Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

आस्था शर्मा भरत देवांगन शासकीय स्कूल में 12 वी विज्ञान संकाय में प्रथम रही

Published

on

SHARE THIS

संदीप छाबड़ा खरोरा अमनपथ :  भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हॉयर सेकंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें आस्था शर्मा 12 वी विज्ञान संकाय में पूरे विद्यालय में 87.2 अंक पाकर पूरे विज्ञान समूह में प्रथम स्थान रही इस अवसर पर उसके उज्वल भविष्य का कामना करते हुए विधायक अनीता शर्मा गिरीश देवांगन ( केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ) अरविन्द देवांगन रमेश शर्मा सूरज सोनी संदीप छाबड़ा प्रेम नशिने नीलकंठ चंद्राकर सावन शर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं । विधायक अनीता योगेन्द्र शर्मा ने विशेष रूप से मोबाइल पर बधाई दी ।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

श्री राम जन्मोत्सव सिहावा शीतला शक्ति पीठ में मना,पलना में मर्यादा पुरुषोत्तम को झूला झुलाकर खूब थिरकी महिलाएं

Published

on

SHARE THIS

ज्योत ज्वारा विसर्जन में देव विग्रह झूमे


संवाददाता अमनपथ ,राजूनाथ जोगी नगरी : शीतला शक्ति पीठ सिहावा में ज्योत ज्वारा विसर्जन में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। बुधवार महानवमी की सुबह सरोवर यात्रा प्रारंभ हुई।ऋषि पंचमी समिति गणेश घाट द्वारा गाये जा रहे माता सेवा के बीच शीतला तालाब में ज्योत ज्वारा विसर्जित की गई।महाष्टमी को देर शाम
माता शीतला का विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन महाआरती की गई।रामनवमी पर श्री राम जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया।दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, दिन के बारह बजते ही बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिहावा की मानस मण्डली की गायिका खेमिन यादव के साथ सोहर गीत गाकर पलना में मर्यादा पुरुषोत्तम राम को झूला झुलाकर खूब थिरके। शीतला समिति के अध्यक्ष कैलाश पवार ने श्री राम जन्मोत्सव पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए चेत्र नवरात्रि पर सभी सभी के योगदान पर आभार माना।आयोजन को सफल बनाने समिति के संरक्षक कलम सिंह पवार,सचिव नेम सिंह बिशेन,नरेंद्र नाग,नारद निषाद,बुधेस्वर साहू,कोशाध्यक्ष गेंद लाल यादव मंच संचालक तुकाराम साहू,गोरख शांडिल्य,गें द लाल शाण्डिल्य पुजारी ज्ञान सागर पटेल,परमेश्वर नेताम,बलदेव निषाद,राजकुमार निषाद,छबि ठाकुर,रवि ठाकुर, ,रामलाल नेताम,उत्तम साहू रामभरोस साहू,,सचिन भंसाली,भरत निर्मलकर,महेंद्र कौशल,कुँवर साहू,बबलू गुप्ता, ललित निर्मलकर,मंशा राम साहू,जग्गू साहू,नरेश पटेल ,संतोष पवार,संजय सारथी,सरस साहू,महेश साहू,लाल जी साहू,दशे लाल ध्रुव,कृपा राम नेताम,महेंद्र साहू अभय नेताम , ख़िरभन शाण्डिल्य, शशि शाण्डिल्य, देवन बाई, सुन्दिरया साहू,चरणबति नेताम,शंकर पटेल,सुखदेव निषाद,पुजारी राम प्रसाद मरकाम बैजनाथ पटेल,पूरन बिशेन,आदि व्यवस्थाओ में जुटे रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

रामनवमी के मौके पर विधायक अग्रवाल ने कराया भंडारे का आयोजन

Published

on

SHARE THIS


रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा  : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विधायक राजेश अग्रवाल ने अपने स्वर्गीय पिता चांदी राम अग्रवाल के स्मृति में सरगुजा जिले के ब्लाक उदयपुर अंतर्गत आने वाले प्रसिद्ध रामगढ़ पर्वत शिखर पर भंडारे का आयोजन कर राम नवमी के मौके पर रामगढ़ मेला में आने वाले पर्यटकों को भोजन नास्ता कराया। काबिले गौर है कि विगत 34 वर्षों से हर साल ब्लाक उदयपुर के रामगढ़ पर्वत शिखर पर स्वर्गीय चांदी राम अग्रवाल सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।

इस साल भी दो दिवसीय 16-17 अप्रैल को भंडारे का आयोजन किया गया। काफी संख्या में मेला देखने आये दर्शनार्थीयो ने आयोजित भंडारा में भोजन नाश्ता किये।
इस आयोजन में मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू पूर्व जंप उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल,अजय अग्रवाल,रवि अग्रवाल नीरज अग्रवाल, राकेश अग्रवाल मुकेश अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल विशाल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल राहुल अग्रवाल सुभाष अग्रवाल राजेंद्र जायसवाल ,सुरेश साहू सहित अन्य
समिति सदस्यों ने लोगों को भोजन कराया

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

शक्ति पीठों में विशेष हवन पूजन के साथ सम्पन्न हुई चैत्र नवरात्र

Published

on

SHARE THIS

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर+सरगुजा : चैत्र नवरात्र के अंतिम नवमी तिथि को नगर के प्राचीन महामाया मंदिर, बाजार पारा भवानी मंदिर ग्राम जेजगा स्थित लोक देवी रामपुरहीन माई शक्ति पीठ में 17 अप्रैल दिन बुधवार को विशेष पूजा-अनुष्ठान के साथ पूर्णाहुति हुई। चैत्र नवरात्र के मौके पर देवी मंदिरो में जलाये गये अखंड मनोकामना दीप कलशों का विसर्जन किया गया। नवरात्रि के बेला में आदि शक्ति देवी माता के अलग-अलग नौ रूपों शैलपुत्री ब्रह्मचारिणी चंद्रघंटा कूष्मांडा स्कंदमाता कात्यायनी कालरात्रि महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना माता भक्तों ने नौ दिन तक पूरे आस्था के साथ किये। पूजा अर्चना करने का सिलसिला पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुई। माता भक्तों ने नवमी तिथि को कन्या भोज कराया। व्रतधारियों व्रत तोड़ कर पारण किये। ग्रामीण इलाकों में जवारा बोकर माता रानी की सेवा करने वाले माता भक्त ढोल नगाड़ों के धुन पर जसगीत गाते हुए नदी तालाब जलसरोवरो में जवारा को विसर्जित किया।

   रामपुरहीन माई शक्ति पीठ                                  श्री राम जानकी मंदिर रामगढ़ पर्वत शिखर

 

श्रीराम जन्मोत्सव की रही धूम
नगर के प्राचीन ठाकुर बाड़ी (राम मंदिर) में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पंडित पुजारियों ने पूजा अर्चना किये। पौराणिक मान्यता है कि भगवान श्री राम का जन्म चैत्र नवमी तिथि को हुआ था। ठाकुर बाड़ी में जन्मोत्सव मनाने काफी संख्या में श्रद्धालु रामभक्त उपस्थित रहे रामलला के दर्शन पूजन किये। इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया जाकर प्रसाद वितरण किया गया। खास कर विश्व प्रसिद्ध रामगढ़ पर्वत शिखर पर स्थित मंदिर में भगवान श्रीराम माता जानकी लक्ष्मण हनुमान जी की पूजा अर्चना भक्तों ने किया । दूरदराज से आये श्रद्धालु रामगढ़ पर्वत शिखर पर स्थित सदियों पुरानी दर्शनीय स्थल सीताबेंगरा, जोगी मारा चन्दन तालाब सीता तालाब,लक्ष्मण गुफा इत्यादि एतिहासिक दुर्लभ गुफाओं का भ्रमण किया एवं लगने वाले मेले का आनंद उठाया । रामनवमीं धूमधाम से मनाया गया।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending