Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

केलो परियोजना के लिए वित्त विभाग से 292 करोड़ रुपए की अतिरिक्त स्वीकृति, 1182 करोड़ रुपए पहुंची योजना की लागत

Published

on

SHARE THIS
  • 164 गांवों के 21 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र होगी सिंचित
  • किसानों के हित में विधायक ओपी चौधरी निरंतर प्रयत्नशील

 

अनीता गर्ग अमनपथ ब्यूरों ,रायगढ़: जिले की बुहप्रतीक्षित केलो सिंचाई परियोजना के लिए वित्त विभाग ने 292 करोड़ रुपए की अतिरिक्त स्वीकृति प्रदान की है। योजना की लागत बढ़कर 1182 करोड़ 90 लाख हो गई है। योजना के पूरा होने से 164 गांव के किसान लाभान्वित होंगे औ 21 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।

वित्त मंत्री और रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी की पहल पर केलो परियोजना का काम तेजी से हो रहा है। मार्च 2019 में इस परियोजना के लिए 891.01 करोड़ रुपये की पहली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दी गई थी, लेकिन भू-अर्जन की मात्रा व दरों एंव निर्माण कार्य के लिए संबंधित श्रेणी में वृद्धि के कारण परियोजना की लागत में लगभग 292 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वित्त विभाग ने केलो वृहद सिंचाई परियोजना के लिए 1182.90 करोड़ रुपये की पुनः पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है।

इसका उद्देश्य रायगढ़ क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा प्रदान करना है, जिससे लगभग 164 ग्रामों में 21,225 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा मिलेगी। इस पहल का सीधा लाभ क्षेत्र के किसानों को होगा, जिससे उनकी फसलों की उत्पादकता में वृद्धि होगी और किसानों की आय में भी सुधार होगा।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

रायपुर दक्षिण में कमल खिलाने सुनील सोनी का जनसंपर्क जारी

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  आगामी उपचुनाव को लेकर पूर्व सांसद और रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी का जनसंपर्क जारी है, प्रत्याशी सुनील सोनी ने पं. सुंदरलाल शर्मा वार्ड, टिकरापारा वार्ड और संजय नगर वार्ड में जनसंपर्क किया इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक मोतीलाल साहू, भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्तगण के साथ बड़ी संख्या में स्थानीयजन भी उत्साहपूर्वक इस जनसंपर्क में शामिल हुए। इसे लेकर प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि अपनों के बीच आशीर्वाद का सिलसिला जारी है, उपचुनाव में कमल खिलने के बाद विकास का सिलसिला भी दोगुनी तेजी से जारी रहेगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी उपचुनाव लिए आशीर्वाद मांगने रायपुर दक्षिण में जनसंपर्क कर रहा हूं और इस दौरान पूरे उत्साह के साथ स्थानीय निवासियों का साथ और आशीर्वाद मिल रहा है, सभी एक बार फिर कमल खिलाने के लिए उत्सुक हैं और मैं विश्वास दिलाता हूं कि जन-जन का यह उत्साह, आशीवार्द और समर्थन व्यर्थ नहीं जाएगा और इस उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद हम भी रायपुर दक्षिण में दोगुनी तेजी से उन्नति का कमल खिलाने के लिए सतत समर्पित रहेंगे।

भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने रायपुर में कार्य करने के अपने अनुभवों के बारे में बताते हुए कहा कि रायपुर की जनता मेरे परिवार का हिस्सा है, महापौर से लेकर सांसद बनने तक सब रायपुर की जनता के आशीर्वाद से ही संभव हुआ और इस दौरान हमने क्षेत्र के विकास के लिए जो कार्य किए उससे जनता में उत्साह बढ़ा है तथा अब और भी अधिक लोगों का स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है और मुझे विश्वास है कि इस उपचुनाव में भी कमल खिलेगा और महापौर और सांसद के बाद अब विधायक के रुप में कार्य करने अवसर भी रायपुर दक्षिण की जनता देगी। मेरा आग्रह है कि आगामी 13 नवंबर को 2 नंबर पर कमल निशान का बटन दबाकर एक बार फिर रायपुर दक्षिण में भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाएं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

ग्राम स्वच्छता समिति का अनूठा पहल,ब्लड कैंसर पीड़िता की मदद के लिये आगे आये

Published

on

SHARE THIS

बरमकेला :   ग्राम स्वच्छता समिति का अनूठा पहल~ब्लड कैंसर पीड़िता की मदद के लिये आगे आये.कु. प्रियंका सिदार पिता पण्डु सिदार उम्र 15 वर्ष को प्राथमिक जांच उपस्वास्थ्य केंद्र गोबरसिंघा में करने के बाद बरमकेला उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया बरमकेला में जाँच होने के बाद उन्हें पुष्टि के लिये रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया वहाँ के रिपोर्ट के आधार पे गोबरसिंघा के स्वास्थ्य टीम RHO किरण साहू, CHO राजकुमारी चौहान एवं सभी मितानिनों के द्वारा एवं RHO दिनेश पटेल के सहयोग एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुरलीधर पटेल द्वारा बरमकेला BMO अवधेश पाणिग्राही जी को दूरभाष के माध्यम से प्रियंका सिदार के बीमारी एवं उनके आर्थिक स्थिति के बारे में बताया गया तो उन्होंने पीड़िता की बेहतर इलाज के लिये अपने स्वास्थ्य टीम को दिशा निर्देश देकर उनके बेहतर ईलाज के लिये मेकाहारा रायपुर भेजने के लिये बेहतर ब्यवस्था करवाया गया है । पीड़िता प्रियंका सिदार के आर्थिक स्थिति को देखते हुए गोबरसिंघा की सभी मितानिनों द्वारा 1200 रुपये एवं कम्बल, समाजसेवी दिनेश डॉक्टर द्वारा 1100 रुपये एवं फल, स्वीट्स, नमकीन , गीता रामगोपाल पटेल द्वारा 1100 रुपये , RHO किरण साहू द्वारा 500 रुपये का नगद सहायता राशि वरिष्ठ भाजपा नेता मुरलीधर पटेल के हाथों से पीड़िता को प्रदान किया गया। सभी दानदाता एवं स्वास्थ्य टीम समस्त ग्रामवासी प्रियंका की उत्तम स्वास्थ्य की भगवान से कामना करते हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

नहाये खाये के साथ शुरू हुआ छठ महापर्व घाट बंधान में उमड़ा आस्था का सैलाब

Published

on

SHARE THIS

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा  : लोक आस्था के प्रतीक एवं सूर्य उपासना का महापर्व छठ नहाये खाये के साथ दिन मंगलवार को आरंभ हुआ। 36 घंटे की निर्जला उपवास रख कर सुख समृद्धि के लिए महिलाओं द्वारा छठ पूजा किया जाता है डाला छठ के नाम से भी प्रसिद्ध है। प्रकृति पूजा के रूप में भी इसे मनाया जाता है। इसी क्रम में दिन गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती महिलाएं अर्ध्य देगी तथा शुक्रवार को प्रातः उदयाचल उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत का पारण करेंगी। नगर लखनपुर के श्रद्धालुओं ने छठ पूजा का सम्मान करते हुए बनाये गये छठ घाटों में देवतालाब चुल्हट नदी के तराई वाले सती घाट,ढोढी घाट, आमा घाट-1 आमा घाट-2 पहुंच कर छठी मईया के दर्शन करते हुए आशिर्वाद प्राप्त किया।

रिवाज के मुताबिक बुधवार की रात व्रती महिलाएं प्रसाद के रूप में खीर का सेवन कर उपवास रखेंगी। नगर में विधायक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा नपं अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू मुख्य नगरपालिका अधिकारी विद्या सागर चौधरी ने नगर पंचायत एरिया मे बनाये गये तमाम छठ घाटों के वस्तु स्थिति से वाकिफ होते हये घाटों में किये गये साफ-सफाई, बीजली इंतजामात का जायजा लिया ।नगर पंचायत द्वारा व्रती महिलाओं की सुविधा के दृष्टिगत बेहतर इंतजाम किए गए हैं। ताकि छठ व्रतीयों को घाटों में किसी भी प्रकार के परेशानीयो का सामना करना ना पडे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending