी स्कूल के बच्चे पिछड़ जाते हैं। निजी स्कूल की तुलना में सरकारी शिक्षकों पर अधिक खर्च किए जानेते है।
इस के बाद भी अधिकांश स्कूलों में परीक्षा परिणाम निराशाजनक रहता है। व्यवस्था को सुधारने और परीक्षा परिणाम बेहतर का है यह प्रयास।
उद्देश्य से सरकार ने प्री-बोर्ड को शासन ने अनिवार्य कर दिया है। सभी सरकारी स्कूलों ने प्री बोर्ड की तैयारी शुरू कर दी है।
अच्छे परिणाम के उद्देश्य से प्री-बोर्ड को शासन ने अनिवार्य कर दिया है। सभी सरकारी स्कूलों ने प्री बोर्ड की तैयारी शुरू कर दी है।
प्री बोर्ड के लिए प्रदेश के सभी डीईओ को दसवीं और बारहवीं का सिलेबस 10 जनवरी तक पूरा करने के लिए कहा गया है।
सरकारी आदेश में इस बात का भी उल्लेख है कि सभी डीईओ अभी से प्रत्येक स्कूलों में अभी से तैयारी कर ले।
खबरे छत्तीसगढ़
धमतरी जिले में 5 और जुआरी गिरफ्तार
धमतरी : पुलिस द्वारा अभियान चलाकर थाना भखारा द्वारा कोर्रा बाजार चौक में 02 जुआरियों एवं थाना सिहावा द्वारा ग्राम बेलरगांव दुर्गा चौक में जुआ ताश खेल रहे 03 जुआरियों कुल 05 जुआरियों से कुल 4090/-रुपये जप्त कर जुआरियों के विरुद्ध धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। थाना भखारा को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम कोर्रा बाजार चौक के पास ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल भखारा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान कोर्रा बाजार चौक के पास जुआ ताश खेल रहे जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 02 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 1840/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना भखारा में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
जुआरियों का नाम
(1) केदारनाथ साहू पिता भुवन लाल उम्र 48 वर्ष,
(02) चोमन लाल पिता स्व० कन्हैया साहू उम्र 46 वर्ष सा0 कोर्रा थाना भखारा,जिला धमतरी दोनों जुआरियों के पास से जुमला नगदी रकम 1840/- रूपयें नगद जप्त रूपयें नगद एवं 52 पत्ती ताश गवाहों के समक्ष जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
धमतरी पुलिस थाना सिहावा को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम बेलरगांव दुर्गा चौक के पास ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल थाना सिहावा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बेलरगांव दुर्गा चौक के पास जुआ ताश खेल रहे जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 03 आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 2250/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना सिहावा में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
जुआरियों का नाम-:
(1) रामेश्वर कोर्राम पिता मिलउराम कुर्राम उम्र 30 वर्ष
(02) ईश्वर लाल देवांगन पिता मनीराम उम्र 58 वर्ष
(03) राजेन्द्र देवांगन पिता दाउलाल उम्र 45 वर्ष सा० बेलरगांव,थाना-सिहावा,जिला धमतरी के कब्जे एव फड़ से नगदी रकम 2250/-रूपये ताश के 52 पत्ती के एक बंडल को गवाहों के समक्ष के जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे आदिवासी फरियादियो पर भड़के जिला पंचायत सीईओ
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
6 सूत्रीय मांगों को लेकर नगरीय निकाय कर्मचारी 12 नवंबर से हड़ताल में
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
लापरवाही के चलते दो पटवारी नपे
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
तेज रफ्तार ट्रैक्टर के नीचे आने से नाबालिग की मौत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान के कोरिया वन क्षेत्र में मिला बाघ का शव, पीएम के लिये रायपुर की टीम आ रही है, किसने मारा ?जाँच का मामला, होगा खुलासा या होगी लीपापोती?
- क्राइम4 days ago
राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद :सुन्दर नगर सीता चौक क्षेत्र में आए दिन चोरी हो रही है, जिस पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
महतारी वंदन योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग से निकला ये आदेश
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
साल्हेओना में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी महापर्व का शुभारंभ हुआ