Connect with us

ज्योतिष

Aaj Ka Rashifal 21 June 2023: आज के दिन इन जातकों की होगी चांदी ही चांदी, जानें मेष से लेकर मीन तक का हाल

Published

on

SHARE THIS

ज्योतिष के अनुसार 21 जून 2023, बुधवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. वृषभ राशि वाले अपने परिवार के किसी सदस्य से मतभेद में ना पड़े, नहीं तो समस्या होगी और आपकी घूमने फिरने के दौरान  कोई महत्पूवर्ण जानकारी प्राप्त होगी. अन्य राशि वालों के लिए बुधवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है. व्यापार कर रहे लोगो ने यदि अपने  किसी काम मे पार्टनर बनाया, तो समस्या हो सकती है और आप  किसी काम के लिए एक बजट बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. नौकरी में कार्यरत लोगों को सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा. संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है

वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातको के लिए आज दिन किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए रहेगा. परिवार में आपको किसी वाद विवाद में पडने से बचना होगा. व्यवसाय में आपको कुछ नये अवसर प्राप्त होंगे. आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी. घूमने फिरने जाने का  आपको मौका मिलेगा. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना होगा. संतान से  आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है. यदि आप किसी नए व्यापार में हाथ आजमाना चाहते हैं, तो आपकी वह ईच्छा पूरी होगी.

मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन शांति भरा रहेगा. आपको आज वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी और आपको अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करनी होगी. लेनदेन से संबंधित कोई मामला  आपको समस्या दे सकता है. आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह  पूरा हो सकता है. भाई व बहन के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज दूर होगी.

कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा. आपकी किसी पुरानी समस्या से  आपको निजात मिलेगी. यदि आपने किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो  आप उसे काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे. आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई सूचना सुनने को मिल सकती है. आप किसी  नए मकान, दुकान वाहन आदि की खरीदारी कर सकते हैं.  आज आप अपने किसी परिजन के लिए कुछ रूपयो का इंतजाम भी कर सकते हैं.

सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन बाकी दोनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है और आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. आपको आज अपने विरोधियों से कोई जरूरी जानकारी लीक नहीं करनी है. आपके किसी परिजन की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. संतान  आपकी उम्मीदों पर खड़ी उतरेगी. यदि कोई पुराना केस कानून में चल रहा है, तो उसमें आज आपको जीत मिलेगी.

कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन बिजनेस के मामले में उतार चढ़ाव लेकर आने वाला है, लेकिन आपकी सोच समझी कोशिश कामयाब रहेगी और आप  यदि  परिवार के किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई डिसीजन ले, तो उसमें आप उनसे बातचीत अवश्य करें. आज आप व्यर्थ के बाद  विबाद में ना पड़े, नहीं तो आपको समस्या होगी. आपका कोई मित्र  आपसे धन उधार लेने आ सकता है.

तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है.  आप अपने व्यापार की कुछ योजनाओं को बनाने में दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे और जीवनसाथी से चल रही अनबन को आप बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे और परिवार में सदस्य को  आपकी मदद की आवश्यकता होगी. मित्रों का आज आपको पूरा सहयोग मिलेगा. किसी नए निवेश की तैयारी कर रहे लोग आज सावधानी बरते.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ उलझाने लेकर आने वाला है.  आपको इधर-उधर के कामों को लेकर भागदौड़ अधिक रहेगी, लेकिन आपके विरोधी  आपके खिलाफ कुछ षडयंत्र रच सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा और आपको अपने साझेदारी में चल रहे व्यवसाय में आज अपने पार्टनर से धोखा मिल सकता है, इसलिए अपनी आंख व कान दोनों खुले रखे. विद्यार्थियों को  अपनी शिक्षा की ओर पूरा ध्यान देना होगा.

धनु राशि ( Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन शुभ व मागंलिक  कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा. आज आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं और आपका कोई पुराना बात विवाद सुलझेगा, लेकिन कार्य क्षेत्र में  आपको छोटू की गलतियों को नजर अंदाज करना होगा, तभी आप उनसे आसानी से काम निकलवा पाएंगे और माता-पिता को आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं.

मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन स्वास्थ्य के लिहाज से थोड़ा कमजोर रहने वाला है. आप खान-पान की आदतों को लेकर परेशान रहेंगे और यदि नौकरी में कार्यरत लोगों ने कोई काम अपनी मर्जी से किया, तो उसके बाद आपका अधिकारियों से कोई वैचारिक मतभेद हो सकता है.  आप किसी को धन उधार ना दे, नहीं तो आपके उसे धन के वापस मिलने की संभावना बहुत कम है.  आप छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं.

कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी नये वाहन की खरीदारी के लिए रहेगा.  आपको अपनी वाणी के कारण कार्य क्षेत्र में अपमानित होना पड़ सकता है, इसलिए वाणी की मधुरता बनाए रखें और आपके कामों में आज कुछ रुकावट आएंगी, जिन्हें आप अपने भाई व बहनों की मदद से आसानी से दूर कर पाएंगे. यदि आप किसी छोटे-मोटे पार्ट टाइम काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आज उसके लिए आप समय निकालने में कामयाब रहेंगे.

मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातक आज कुछ नए लोगो  से संपर्क बढ़ाने में कामयाब रहेंगे और परिवार के सदस्यों के साथ  आप किसी की शादी पार्टी जाने की योजना बना सकते हैं. यदि आपका पुराना कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है. आपको कार्यक्षेत्र में किसी पर आंख मुदकर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है. यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो  आप उसे भी काफी हद तक उतरने में सफल रहेंगे.

SHARE THIS

आस्था

पितरों को प्रसन्न करने के लिए घर में ऐसे करें श्राद्ध, पितृदोष होगा दूर

Published

on

SHARE THIS

श्राद्ध एक प्राचीन हिंदू परंपरा है। हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोग पितृ पक्ष के दौरान अपने पूर्वजों को याद करते हैं और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना के साथ ही श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान और दान करते हैं। इस दौरान कई लोग अपने पितरों की आत्मा को मुक्ति दिलाने के लिए तीर्थ स्थलों पर श्राद्ध करने जाते हैं। काशी, हरिद्वार, ऋषिकेष, प्रयागराज, गया आदि उन पवित्र स्थलों में से एक हैं जहां श्राद्ध करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। हालांकि जो लोग किसी तीर्थ स्थल पर नहीं जा पाते उन्हें घर पर ही पितरों का श्राद्ध करना चाहिए। आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं कि, कैसे आप घर पर श्राद्ध कर्म कर सकते हैं।

घर पर ऐसे करें श्राद्ध

पितरों के निमित्त तर्पण, श्राद्ध करने से पहले आपको यह ज्ञात होना चाहिए कि, पितरों की पुण्य तिथि कब है। पितृ पक्ष में मृत्यु की तिथि जानकर ही आप पितरों का श्राद्ध कर सकते हैं। वहीं जिन पूर्वजों की मृत्यु की तिथि ज्ञात नहीं है उनका श्राद्ध सर्व पितृ अमावस्या के दिन किया जाता है।

घर में पितरों के निमित्त श्राद्ध करने के लिए आपको सबसे पहले सुबह उठकर स्नान-ध्यान करना चाहिए। इसके बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करके सबसे पहले सूर्य देव को जल का अर्घ्य देना चाहिए। इसके बाद पितरों के लिए आपको उनकी पसंद का भोजन बनाना चाहिए और यह भोजन पंच जीवों (गाय, कुत्ता, कौवा, चींटी और देवगणों) के लिए निकालना चाहिए। इसके बाद आपको पितरों की पूजा करनी चाहिए। पूजा करने के लिए आपको सबसे पहले पितरों की तस्वरी के सामने धूप-दीपक जलाना चाहिए, उनका ध्यान करते हुए गाय का दूध, घी, खीर, चावल, मूंग दाल, उड़द, सफेद फूल पितरों को अर्पित करने चाहिए। इसके बाद यथासंभव दान और ब्राह्मणों को भोजन आप करवा सकते हैं। इस दिन ब्राह्मणों को भोजन कराने और दान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।

पितरों की पूजा के दौरान आपने जो भोजन पांच जीवों के लिए निकाला है, उसे पूजा खत्म होने के बाद इन जीवों को खिलाना चाहिए। इसके साथ ही पितरों से अपनी सुख-समृद्धि की कामना आपको करनी चाहिए। इस सरल विधि से अगर आप अपने घर पर पितरों का श्राद्ध करते हैं तो आपके जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाती हैं। इसके साथ ही पितृ दोष से भी आपको मुक्ति मिलती है।

साल 2024 में कब से शुरू हैं श्राद्ध

इस साल 17 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत होगी। सबसे पहले 17 तारीख को पूर्णिमा का श्राद्ध रखा जाएगा, इस दिन ऋषियों के नाम से तर्पण करने का विधान है। 18 सितंबर को प्रतिपदा का श्राद्ध रखा जाएगा। पितृ पक्ष का समापन 2 अक्तूबर 2024 के दिन सर्व पितृ अमावस्या के साथ होगा।

SHARE THIS
Continue Reading

आस्था

जानिए राशि के अनुसार आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं

Published

on

SHARE THIS

आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और गुरुवार का दिन है। नवमी तिथि आज रात 11 बजकर 33 मिनट तक रहेगी। आज महानन्दा नवमी है। आज रात 10 बजकर 41 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा। साथ ही आज रात 9 बजकर 53 मिनट तक मूल नक्षत्र रहेगा। जानिए कैसा रहेगा आपके लिए 12 सितंबर 2024 का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बन सकते हैं। साथ ही जानते हैं कि आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा।

मेष राशि: आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। ज्यादा व्यस्त रहने के कारण आप अपने आस पास ध्यान नहीं दे पाएंगे। अपनों के प्रति प्रेम और विश्वास बढ़ेगा। सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप परिवार के सदस्य की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। रचनात्मक कार्य में आप सूझ- बूझ से आगे बढ़ेंगे। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपके अधिकांश प्रयास सफल होंगे। आज जीवनसाथी को करियर में सफलता मिल सकती है।

शुभ रंग- पीला

शुभ एंक- 2

वृष राशि: आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आज किसी भी कानूनी मामलों में जल्दबाजी न दिखाएं। अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखेंगे तो भविष्य में आने वाली परेशानियों से भी बच जायेंगे। किसी नए काम की शुरुआत करना चाह रहे हैं तो दिन शुभ है आप कर सकते हैं आपको काम में सफलता मिलने के अच्छे योग हैं। दान धर्म के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। दोस्तों के साथ मूवी देखने का प्लान बनायेंगे।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 5

मिथुन राशि: 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज आप एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त करेंगे। शासन व प्रशासन के मामले में सावधानी बरतें। आज निवेश संबंधी मामलों को गति मिलेगी। आज किसी अजनबी पर बहुत ही सोच समझकर भरोसा करें। विद्यार्थियों को अपना प्रोजेक्ट पूरा करने में सफलता मिलेगी। आज आपके दांपत्य जीवन में खुशहाली बढ़ेगी। जॉब की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी कंपनी में जॉब मिलेगी। लवमेट के लिए दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 8

कर्क राशि: आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहेगा। आज आपके बढ़ते खर्चे परेशानी का कारण बन सकते हैं। इसीलिए बजट बनाकर चलने का प्रयास करें। किसी संपत्ति का सौदा जल्दबाजी में ना करें। राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को बड़े नेताओं से मिलने का अवसर मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नति का मार्ग प्रसस्त होगा।आज किसी पुरानी समस्या को दूर करने के लिए योजनाएं बनायेंगे। ऑफिस के कार्य से आज आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। डॉक्टर्स के लिए आज का दिन अच्छा है।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 4

सिंह राशि: आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायक रहने वाला है। आपकी योजनाओं को गति मिलेगी। आज आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। आज आपको बड़ों का साथ व सहयोग मिलेगा, जिससे आप अपने कार्यों को समय पर पूरा करा लेंगे। आज छात्रों को पढ़ाई में आ रही रुकावटों से छुटकारा मिलेगा। आज आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था व विश्वास से आगे बढ़ेंगे। नौकरी करने वालों को अच्छी खबर मिलेगी। आज अचानक आपको धन लाभ हो सकता है।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 1

कन्या राशि: 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आज किसी नए काम को शुरू करने से पहले पूरी योजना बनाएंगे और साथ ही माता-पिता से सलाह लें। आज सरकारी कामों में नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देंगे तो आपको काम करने में आसानी होगी। आज आपको आर्थिक मामलों में जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा। अपने जरूरी कार्यों को सूची बनाकर करेंगे तो आपके कार्य पूरे होते जायेंगे। आप की वाणी की सरलता आपको मान-सम्मान दिलाएगी। आज समय से सारी जिम्मेदारियां पूरी करेंगे । अनजान लोगों से से दूरी बनाकर रखें। बहुत दिनों बाद किसी मित्र से मुलाकात हो सकती है, उनके साथ लंच करने जायेंगे।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 8

तुला राशि: आपके लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज आप जिम्मेदारियों को अच्छी तरह पूरा करने में सफल होंगे। ऑफिस के कामकाज निपटाने में आप बहुत हद तक सफल रहेंगे । अपनी तरफ से हर मामले पर आपको सकारात्मक रहना होगा। आज किसी पुरानी समस्याओं पर दोस्तों से बातचीत हो सकती है इससे आपको अच्छा समाधान मिलेगा । आज आपको नए इनकम सोर्स मिल सकते हैं। कामकाज में आपकी रुचि बढ़ सकती है। लवमेट आज कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग करेंगे | दाम्पत्य जीवन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- ओरेंज

शुभ अंक- 6

वृश्चिक राशि: आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज पास के किसी धार्मिक गतिविधि में शामिल होने के योग बन रहे हैं । आज किसी मामले में दूसरों के साथ बातचीत या सलाह करने से फायदा होगा। जरूरी काम और रिश्तों के बारे में विचार करेंगे और योजना बनाएंगे। आज ऑफिस में आपको कोई नए प्रोजेक्ट पर काम करने को मिल सकता है । रुके हुए कार्यों को आज नए सिरे से कोशिश करेंगे तो आप सफल हो सकते हैं। आज काम में मन लगेगा। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- पीच

शुभ अंक- 7

धनु राशि: आज का दिन आपके लिए आपके लिए उत्तम रहने वाला है। आज शांति से कामकाज निपटाने की कोशिश करें। आज आपको कर्ज से छुटकारा, जिससे रिलेक्स महसूस करेंगे।आज जीवनसाथी की भावनाओं को समझने में बहुत हद तक आपको सफलता मिलेगी। आज परिवार के कामों में आपका पैसा लग सकता है। आज आप कार्य स्थल पर किसी से बात करते समय मधुर भाषा का प्रयोग करें। आज आपकी मुलाकात किसी प्रभावशाली व्यक्ति से होगा। आज आप नया काम शुरू करने का मन बनायेंगे। नई चीजें सीखेंगे और लेन-देन में फायदा होगा । संतान की उन्नति से ख़ुशी मिलेगी।

शुभ रंग- महरून

शुभ अंक- 3

मकर राशि: आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। अपने से बड़े या किसी अनुभवी से सलाह लेकर ही आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे । आज किसी कठिन काम को मेहनत, धैर्य और समझदारी से आसानी से निपटा लेंगे। लेकिन ऑफिस में व्यस्तता के चलते घर देर से पहुंचेंगे। अगर आप जॉब बदलने की सोच रहे है तो अभी कुछ दिन रुक जायें। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम की योजना बनायेंगे। जीवनसाथी पहले किया हुआ वादा आज पूरा करेंगे, इससे पूरे दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 5

कुंभ राशि:

आज का दिन आपके लिए फेवरेबल रहने वाला है। अपना व्यवहार लचीला रखें और दूसरों की बातें समझने का प्रयत्न करें। आज कोई बुजुर्ग या वरिष्ठ व्यक्ति आपको सही सलाह दे सकता है। व्यापारिक मामलों में जवाबदारी बढ़ सकती है। आज आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। लवमेट आज फ़ोन पर देर तक बात करेंगे। दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहने वाला है। व्यापार में अचानक धन लाभ होने के योग बने हुए है।

शुभ रंग- पर्पल

शुभ अंक- 7

मीन राशि: आज का दिन आपके लिए दिन अच्छा है। ट्रांसफर या प्रमोशन के लिए किसी से बात हो सकती है, इसमें आपको सफलता मिलेगी। आज आपके रुके हुए काम पूरे हो जायेंगे। आज आप अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए प्लान तैयार करेंगे। आपको आज नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है। आय के नये-नये रास्ते मिलेंगे। जीवनसाथी आज आपकी बातों को अच्छे से समझेंगे। लवमेट के साथ आपके रिश्ते अच्छे बने रहेंगे। आज अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें। आज नया वाहन लेने का मन बनायेंगे, परिवार वालों का सहयोग मिलेगा।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 1

SHARE THIS
Continue Reading

आस्था

इस बार नवरात्रि में माता दुर्गा की क्या है सवारी? जानें इसका प्रभाव शुभ होगा या अशुभ?

Published

on

SHARE THIS

नवरात्रि हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दौरान 9 दिनों तक भक्त माता के नौ रूपों की पूजा करते हैं। साल 2024 में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्तूबर से होने जा रही है। हर बार माता अलग-अलग वाहन पर सवार होकर आती हैं, और माता के वाहन के अनुसार कुछ न कुछ प्रभाव भी देश-दुनिया पर देखने को मिलता है। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि 3 अक्तूबर 2024 से शुरू होने वाले नवरात्रि पर्व के दौरान माता किस वाहन पर सवार होकर आएंगी, और इसका क्या प्रभाव देखने को मिल सकता है।

शारदीय नवरात्रि 2024 

इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्तूबर से शुरू होंगी। पहले दिन घट स्थापना के साथ ही माता शैलपुत्री की पूजा की जाएगी। नवरात्रि का समापन 11 अक्तूबर के दिन होगा। 12 अक्तूबर को दुर्गा विसर्जन और विजयदशमी मनाई जाएगी।

क्या है माता की सवारी?

नवरात्रि के दौरान माता की सवारी वार के अनुसार तय होती है। अगर नवरात्रि की शरुआत रविवार और सोमवार से होती है तो माता की सवारी हाथी होती है। मंगल और शनि के दिन नवरात्रि की शुरुआत हो रही हो तो माता की सवारी घोड़ा होता है। वहीं गुरु और शुक्रवार को अगर नवरात्रि की शुरुआत हो तो माता की सवारी डोली या पालकी होती है। साल 2024 में नवरात्रि की शुरुआत गुरुवार के दिन हो रही है, इसलिए माता की सवारी डोली होगी। आइए अब जान लेते हैं कि जब माता डोली पर सवार होकर आती हैं, तो इसका देश-दुनिया पर क्या प्रभाव देखने को मिलता है।

डोली पर सवार होकर आएंगी माता, ऐसा होगा प्रभाव

धर्म के जानकार मानते हैं कि, माता दुर्गा नवरात्रि के दौरान जब भी डोली या पालकी पर सवार होकर आती हैं तो इसे अच्छा संकेत नहीं माना जाता। माता का डोली पर सवार होकर आना देश-दुनिया में कई मुश्किल स्थितियों को पैदा कर सकता है। इसकी वजह से देश-दुनिया में आंदोलन हो सकता है। लोगों की सेहत में भी गिरावट देखने को मिलती है, और किसी तरह की महामारी फैलने का भी खतरा रहता है। माता जब डोली पर सवार आकर आती हैं तो, अराजकता की स्थिति बन सकती है और किसी वजह से हिंसा भी हो सकती है।

साथ ही मतभेदों के कारण लोगों को पारिवारिक जीवन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए डोली पर सवार होकर आयी माता का नवरात्रि के दौरान पूरे विधि-विधान से भक्तों को पूजन करना चाहिए। इससे कई मुश्किल स्थितियों से आप बचकर निकल सकते हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending