खबरे छत्तीसगढ़
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
विगत वर्षों में धान खरीदी में अनियमितता की थी शिकायतें, पंजीकृत कृषकों के हित को देखते हुए की गई कार्यवाही
अनीता गर्ग अमनपथ ब्यूरों ,रायगढ़, 15 नवम्बर 2024 : राज्य में धान खरीदी प्रारंभ होने के साथ ही खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी कार्य को सुगम व्यवस्थित एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने हेतु सहकारिता विभाग द्वारा संबंधित कर्मचारियों पर पूर्व वर्षों में बरती गई अनियमितता पर बड़ी कार्रवाही की गई है। जिसमें जिले के 6 विकासखण्ड के 13 समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समितियों के संपूर्ण कार्यों से पृथक कर दिया गया है। जिसमें प्रभारी/ सहायक समिति प्रबंधक, फड प्रभारी डाटा एन्ट्री ऑपरेटर लिपिक एवं भृत्य शामिल है।
रायगढ़ जिले के ऐसे धान उपार्जन केन्द्रों में कार्यरत कर्मचारियों जिनके द्वारा विगत वर्षों में धान खरीदी कार्य में अनियमितता बरती गई है तथा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में अनियमितता की संभावना एवं पंजीकृत कृषकों के हित को ध्यान में रखते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में संबंधित कर्मचारी को समिति के समस्त कार्यों से पृथक किया गया है। जिनमें विकासखण्ड रायगढ़ केे जामगांव समिति के प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक श्री सुरेश कुमार चौहान, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री राजेन्द्र प्रधान। लोईंग समिति से प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक श्री नरोत्तम किसान, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री फ कीर मोहन, बंगुरसिया समिति से प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक श्री कुंज बिहारी निषाद एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री पंकज गुप्ता तथा भृत्य श्री बलराम चौहान। इसी प्रकार विकासखण्ड पुसौर से जतरी समिति के प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक श्री बालकृष्ण पटेल, छिछोर उमरिया के प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक श्री मुकेश यादव, विकासखण्ड तमनार अंतर्गत सराईटोला समिति के प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक श्री अरूण बेहरा एवं फड़ प्रभारी श्री मनीष श्रीवास।
विकासखण्ड खरसिया अंतर्गत जैमुरा समिति के फड़ प्रभारी लाल कुमार नागवंशी एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर खगपति पटेल इसी प्रकार बसनाझर समिति से फड़ प्रभारी श्री भानुप्रताप डनसेना एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री डोलनारायण पटेल। विकासखण्ड धरमजयगढ़ अंतर्गत सिसरिंगा समिति के प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक श्री सहदेव कुमार राय व श्री शाखा राम राठिया, लिपिक श्री ऋषि कुमार राठिया एवं भृत्य श्री विश्राम दास महंत, खडग़ांव समिति के प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक श्री कृपाराम राठिया एवं लिपिक श्री प्रबंध राठिया। इसी प्रकार विकाखखण्ड लैलूंगा अंतर्गत लैलूंगा समिति प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक श्री प्रहलाद बेहरा, फड़ प्रभारी श्री झसकेतन प्रधान, लिबरा समिति के फड़ प्रभारी श्री श्रवण पैंकरा तथा राजपुर समिति से प्रभारी/सहायक समिति प्रबंधक श्री विजय कुमार बेहरा, फड़ प्रभारी श्री राजकुमार नाग एवं लिपिक श्री अंकित बेहरा को सहकारी समितियों के समस्त कार्यों से पृथक किया गया है।
खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: महिला नक्सली ने किया सरेंडर
रायपुर : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित झीरम घाटी हत्याकांड में शामिल 20 लाख की इनामी नक्सली मंजुला उर्फ निर्मला ने आज तेलंगाना के वारंगल में पुलिस के पास आत्म समर्पण कर दिया है. मंजुला ने वारंगल में पुलिस कमिश्नर के पास जाकर सरेंडर कर दिया है. मंजुला कुख्यात नक्सली लीडर कोडी कुमार स्वामी उर्फ आनंद एवं कोडी वेंकन्ना उर्फ गोपन्ना की बहन है और साथ ही दंडकरण स्पेशल जोनल कमिटी, साउथ सब डिविजन ब्यूरो की मेंबर है. वह 1994 में माओवादी संगठन में शामिल हुई थी और आज 15 नवंबर 2024 को उसने पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया है.
बता दें, यह घटना 25 मई 2013 की है, जब छत्तीसगढ़ में एक खौ़फनाक और भयावह हत्याकांड हुआ था, जिसे राज्य का सबसे बड़ा राजनीतिक हत्याकांड माना जाता है. इस हमले में दिग्गज कांग्रेस नेता नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार सहित 30 कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. इस हमले के बाद, भाजपा और कांग्रेस दोनों सरकारों के कार्यकाल में जांच का सिलसिला चलता रहा, लेकिन इस हत्याकांड के अपराधियों का पर्दाफाश और इसके पीछे के रहस्यों को अब तक नहीं सुलझाया जा सका है.
खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: प्री बोर्ड परीक्षा जनवरी में
रायपुर : निजी स्कूलों के तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में भी पहली बार प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा के पूर्णरूप से तैयार करने के उद्देश्य से इसका आयोजन जनवरी के तीसरे सप्ताह में किया जाएगा। सभी हाई और हायर सेकेंडरी सरकारी स्कूलों में प्री बोर्ड के पहले शत प्रतिशत कोर्स पूरा करना होगा।
निजी स्कूलों के संचालक परीक्षा परिणाम बेहतर करने कई तरह के उपाय अपनाते हैं। वहीं लेकिन सरकारी स्कूलों में इस तरह के उपाय नहीं अपनाए जाते।
जिसके कारण कई बार सरकारी स्कूल के बच्चे पिछड़ जाते हैं। निजी स्कूल की तुलना में सरकारी शिक्षकों पर अधिक खर्च किए जानेते है।
इस के बाद भी अधिकांश स्कूलों में परीक्षा परिणाम निराशाजनक रहता है। व्यवस्था को सुधारने और परीक्षा परिणाम बेहतर का है यह प्रयास।
उद्देश्य से सरकार ने प्री-बोर्ड को शासन ने अनिवार्य कर दिया है। सभी सरकारी स्कूलों ने प्री बोर्ड की तैयारी शुरू कर दी है।
अच्छे परिणाम के उद्देश्य से प्री-बोर्ड को शासन ने अनिवार्य कर दिया है। सभी सरकारी स्कूलों ने प्री बोर्ड की तैयारी शुरू कर दी है।
प्री बोर्ड के लिए प्रदेश के सभी डीईओ को दसवीं और बारहवीं का सिलेबस 10 जनवरी तक पूरा करने के लिए कहा गया है।
सरकारी आदेश में इस बात का भी उल्लेख है कि सभी डीईओ अभी से प्रत्येक स्कूलों में अभी से तैयारी कर ले।
खबरे छत्तीसगढ़
धमतरी जिले में 5 और जुआरी गिरफ्तार
धमतरी : पुलिस द्वारा अभियान चलाकर थाना भखारा द्वारा कोर्रा बाजार चौक में 02 जुआरियों एवं थाना सिहावा द्वारा ग्राम बेलरगांव दुर्गा चौक में जुआ ताश खेल रहे 03 जुआरियों कुल 05 जुआरियों से कुल 4090/-रुपये जप्त कर जुआरियों के विरुद्ध धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। थाना भखारा को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम कोर्रा बाजार चौक के पास ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल भखारा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान कोर्रा बाजार चौक के पास जुआ ताश खेल रहे जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 02 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 1840/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना भखारा में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
जुआरियों का नाम
(1) केदारनाथ साहू पिता भुवन लाल उम्र 48 वर्ष,
(02) चोमन लाल पिता स्व० कन्हैया साहू उम्र 46 वर्ष सा0 कोर्रा थाना भखारा,जिला धमतरी दोनों जुआरियों के पास से जुमला नगदी रकम 1840/- रूपयें नगद जप्त रूपयें नगद एवं 52 पत्ती ताश गवाहों के समक्ष जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
धमतरी पुलिस थाना सिहावा को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम बेलरगांव दुर्गा चौक के पास ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल थाना सिहावा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बेलरगांव दुर्गा चौक के पास जुआ ताश खेल रहे जुआरियान को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर 03 आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 2250/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना सिहावा में धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
जुआरियों का नाम-:
(1) रामेश्वर कोर्राम पिता मिलउराम कुर्राम उम्र 30 वर्ष
(02) ईश्वर लाल देवांगन पिता मनीराम उम्र 58 वर्ष
(03) राजेन्द्र देवांगन पिता दाउलाल उम्र 45 वर्ष सा० बेलरगांव,थाना-सिहावा,जिला धमतरी के कब्जे एव फड़ से नगदी रकम 2250/-रूपये ताश के 52 पत्ती के एक बंडल को गवाहों के समक्ष के जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे आदिवासी फरियादियो पर भड़के जिला पंचायत सीईओ
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
6 सूत्रीय मांगों को लेकर नगरीय निकाय कर्मचारी 12 नवंबर से हड़ताल में
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
लापरवाही के चलते दो पटवारी नपे
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
तेज रफ्तार ट्रैक्टर के नीचे आने से नाबालिग की मौत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान के कोरिया वन क्षेत्र में मिला बाघ का शव, पीएम के लिये रायपुर की टीम आ रही है, किसने मारा ?जाँच का मामला, होगा खुलासा या होगी लीपापोती?
- क्राइम4 days ago
राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद :सुन्दर नगर सीता चौक क्षेत्र में आए दिन चोरी हो रही है, जिस पर पुलिस का कोई नियंत्रण नहीं है
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
महतारी वंदन योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग से निकला ये आदेश
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
साल्हेओना में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी महापर्व का शुभारंभ हुआ