खबरे छत्तीसगढ़
राजधानी में तेज रफ्तार वाहन ने मवेशियों को रौंदा हाईवे मे मिले क्षत-विक्षत शव…
धरसीवा. रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर आज अज्ञात वाहन के रौंदने से आधा दर्जन मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच में जुच गई. वहीं. गौवंश के साथ लगातार हो रही क्रूरता के चलते बजरंग दल और श्रीराम गौसेवा संगठन से जुड़े गौसेवकों ने घटनास्थल पर पहुंचकर भारी आक्रोश जताया जिसके चलते चक्काजाम के हालात बन गए. हालांकि, पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद मृत 5 गायों और 1 बछिया का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया.
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
बता दें, यह घटना रायपुर के टाटीबंध से बिलासपुर की ओर जाने वाले फोर लेन पर हुई है. इससे पहले तिल्दा के किरना में भी 18 गोवंश को रौंदने की एक बड़ी घटना घट चुकी है. प्रतिदिन क्षेत्र में सड़क पर गौवंश की मौत की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इस गंभीर समस्या का कोई स्थायी समाधान अब तक शासन-प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है. सड़क पर गौवंश की मौत के मुद्दे को उठा रहा है और हाईकोर्ट भी इस पर संज्ञान ले चुका है. इसके बावजूद, स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. सड़क पर गौवंश की मौतें और दुर्घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे न केवल गौवंश की जान जा रही है, बल्कि आम लोग भी इन दुर्घटनाओं से प्रभावित हो रहे हैं. मवेशियों के सड़को पर आवारा घूमने से कई लोग आय दिन सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, जिसके बाद अब शासन-प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं.
खबरे छत्तीसगढ़
नगरपालिका आम निर्वाचन 2024 हेतु रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
अम्बिकापुर 21 नवम्बर 2024 : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन 2024 के लिए रिटर्निंग अधिकारी (नगर पालिका) और सहायक रिटर्निंग अधिकारी (नगर पालिका) नियुक्त किया गया है। जिसमें नगर पालिक निगम अम्बिकापुर हेतु अपर कलेक्टर सरगुजा रिटर्निंग अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर अम्बिकापुर श्री राम सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अम्बिकापुर श्री फागेश सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर अम्बिकापुर श्री देव सिंह उइके एवं आयुक्त नगर पालिक निगम अम्बिकापुर श्री डी.एन. कश्यप को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत सीतापुर हेतु रिटर्निंग अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सीतापुर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार सीतापुर श्री तुषार मानिक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीतापुर श्री ओम प्रकाश शर्मा होंगें। वहीं नगर पंचायत लखनपुर हेतु रिटर्निंग अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उदयपुर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार लखनपुर सुश्री दीप्ती जायसवाल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी लखनपुर श्री विद्या सागर चौधरी को नियुक्त किया गया है।
खबरे छत्तीसगढ़
जाबो कार्यक्रम के तहत् नगरीय निकाय के लोगों को किया जा रहा जागरूक
एमसीबी : नगरीय निकाय एवं पंचायत आम चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में कलेक्टर के निर्देशन में जाबो (जागव वोटर) कार्यक्रम अंतर्गत व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से चुनाव के लिए गांव-गांव में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जमीनी स्तर पर ग्रामीणों, आमनागरिकों, नवमतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्रों में अभियान चला कर लोगों को मतदान के लिए सब काम छोड़ मतदान करो की सीख दी जा रही है। इसी तारतम्य में कार्यालयीन कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारियो के द्वारा रैली के माध्यम से मतदाताओं को निरंतर जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
खबरे छत्तीसगढ़
जल्द बनेगा संपत और राम सिंह का सपनो का घर :विधायक रेणुका सिंह
बैकुंठपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि हर भारतवासी को पक्के मकान में रहने का सुख मिले। इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना को बेहद तेजी से लागू कर वंचित वर्ग को अनुदान दिया जा रहा है। आज बेहद खुशी की बात है कि हमारे आदिवासी भाई संपत सिंह और राम सिंह का पक्के मकान का सपना पूरा होने की शुरुआत हो गई है। कोरिया जिले में सोनहत जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कटगोड़ी में रहने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवास योजना में स्वीकृत पश्चात भूमिपूजन
कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह ने सहभागिता की और हितग्राहियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। विधायक श्रीमती रेणुका ने दोनों हितग्राहियों को जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की समझाइश देते हुए नए साल में गृहप्रवेश कर लेने को कहा। इस दौरान कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन त्रिपाठी एवम सीईओ ज़िला पंचायत डॉ आशुतोष चतुर्वेदी सहित अनेक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और लोकसेवक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि आज जिला कोरिया के सोनहत ब्लॉक के कटघोडी ग्राम पंचायत में विकासखंड स्तरीय आवास सप्ताह कार्यक्रम के तहत विधायक रेणूका सिंह स्वयं हितग्राही के आवास भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुईं और शुभकामनाएं देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत सोनहत जनपद पंचायत में ग्राम पंचायत कटगोड़ी में वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2024-25 तक कुल 248 आवास स्वीकृत किए गए है जिसमे से 164 हितग्राहियों द्वारा अपने आवास पूर्ण भी कर लिए गए हैं।
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माता खुड़िया रानी के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का भीड़ हजारों की संख्या में लोगों ने किया दर्शन पढ़िए पूरी खबर विस्तार से
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जिले के 13 सहकारी समितियों के 27 कर्मचारियों को सहकारी समिति के संपूर्ण कार्यों से किया गया पृथक
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
“बिरसा तुम फिर आना” भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन