खेल
अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को पहली बार वनडे सीरीज में हराया
अफगानिस्तान की टीम ने शुक्रवार 20 सितंबर को साउथ अफ्रीका को लगातार दूसरी बार वनडे में हराया. शारजाह में हुए इस मुकाबले में हशमतुल्लाह शहीदी की कप्तानी में टीम ने 177 रनों से जीत दर्ज की. ये वनडे में उसकी सबसे बड़ी जीत है. इसके साथ ही टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेकर इतिहास रच दिया है. उसने पहली बार साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में मात दी है. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 312 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे चेज करते हुए साउथ अफ्रीका पूरी टीम महज 134 रन पर ढेर हो गई.
राशिद-नांगेलिया के आगे बिखरी साउथ अफ्रीका
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने शारजाह में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. रहमनुल्लाह गुरबाज के 105 और अजमतुल्लाह ओमरजई के तूफानी 86 रन की मदद से टीम में 311 रन ठोक दिए. साउथ अफ्रीका की ओर कप्तान टेम्बा बावुमा ने टोनी डी जॉर्जी के साथ 73 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. फिर बावुमा ओमरजई के शिकार हो गए और उनके आउट होते ही विकेट की झड़ी लग गई. साउथ अफ्रीका 61 रन बनाने में अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए. अजमतुल्लाह ओमरजई ने साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया. इसके बाद टीम के दिग्गज स्पिनर राशिद खान और नांगेलिया खरोटे ने गेंदबाजी की कमान संभाली. इन दोनों गेंदबाजों के सामने बावुमा की टीम ने घुटने टेक दिए. दोनों ने मिलकर 9 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. राशिद ने 9 ओवर में महज 19 रन देकर 5 विकेट झटक लिए. वहीं नांगेलिया ने 6.2 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इस तरह साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 134 रन पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पहले वनडे मुकाबले में भी पूरी टीम 106 रन पर ढेर हो गई थी, जिसे अफगानिस्तान ने आसानी से चेज कर लिया था.
गुरबाज-ओमरजई का कहर
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. उनके फैसले पर टीम के ओपनर्स पूरी तरह से खरे उतरे. रहमनुल्लाह गुरबाज और रियाज हसन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की. इसके बाद अफगानिस्तान को पहला झटका लगा, फिर गुरबाज ने रहमत शाह के साथ टीम के लिए 101 रन जोड़े. 189 के स्कोर पर रहमत शाह भी 50 रन बनाकर चलते बने. उनके आउट होने पर अजमतुल्लाह ओमरजई नंबर 4 बार बल्लेबाजी के लिए उतरे और साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया. उन्होंने सिर्फ 50 गेंद पर 172 के स्ट्राइक रेट पर 86 रन ठोक डाले, जिसमें 6 छक्के और 5 चौके भी शामिल थे. दूसरी ओर गुरबाज ने वनडे करियर का 7वां शतक लगाया. उन्होंने 110 गेंद में 105 रन की पारी खेली.
खेल
टीम इंडिया का हुआ ऐलान, T20 वर्ल्ड कप जीतने वाला ये खिलाड़ी बना कप्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने के बाद एक और बड़ी खबर आई है। एक बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कप्तानी उस खिलाड़ी को सौंपी गई है जो T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुका है। दरअसल, हांगकांग क्रिकेट सिक्सिस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।
साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले धाकड़ बल्लेबाज को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। उथप्पा के अलावा भारतीय टीम में 6 अन्य खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। इनमें भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी और स्टुअर्ट बिन्नी शामिल हैं।
हांगकांग क्रिकेट सिक्सिस टूर्नामेंट का आगामी सीजन टूर्नामेंट का 20वां संस्करण होगा और इसका आयोजन 1 से 3 नवंबर तक हांगकांग के मोंग कोक में मिशन रोड ग्राउंड में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट सात साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है और इसमें 12 टीमें हिस्सा लेंगी। साउथ अफ्रीका डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने 2017 का संस्करण जीता था।
टीम इंडिया में धाकड़ खिलाड़ी शामिल
भारतीय टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं, क्योंकि इसमें दुनिया भर के विभिन्न टूर्नामेंटों में खेलने वाले खिलाड़ी शामिल हैं। उथप्पा ने टीम इंडिया के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 या उससे अधिक मैच खेलने वाले केवल 10वें खिलाड़ी हैं। टीम के अन्य 6 सदस्य भी इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में खेल चुके हैं और उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलने का काफी अनुभव है। इस टूर्नामेंट में 12 टीमें शिरकत करेंगी। दिलचस्प बात ये है कि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में यानी पूल सी में रखा गया है।
हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम इस प्रकार है: रॉबिन उथप्पा (कप्तान), भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, स्टुअर्ट बिन्नी।
हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस 2024 के ग्रुप इस प्रकार हैं:-
- पूल ए: साउथ अफ्रीका (ए1), न्यूजीलैंड (ए2), हांगकांग (ए3)
- पूल बी: ऑस्ट्रेलिया (बी1), इंग्लैंड (बी2), नेपाल (बी3)
- पूल सी: भारत (सी1), पाकिस्तान (सी2), यूएई (सी3)
- पूल डी: श्रीलंका (डी1), बांग्लादेश (डी2), ओमान (डी3)
खेल
Women T20 World Cup 2024 से बाहर हो गईं ये 2 टीमें, टूट गया खिताब जीतने का सपना
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है और फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्होंने 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है। 8 टीमें अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं। वहीं दो टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं।
1. स्कॉटलैंड
ग्रुप-बी में वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें शामिल हैं। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की टीम ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले है और टीम को तीनों में ही हार का सामना करना पड़ा। वह अपने ग्रुप में आखिरी पायदान पर है। अभी उसका एक मैच बचा हुआ है, जो उसे इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। अगर स्कॉटलैंड की टीम आखिरी मैच में जीत दर्ज कर लेती है, तो भी उसका सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन है। टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है और उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया है। स्कॉटलैंड ने पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है।
2. श्रीलंका
ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने सभी जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है। वहीं श्रीलंकाई महिला टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। टीम ने 3 मैच खेले हैं और टीमों को तीनों में ही हार झेलनी पड़ी है। इसी वजह से वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। श्रीलंका का एक मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ बचा हुआ है, जो सिर्फ औपचारिकता मात्र है।
प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है भारतीय टीम
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 जीते हैं और एक हारा है। टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है और उसका नेट रन रेट प्लस 0.576 है। भारतीय टीम का अभी ऑस्ट्रेलिया से एक मैच बचा हुआ है, जो 13 अक्टूबर को होगा।
खेल
रतन टाटा के निधन से दुखी क्रिकेटर्स सुनकर इन खिलाड़ियों ने जताया शोक…
भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार की देर रात निधन हो गया. उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. रतन टाटा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके कारण उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से देश भर में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत खेल जगत के कई खिलाड़ियों ने इस पर दुख जताया. भारत के टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि ‘एक युग का अंत हो गया.’ उनके अलावा वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन और हरभजन सिंह समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी.
इन खिलाड़ियों ने जताया दुख
पेरिस ओलंपिक के सिल्वर मेडल विजेता नीरज चोपड़ा रतन टाटा के निधन पर अपना दुख व्यक्त किया. वह काफी इमोशनल दिखे और कहा कि रतन टाटा एक दूरदर्शी व्यक्ति थे और वह उनके साथ हुई बातचीत को कभी नहीं भूल पाएंगे. वहीं भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें सच्चा भारत रत्न बताया और कहा कि उनका जीवन सभी के लिए काफी प्रेरणादायी है. हाल ही में रिटायर हुए शिखर धवन ने रतन टाटा की आत्मा की शांति के लिए कामना की.
खेल में रहा अहम योगदान
टाटा ग्रुप ने औद्योगिक विकास के साथ-साथ भारत में खेलों को बढ़ावा देने में भी अहम योगदान दिया है. आजादी के पहले से ही टाटा समूह एथलीट्स को स्पॉन्सर करता रहा है. जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करना हो या उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करानी हो टाटा ने हर तरह से खेल को बढ़ावा देने का काम किया है. जमशेदपुर में मौजूद टाटा स्टील एथलेटिक्स एकेडमी ने कई प्रतिभाशाली एथलीट तैयार किए हैं. इतना ही नहीं टाटा कई तरह खेलों के टूर्नामेंट को भी आयोजित करता है.
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
चंगोराभांठा मंदिर की जमीन को कूटरचना कर भू-माफिया को बेचने का मामला,राजस्व मंत्री वर्मा ने सात दिनों में कलेक्टर को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सरपंच व सचिव पंचायती राज अधिनियम की उड़ा रहे खुलकर धज्जियां
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
कांग्रेस को बड़ा झटका,जनपद पंचायत अध्यक्ष समेत 6 सदस्य ने पार्टी का साथ छोड़ा
- क्राइम5 days ago
श्रीमद्भागवत कथा श्रवण के दौरान श्रोता महिलाओं के गले से सोने का चैन मंगलसूत्र चोरी करने के जुर्म में नौ आरोपी गिरफ्तार कब्जे से दो नग चार पहिया वाहन भी जप्त
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
शारदीय नवरात्र के अवसर पर भक्तिमय हुआ बगीचा नगर विभिन्य रंगारंग कार्यक्रम हुआ आयोजित
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
बिलासपुर संभाग के महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने 7 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
दशहरा की खुशी मातम में बदली सड़क हादसे में युवक की मौत
- देश-विदेश2 days ago
जेल की रामलीला में वानर बने दो कैदी, माता सीता को खोजते-खोजते हुए फरार