Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

कार्यवाही : सार्वजनिक स्थानों में शराबखोरी करने वालों और शराबियों को सामग्री उपलब्ध कराने वालों पर चक्रधरनगर पुलिस की कार्यवाही

Published

on

SHARE THIS


अनीता गर्ग ब्यूरो चीफ अमन पथ रायगढ़ : अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में विजुअल पुलिसिंग को बढवा देने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के मंशा अनुरूप थाना प्रभारी चक्रधर नगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर द्वारा चक्रधरनगर क्षेत्र अंतगर्त भीड़ वाले क्षेत्र कमला नेहरू गार्डन समेत रोज गार्डन आदि स्थानों पर स्टाफ से नियमित पेट्रोलिंग कराया जा रहा है ।

कल स्वयं टीआई चक्रधरनगर प्रशांत राव अहेर ने अपने स्टाफ के साथ कमला नेहरू गार्डन और आसपास सुने स्थानों पर एकसाथ देखे गये युवक-युवतियों को सुरक्षा के मद्देनजर समझाइश दिया गया जिसके बाद बेलादुला खर्राघाट, पहाड़ मंदिर, मरीन ड्राईव की ओर शराब खोरी की शिकायत पर सघन पेट्रोलिंग किया गया ।

इस दौरान पहाड़ मंदिर शराब भट्टी से थोड़ी दूर अलग-अलग 3 गुमटीनुमा दुकानों पर शाराबियों को शराब पीने की सामग्री उपलब्ध कराते हुए 3 व्यक्तियों को पकड़ा गया । साथ ही मरीन ड्राईव पर एक व्यक्ति को शराब सेवन करते चक्रधरनगर पुलिस ने पकड़ा । सभी पर थाना चक्रधरनगर में आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत पर कार्यवाही की गई है । वही वारंटियों पर चक्रधरनगर पुलिस की कार्यवाही जारी है । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के फरार आरोपी कांता प्रसाद देवांगन पिता खुशी राम देवांगन उम्र 27 वर्ष निवासी बेलादुला थाना चक्रधरनगर को गिरफ्तारी वारंट के परिपालन में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।

*इन पर आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही*-

1. देवदास मजूमदार पिता सुरेश चंद्र मजूमदार 54 वर्ष निवासी पहाड़ मंदिर कौहाकुंडा थाना चक्रधरनगर रायगढ़
2. सौदागर डे पिता गोपाल चंद्र डे उम्र 43 वर्ष निवासी कायाघाट थाना जूटमिल रायगढ़
3. जोधीराम पटेल पिता महेश राम पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी संजय नगर थाना चक्रधरनगर
4. सुनीत केरकेट्टा पिता रफैल केरकेट्टा उम्र 37 वर्ष निवासी टीवी टावर थाना चक्रधरनगर रायगढ़

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

किरण सिंह देव का बड़ा बयान,अपनी पार्टी में घुटन महसूस कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव गुरुवार को बस्तर दौरे से वापस रायपुर लौटे. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए देव ने कहा कल प्रथम चरण का नामांकन हुआ. इस दौरान बस्तर लोकसभा के सभी कार्यकर्ता और संभाग के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे. अच्छा वातावरण है. जनता के बीच जाने का सिलसिला जारी है. बस्तर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा में प्रवेश करने को लेकर देव ने कहा कि पूरे प्रदेश का यही वातावरण है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपनी ही पार्टी में घुटन सी हो रही है. कांग्रेस पार्टी में न कोई नियम है न कुछ है. कल करीब 2 हजार की संख्या में लोगों ने भाजपा ने प्रवेश किया है.

कांग्रेस के प्रतिशोध वाले बयान पर किरण देव ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रतिशोध की राजनीति कैसे की जाती है कांग्रेस ने 5 साल में दिखाया है. बीजेपी का संघठन और सरकार दोनों हमेशा जानता के बीच में रहते हैं. कांग्रेस के पीडीएस वाले बयान पर उन्होंने कहा कि पीडीएस को लेकर कांग्रेस का क्या कमाल है. हमारी सरकार ने यह संचालित किया था. कांग्रेस ने किया ही क्या है. वादे किए हैं जो पूरे नहीं किए. जानता ने 5 साल में नकार दिया.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

पुलिस कर्मियों को दिया गया चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण

Published

on

SHARE THIS

 

एस एच अज़हर अमन पथ दंतेवाड़ा :  पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार वर्मन के निर्देशानुसार चुनाव आयोग के मंशानुरूप दन्तेवाड़ा के लक्ष्य कोचिंग सेंटर में आज लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में दन्तेवाड़ा पुलिस के द्वारा अपने कर्मचारियों को निष्पक्ष,निर्विरोध परदर्शी चुनाव कराने के संबंध में अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उप पुलिस अधीक्षक के.के. चन्द्राकर ने चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के नियमों को कडाई से पालन कराने के लिए निर्देश दिये।

सभी अधिकारी/कर्मचारियों को चुनाव के समय उनके कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी देते हुए चुनाव ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश देते हुये इस नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पूर्ण सावधानियां बरतने व कि जाने वाली कार्यवाही व बरती जाने वाली सर्तकता, साथ ही निष्पक्ष चुनाव काराने के लिए होने वाली सम्पति की सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में अजाक थाना प्रभारी अमित बेरिया, चुनाव सेल से सउनि. वकिल प्रसाद गौण एवं जिले भर के थानों के लगभग 125 अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

एमएमडब्ल्यू यूनियन (इंटक) द्वारा किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन

Published

on

SHARE THIS

एस एच अज़हर अमन पथ दंतेवाड़ा  :  किरंदुल. मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) द्वारा श्रमिक सदन में बुधवार को “होली मिलन समारोह” का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए.के. सिंह के नेतृत्व में यूनियन द्वारा पहली बार यह आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों द्वारा एक दूसरे को गुलाल का टीका लगा कर, मुंह मीठा कराते हुए होली फाग गीत नगाड़े के थाप पर झूमते हुए विविध रंग, स्नेह, भाईचारे, एकता के इस महापर्व का आनंद उठाया। देवेंद्र साहू, पिलेश्वर निषाद की संगीत टीम ने नगाड़े की थाप पर होली फाग गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी। सचिव ए.के. सिंह ने अपने उदबोधन में सभी को होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए समाजिक समरसता एवं भाईचारे तथा रंगों का पर्व होली के अवसर पर भविष्य में भी वृहद रुप से मिलन समारोह आयोजित करने की बातें कही। बी एल तारम ने यूनियन की इस तरह की आयोजन की भूरि भूरि प्रसंशा की। फाग टीम को यूनियन के सचिव एवं पदाधिकारियों, सदस्यों के करकमलों से सम्मानित किया गया।

उक्त आयोजन को सफल बनाने में श्रम संघ के सुनील कुमार, प्रशांत ठाकुर , शैलेश रथ, राकेश लाल, राजेन्द्र पटनायक, बंता टांडी, बी.लोहिदास, दुर्गेश नाग, लोकनाथ चुरेन्द्र, ओम प्रकाश साहू, दिलीप सिंह, पलख राम साहू, योगेश साहू, जीवन लाल साहू, अरूण कुमार नेताम, सुरेश करताम, लालसिंह, सम्पत राम, जगत जी, दिनेश साहू, लाला राम साहू आदि पदाधिकारियों सदस्यों एवं मातृशक्तियों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन पी.एल. साहू तथा धन्यवाद ज्ञापन ओम कुमार साहू द्वारा किया गया।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending