क्राइम
खेत में काम कर रही आदिवासी बच्ची से हुआ गैंगरेप, पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया
टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में खेत में काम कर रही 13 साल की एक आदिवासी बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में 2 लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना स्वतंत्रता दिवस के दिन खरगापुर पुलिस थाने के अंतर्गत पचेर गांव हुयी थी। उन्होंने कहा कि गुरुवार को यह मामला तब प्रकाश में आया जब नाबालिग और उसके परिवार को प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर से मिलने का मौका मिला, जो उस क्षेत्र का दौरा कर रही थीं।
गैंगरेप के बाद आरोपियों ने धमकी भी दी
टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सलीम खान और लालू खान के खिलाफ BNS एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत गैंगरेप का मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि लड़की 15 अगस्त को अपने खेत पर काम कर रही थी, तभी आरोपी, जिसे वह जानती है, उसे अपने खेत में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। खरगापुर पुलिस थाने के प्रभारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने उसे यौन उत्पीड़न के बारे में बात न करने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि लड़की के पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं, जबकि उसकी मां लड़की और उसके भाई-बहनों की देखभाल करती है।
लड़की ने बीमार पड़ने पर बताई आपबीती
अधिकारी ने मामलेके बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि कथित यौन उत्पीड़न के कुछ दिनों बाद लड़की बीमार हो गई। इसके बाद उसने अपने परिवार के सदस्यों को अपराध के बारे में बताया। काशवानी ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि परिवार ने पहले पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया या पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई क्यों नहीं की? निष्कर्षों के आधार पर, चूक के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं और आगे की जांच चल रही है।
क्राइम
अर्न्तराज्यीय नशे के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे,थाना झगराखाण्ड पुलिस की कार्यवाही
सुरेश मिनोचा:मनेंद्रगढ़/एमसीबी: नशीले इंजेक्शन एवं दवाइयों की तस्करी करने के मामले में जिले की झगड़ाखांड पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उपरोक्त दोनों महिलाएं सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश से अवैध नशीली दवाइयों को लाकर छत्तीसगढ़ में बेचने का कार्य कर रही थी। उपरोक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अंकित गर्ग के द्वारा पूरे रेंज में चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान के परिपालन में पुलिस अधीक्षक एम.सी.बी. चंद्रमोहन सिंह के द्वारा जिले में नशे के सौदागरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकअशोक वाडेगावकर एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ ए,. टोप्पो के कुशल मार्गदर्शन पर
थाना प्रभारी झगराखाण्ड निरीक्षक अमित कश्यप के द्वारा नशे के व्यापार की रोकथाम एवं नशे के सौदागरो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु थाने में एक टीम बनाकर नशे के सौदागरो की लगातार पतासाजी की जा रही थी।
इसी दरमियान 09.09.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भालूगडार दलदल थाना बिजुरी जिला अनूपपुर म.प्र. से दो महिलाएँ अपने कब्जे में अवैध रूप से मादक द्रव्य नशीली इंजेक्शन को रखकर बिक्री
करने के आशय से अपने भूरे रंग की टी. व्ही. एस. जुपिटर स्कूटी वाहन क्रमांक- एम.पी. / 65-जेड.ए./ 6944 में रखकर बिजुरी से घुटरीटोला खोंगापानी की ओर आ रही हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी
झगराखाण्ड के द्वारा अपनी टीम को अर्न्तराज्यीय नशे के सौदागरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु रवाना किया गया,घुटरीटोला बैरियर खोंगापानी में पहुंचकर घेराबन्दी कर तथा मुखबिर के बताये अनुसार बिजुरी की ओर से भूरे रंग की टी.व्ही.एस. जुपिटर स्कूटी वाहन क्रमांक- एम.पी. / 65-जेड. ए. / 6944 से
आने वाली दोनो संदिग्ध महिलाओं को रोककर उनका नाम पता पूछा गया।स्कूटी चालक महिला द्वारा अपना नाम कु. पुष्पा सिंह उर्फ रानी स्व. रामजवित सिंह उम्र 21 वर्ष होना तथा उसके पीछे बैठी
महिला द्वारा अपना नाम मीरा सिंह पति स्व० रामजवित सिंह उम्र 41 वर्ष होना बताते हुए स्वयं को स्कूटी चालक महिला की माँ होने एवं वार्ड क्र.-07 भालूगडार दलदल थाना बिजुरी जिला अनूपपुर (म.प्र.) की रहने वाली बताये।उनकी भूरे रंग की टी. व्ही. एस. जुपिटर स्कूटी वाहन
क्रमांक एम.पी. / 65-जेड.ए. / 6944 की तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की के अन्दर एक हरे रंग के थैले में रखे मादक द्रव्य नशीले इंजेक्शन AVIL इंजेक्शन की 99 शीशी (प्रत्येक 10 एमएल) कीमत लगभग 30000/ रूपये एवं काले रंग की पॉलीथीन में रखे BUPRENORPHINE इंजेक्शन की 99 शीशी (प्रत्येक 2 एमएल) नशीली इंजेक्शन कीमत लगभग 5000/ रूपये का मिला, उक्त इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर
आरोपीगण द्वारा बहुत समय से इसका व्यापार करना बताये एवं इंजेक्शन के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं होना बताये। अपराध में संलिप्त में प्रयुक्त भूरे रंग की टी.व्ही.एस. जुपिटर स्कूटी वाहन क्रमांक – एम.पी. / 65-जेड.ए./ 6944 इंजन नम्बर CGSEN1502666 एवं चेचिस नम्बर-MD626CG56NTE27013 हैं।जिसे 09.09.2024 को आरोपीगण से जप्त किया जाकर आरोपीगण को 09.09.2024 को गिरफ्तार किया गया एवं दोनो आरोपी महिलाओं के विरूद्ध धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी झगराखाण्ड निरीक्षक अमित कश्यप, उपनिरी. अशोक
कुमार मिश्र, सउनि. राकेश शर्मा चौकी प्रभारी खोंगापानी, प्र.आर. संतोष सिंह, प्र.आर. रवि शर्मा,
आर. प्रमोद यादव, आर.सतीश यादव, आर.बाबूलाल, म.आर. साधना सरोज एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
क्राइम
कोलकाता में रेप के बाद पीड़िता की मां ने कोलकाता पुलिस पर लगाए आरोप
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी की घटना के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है. लोग विरोध प्रदर्शन के जरिए दुष्कर्म और हत्या की घटना के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. इस बीच पीड़िता के माता-पिता ने भी ने कोलकाता पुलिस पर अपराध को छिपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. रविवार (08 सितंबर) को पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने अपराध को छिपाने की कोशिश की है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए पीड़िता की मां ने कहा कि हमें आसानी से न्याय नहीं मिलने वाला बल्कि हमें इसे छीनना पड़ेगा और ये सभी की मदद के बिना संभव नहीं है. बता दें कि रविवार को कोलकाता रेप मर्डर केस में न्याय की मांग करते हुए हजारों लोगो ने मार्च निकाला और पीड़िता के माता-पिता भी इसमें शामिल हुए.
कोलकाता पुलिस पर बड़ा आरोप
पीड़िता की मां ने कोलकाता पुलिस पर मदद नहीं किए जाने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता की मां ने कहा, ‘पुलिस ने शुरुआत से ही हमारा सहयोग नहीं किया. अगर वो थोड़ा भी सहयोग करते तो हमें उम्मीद की झलक मिल सकती थी. पुलिस ने इस जघन्य अपराध को छिपाने की कोशिश की और सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ की गई.
‘कांप उठती हूं’
पीड़िता की मां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब कभी भी मैं अपनी बेटी की मौत से पहले झेले गए दर्द के बारे में सोचती हूं तो कांप उठती हूं. उन्होंने कहा, ‘मेरी बेटी का सपना समाज सेवा था लेकिन अब ये प्रदर्शनकारी ही मेरे बच्चे हैं.’ पीड़िता के पिता बोले कि लोगों के भारी समर्थन ने उन्हें अपनी बेटी के लिए न्याय की आवाज उठाने की हिम्मत दी है. अहम ये है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने में हुई 14 घंटे की देरी के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों के साथ ही पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है.
क्राइम
गबन : शासकीय उचित मूल्य दुकान में गबन का मामला, सचिव और विक्रेता गिरफ्तार….
अनिता गर्ग अमनपथ ब्यूरों ,रायगढ़ : दिनांक 04.09.2024 को थाना घरघोड़ा में खाद्य निरीक्षक श्रीमती प्राची सिन्हा (35 वर्ष) ने एक आवेदन प्रस्तुत कर ग्राम पंचायत बैहामुड़ा की शासकीय उचित मूल्य दुकान में गबन का मामला दर्ज कराया। दुकान जिसका संचालन सचिव अशोक चौहान और विक्रेता गजानंद पटेल द्वारा किया जाता है, शासकीय उचित मूल्य दुकान में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पाई गईं।
शिकायतकर्ता संतोष कुमार राठिया निवासी बैहामुडा की शिकायत पर खाद्य निरीक्षक श्रीमती प्राची सिन्हा द्वारा दिनांक 02.08.2024 को उचित मूल्य दुकान का जांच किया गया । जांच के दौरान, श्रीमती सिन्हा ने पाया कि दुकान से 94.28 क्विंटल चावल, 15.04 क्विंटल चना, 9.25 क्विंटल शक्कर, और 22.14 क्विंटल नमक, जिसका बाजार मूल्य लगभग 5,20,003.57 रुपए है, का वितरण लाभार्थियों को नहीं किया गया और उसे गबन कर लिया गया। इसके अतिरिक्त, राशन कार्ड धारक स्वर्गीय साधमोती के राशन कार्ड का उपयोग उनकी मृत्यु के 6 महीने बाद तक किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 316(5) बी.एन.एस. 3,7 ई.सी. एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 258/2024 में मामला दर्ज किया और जांच के बाद आरोपियों अशोक चौहान (52 वर्ष) और गजानंद पटेल (43 वर्ष) को आज दिनांक 05.09.2024 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया। दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है, और उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। मामले की आगे की जांच जारी है ।
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को बाहुबलियों के कब्जे से कराया गया मुक्त
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
सुयश हॉस्पिटल के डॉ मनोज लाहोटी, डॉ नितीन, डॉ गगन और डॉ मोहन पर लगा गंभीर आरोप… आया ये फैसला
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
पांचवीं कक्षा पढ़ने वाला बच्चे ने लगाई फांसी घर के अन्दर से दरवाजा था बंद पिता ने कुछ दिन पहले तम्बाकू खाने से किया था मना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी आगे कार्यवाही जारी
-
आस्था7 days ago
17 सितंबर को बना दुर्लभ संयोग, अनंत चतुर्दशी-विश्वकर्मा पूजा एक ही दिन, जानें शुभ मुहूर्त..
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
शिक्षा में नवाचार, कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा सैकड़ापति का आयोजन करते हैं शिक्षक गुलाब सिन्हा
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
विधायक अग्रवाल ने उदयपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश भाजपा सदस्यता आभियान कार्यक्रम में हुए शामिल
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक संपन्न….
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शंकरगढ़ विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया गया