देश-विदेश
Air India जहाज खरीदने में हुआ बिजी तब तक IndiGo ने मार ली बाजी, जानें कैसे हुआ खेल
Market share of airlines in India: फोकस… फोकस… फोकस… यह एक ऐसा शब्द है, जो आपको आपके लक्ष्य की प्राप्ती में मदद करता है। आप जिस पर सबसे अधिक फोकस करते हैं, वह चीज बाकि के मुकाबले पहले हासिल हो जाती है। ऐसा अक्सर देखा जाता है। यही हाल एविएशन इंडस्ट्री में इन दिनों देखने को मिला है। एयर इंडिया अपने बेड़े को बड़ा करने पर ध्यान देने में लगा हुआ है। हाल ही में उसने 470 हवाई जहाज का ऑर्डर दिया है, जो अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है, जिसे किसी भी एविएशन कंपनी द्वारा दिया गया हो। ये डील इसी हफ्ते फाइनल हुई है। पीएम मोदी से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन तक ने इस डील की तारीफ की है। इसके दूसरे तरफ इंडिगो भारत में सबसे अधिक कस्टमर बेस वाली कंपनी फिर से बन गई है। पहले भी यह उपाधि इसी के पास थी। इंडिगो के पास अकेले 55.4% का मार्केट शेयर है।
किस विमान कंपनी के पास कितना शेयर?
अगर हम इंडिया में सबसे कम मार्केट शेयर वाली कंपनी की बात करें तो वो स्टार एयर है, जिसके पास मात्र 0.2% का कस्टमर बेस है, यही हाल Trujet का भी है। उससे थोड़ा अधिक एलायंस एयर(1.3%) का है। फिर बारी आती है Air Asia की, उसके पास 5.7 फीसदी मार्केट शेयर है। टाटा ग्रुप की कंपनी विस्तारा के पास 8% और एयर इंडिया के पास 9.7 फीसदी कस्टमर बेस है। गो एयर 9.5% और Spicejet 10% के साथ चौथे और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं 55.6% मार्केट शेयर के साथ इंडिगो नंबर-1 पर है।
14 फरवरी को एयर इंडिया ने एयरबस से 250 विमान खरीदने की घोषणा की। इनमें 40 बड़े आकार के विमान शामिल होंगे। साथ ही अमेरिका की बोइंग कंपनी से 220 विमानों को खरीदने की डील हुई है। यानि कुल मिलाकर 470 विमान खरीदे जाएंगे। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयरबस से 40 बड़े आकार के ए350 और 210 छोटे आकार के विमान खरीदेगी। ऑनलाइन बैठक में चंद्रशेखरन ने कहा कि इन विमानों की खरीद के लिए एयरबस के साथ लेटर ऑफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किया गया है। इस बैठक में अन्य लोगों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों भी मौजूद थे। बड़े आकार के विमान का इस्तेमाल लंबी दूरी की उड़ानों के लिए किया जाएगा। टाटा समूह ने पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। बता दें, एयर इंडिया के 470 विमान ऑर्डर से पहले 450 विमानों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा ऑर्डर 2011 में अमेरिकन एयरलाइन्स ने दिया था।
देश-विदेश
छठ पूजा को लेकर यूपी-बिहार सहित इन राज्यों में 7 नवंबर को बंद रहेंगे स्कूल, जानें डिटेल्स
बिहार-यूपी-झारखंड सहित कई राज्यों में सभी स्कूल सात नवंबर को बंद कर दिए गए हैं। जिला अधिकारियों द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि गौतमबुद्ध नगर में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 7 नवंबर को बंद रहेंगे। स्कूलों में छुट्टी छठ पूजा की वजह से दी गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि यूपी बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी स्कूलों में छठ महापर्व के लिए अवकाश घोषित किया गया है। शुक्रवार को सभी स्कूल अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे।
गौतमबुद्ध नगर के अलावा गाजियाबाद में भी स्कूल बंद रहेंगे। इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजियाबाद ने पत्र जारी किया है। वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में भी सात नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है।
बिहार और दिल्ली में छठ की छुट्टी
बिहार में छठ के लिए सरकार ने 4 दिन की छुट्टियों का ऐलान किया है। बिहार में 6 नवंबर से 9 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसके अलावा झारखंड में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 7 नवंबर की छुट्टी है।
छठ पूजा के मौके पर उत्तर प्रदेश में भी छुट्टी का ऐलान किया जा सकता है। दिल्ली सरकार ने पिछले हफ्ते ही छठ पूजा की छुट्टी का ऐलान कर दिया था। मुख्यमंत्री आतिशी ने 7 नवंबर को पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया। सीएम ने कहा था कि सात तारीख को दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश रहेगा, ताकि छठ पूजा मनाने वाले लोग उत्साह के साथ इसे सेलिब्रेट कर सकें।
छठ पर्व पर कई राज्यों में 7 नवंबर को स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का ऐलान किया गया है। 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के मौके पर स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। कार्तिक पूर्णिमा और गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस 24 नवंबर को मनाया जाएगा, जिसकी वजह से स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
देश-विदेश
नीट-यूजी 2024 परीक्षा नए सिरे से नहीं होगी, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की अपने आदेश की समीक्षा की मांग वाली याचिका
नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को 2 अगस्त के फैसले की समीक्षा की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उसने नए सिरे से NEET-UG 2024 परीक्षा की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। शीर्ष अदालत ने मामले पर खुली अदालत में सुनवाई के अनुरोध को भी ठुकरा दिया। यह याचिका काजल कुमारी ने दायर की थी। कोर्ट के आदेश से स्पष्ट हो गया है कि इसकी परीक्षा दोबारा नहीं होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने बताई खारिज करने की वजह
भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जे बी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि उसके फैसले में कोई त्रुटि नहीं है। रिकॉर्ड को देखते हुए कोई त्रुटि स्पष्ट नहीं है। सुप्रीम कोर्ट रूल्स 2013 के आदेश XLVII नियम 1 के तहत समीक्षा के लिए कोई मामला स्थापित नहीं हुआ है। इसलिए, समीक्षा याचिका खारिज की जाती है।
पहले कोर्ट ने दिया था ये आदेश
शीर्ष अदालत ने केंद्र द्वारा नियुक्त पैनल -पूर्व भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (स्नातक) (NEET-UG) आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के कामकाज की समीक्षा करने और परीक्षा सुधारों की सिफारिश करने के लिए गठित किया था। चूंकि पैनल के अधिकार क्षेत्र का विस्तार किया गया था, इसलिए शीर्ष अदालत ने कहा कि समिति परीक्षा प्रणाली में कमियों को दूर करने के लिए विभिन्न उपायों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
देश-विदेश
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने दी ट्रंप को जीत की बधाई, जानें इस संदेश के मायने
ढाकाः बांग्लादेश आवामी लीग पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई भेजी है। शेख हसीना ने लिखा है कि ट्रंप को अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति चुने जाने की बधाई। अमेरिका चुनाव में जोरदार वापसी और जीत उनकी अद्भुद लीडरशिप और लोगों के उस भरोसे का प्रतीक है, जो उन्होंने अमेरिकियों से हासिल किया है।
शेख हसीना ने ट्रंप को बधाई देते हुए उनके साथ अपनी कई बैठकों और वार्ता को याद किया। जब डोनाल्ड पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे और उनके साथ मेलानिया ट्रंप भी मिली थी। उन्होंने उम्मीद जताई की अब दोबारा ट्रंप के चुने जाने से एक बार फिर अमेरिका और बांग्लादेश के बीच मित्रवत संबंध स्थापित हो सकेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में वह अमेरिका के साथ मिलकर द्विपक्षीय और बहुपक्षीय हितों के अनुरूप काम करेंगी।
हसीना को ट्रंप से बड़ी उम्मीद
शेख हसीना ने ट्रंप और उनके परिवार के लोगों के लिए अच्छे स्वास्थ्य की भी शुभ कामना दी है। साथ ही अमेरिकी लोगों के शांति, विकास और समृद्धि की कामना की है। शेख हसीना के इस तरह के संदेश से साफ है कि जिस तरह से बांग्लादेश आंदोलन में बाइडेन की बेरुखी और कथित भितरघात के चलते उन्हें सत्ता से विमुख होना पड़ा, उसके विपरीत ट्रंप से हसीना को मदद हासिल होने की उम्मीद है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या फिर हसीना को बांग्लादेश की सत्ता में वापसी का रास्ता खुल सकता है?
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
एनएमडीसी परियोजना में तैनात सुरक्षा गार्डों की बोनस में कटौती
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
दीपावली पर्व में अचानक बसों के किराये में बढ़ोत्तरी
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़19 hours ago
एनएमडीसी के एसपी थ्री में एलएंडटी कल्पतरु कंपनी द्वार दूसरे प्रदेश से हजारों मजदूरों को लाकर करवाया जा रहा हैं काम
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
राज मंडाई का आयोजन अं चौकी दंतेशवरी मंदिर मे
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
जुआरियों के मेहफिल में पुलिस का धावा, फड से 4085/- जप्त
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस सुरक्षा गार्ड के पास टॉर्च जूते डंडे नहीं रात्रि कालीन के समय ड्यूटी करने में होती है कठिनाई
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
युवक के मौत से दीपावली की खुशी- मातम में बदली