Connect with us

बॉलीवुड

आलिया भट्ट या ऐश्वर्या राय? जब रैम्प पर निकलीं बॉलीवुड की दो हसीनाएं, इठलाती-बलखाती हीरोइनों को देखते रहे लोग

Published

on

SHARE THIS

पेरिस फैशन वीक 2024 का आगाज हो गया है। एक बार फिर स्टाइलिश डीवाज रैंप पर अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं। इस साल भारत से दो हसीनाएं इसका हिस्सा बनी हैं। हर साल की तरह ब्यूटी पेजेंट विजेता ऐश्वर्या राय अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीत रही हैं, वहीं दूसरी और बॉलीवुड की स्टालिश डीवा आलिया भट्ट भी रैंप पर अपने चार्म का जादू चलाती दिखीं। दोनों बिल्कुल जुदा अंदाज में नजर आईं। जहां ऐश्वर्या का ग्रेसफुल अवतार फिर दिखा, वहीं आलिया हमेशा की तरह क्यूट लुक में दिखीं। इनकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। रैंप पर दोनों ही पूरे जोश के साथ वॉक करती नजर आ रही हैं।

ऐश्वर्या का फिर दिखा चार्म

ऐश्वर्या राय ने पेरिस फैशन वीक 2024 में रैंप वॉक करके एक बार फिर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उनका लुक हर बार की तरह काफी यूनिक रहा। उन्होंने रेड सैटिन फिनिश बलून मैक्सी ड्रेस कैरी की थी। इसमें एक बड़ी ट्रेल भी जुड़ी हुई थी। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने रेड बोल्ड लिप्स और फ्रिजी ओपन हेयरस्टाइल को चुका। इन लुक में ऐश्वर्या किसी स्टार डीवा से कम नहीं लगीं। रैंप पर लोग उन्हें एक टक देखते रहे गए। पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उन्होंने वॉक की और फिर बीच मंच पर लोगों को नमस्कार किया। विदेशी मंच पर वो कभी भी नमस्ते कहने से नहीं चूकतीं। जैसे ही ऐश्वर्या मंच पर आईं, मानों लोगों की सांसे थम गईं। इसकी झलक आप वीडियो में देख सकते हैं।

यहां देखें वीडियो

कुछ ऐसा था आलिया का लुक

बात करें आलिया भट्ट की तो वो भी काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखीं। सिल्वर मेटेलिक क्रॉसेट टॉप में आलिया भट्ट भी कमाल की लगीं। इस टॉप को उन्होंने ब्लैक फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ कैरी किया। उनका ये लुक काफी स्टाइलिश था। इस उन्होंने मिनिमल मकअप और वेवी बालों के साथ कैरी किया। आलिया काफी क्यूट दिखीं। मेट गाला के बाद अब पेरिस फैशन वीक में उन्होंने लोगों का दिल जीता। लोगों को उनका ये अंदाज भी भा गया और लोगों ने कहा कि वो हमेशा कि तरह इस बार भी क्यूट लग रही हैं। आलिया की वॉक की भी खूब तारीफें हो रही हैं। लोगों का कहना है कि वो किसी विदेशी मॉडल से कम नहीं लग रही हैं।

यहां देखें वीडियो

ग्रुप वॉक में भी निखरीं भारतीय हसीनाएं

बता दें, ऐश्वर्या राय सालों से इस फैशन शो का हिस्सा बनती रही हैं, लेकिन आलिया भट्ट के लिए ये अभी नया है। दोनों ही लॉरियल की मॉडल के रूप में नजर आईं। इन्हें एक साथ भी रैंप पर वॉक करते देखा गया। पूरे ग्रुप के बीच हाथ में गुलाब लिए दोनों काफी इंप्रेसिव दिखीं।

SHARE THIS

बॉलीवुड

श्रीदेवी के नाम पर मुंबई में बना चौक, उद्घाटन पर भावुक हुए पति बोनी कपूर

Published

on

SHARE THIS

बॉलीवुड की सुपरस्टार रहीं श्रीदेवी का 2018 में निधन हो गया था। दुबई के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में श्रीदेवी का बाथरूम में शव मिला था। एक्ट्रेस के निधन के बाद पूरी इंडस्ट्री में मातम छा गया था। फिल्मी सितारों ने उन्हें अंतिम विदाई दी थी। अब एक्ट्रेस की मौत के 6 साल बाद उनके नाम पर मुंबई में एक चौक बनाया गया है। बीते रोज दशहरा की शाम मुंबई के लोखंडवाला क्षेत्र में एक चौक का नाम एक्ट्रेस के नाम पर श्रीदेवी चौक रखा गया है। इस खास मौके पर श्रीदेवी के पति और प्रोड्यूसर बोनी कपूर मौजूद रहे। बोनी कपूर के साथ उनकी बेटी खुशी कपूर भी मौके पर मौजूद रहीं। साथ ही शबाना आजमी भी इस उद्घाटन के समय श्रीदेवी चौक में शामिल हुईं।

यहीं पर कई साल रहीं थी श्रीदेवी

श्रीदेवी चौक को लोखंडवाला की ग्रीन एकर्स टावर्स के पास बनाया गया है। यहीं कई साल तक श्रीदेवी रहीं हैं। इस चौक पर श्रीदेवी की तस्वीर के साथ एक पिलर लगाया गया है। इस चौक के उद्घाटन के मौके पर बोनी कपूर काफी इमोशनल नजर आए। इसके साथ ही उनकी बेटी खुशी कपूर भी काफी भावुक अंदाज में मां को याद करती दिखीं। बोनी और खुशी ने दिवंगत श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके नाम पर रोड जंक्शन का उद्घाटन किया। इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक पैपराज़ो द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में, बोनी को श्रीदेवी की तस्वीर को ढकने वाले कपड़े को पीछे खींचते हुए देखा जा सकता है।

बोनी भी अपनी पत्नी की तस्वीर को छूते हैं जबकि खुशी उनके पास खड़ी होकर भावुक नजर आ रही हैं। उनकी याद में लगाए गए पत्थर पर श्रीदेवी कपूर चौक लिखा हुआ है। उद्घाटन 12 अक्टूबर को शाम 6 बजे हुआ जिसमें शबाना भी अपना समर्थन देने के लिए मौजूद थीं। यह चौक श्रीदेवी के लंबे समय तक निवास स्थान, ग्रीन एकर्स टॉवर के पास एक जंक्शन पर स्थित है, जहां वह 2018 में मरने से पहले कई वर्षों तक रहीं। यह स्थान भावनात्मक महत्व रखता है, और बोनी और खुशी मौके पर पहुंची भीड़ से अभिभूत दिखे। जाह्नवी कपूर उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुईं।

 

SHARE THIS
Continue Reading

बॉलीवुड

जाह्नवी कपूर के बाद अब कियारा मचाएंगी साउथ फिल्म में धूम, रामचरण तेजा के साथ सजेगी जोड़ी

Published

on

SHARE THIS

बॉलीवुड की हीरोइन्स अब साउथ सुपरस्टार्स के साथ भी पर्दे पर खूब रंग जमाती नजर आती हैं। हाल ही में जाह्नवी कपूर और आलिया भट्ट ने 2 बड़ी हिट फिल्में देकर साउथ में भी अपनी धाक दिखाई है। अब आलिया और जाह्नवी के बाद बॉलीवुड की एक और हीरोइन साउथ सुपरस्टार राम चरमण के साथ पर्दे पर कैमिस्ट्री दिखाती नजर आने वाली हैं। इनका नाम है कियारा आडवाणी। कियारा और राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’की रिलीज डेट मेकर्स ने रविवार को जारी कर दी है। ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। राम चरण ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकरी दी है। राम चरमण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गेम चेंजर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं। 10 जनवरी को सिनेमाघरों में मिलते हैं।

रिलीज डेट में हो रही देरी?

फिल्म निर्माता एस शंकर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 2021 में शुरू हुई थी। हालांकि, कई कारणों के कारण इस प्रोजेक्ट को होल्ड पर रखना पड़ा। अब काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘गेम चेंजर’ को रिलीज डेट मिल गई है। पहले खबर आई थी कि राम चरण की यह फिल्म 2025 तक के लिए पोस्टपोन कर दी गई है। लेकिन अब इसकी तारीख सामने आ गई है। ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।

ये रहेगी फिल्म की स्टारकास्ट

डायरेक्टर शंकर की फिल्म ‘गेम चेंजर’ एक राजनीतिक थ्रिलर है, जिसे कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा है। फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, जयराम और नवीन चंद्र प्रमुख भूमिकाओं में हैं। बताया जा रहा है कि चरण एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स द्वारा निर्मित, ‘गेम चेंजर’ में थमन का संगीत, तिरु की सिनेमैटोग्राफी और शमीर मुहम्मद का संपादन है।

 

 

SHARE THIS
Continue Reading

बॉलीवुड

राहा के पैपराजी डेब्यू को लेकर टेंशन में थीं आलिया, हो रही थी एंग्जाइटी, रणबीर से कही थी ये बात

Published

on

SHARE THIS

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। ये फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। आलिया अपनी फिल्म के प्रमोशन में भी जुटी हुई हैं। इस बीच अभिनेत्री ने अपनी बेटी राहा के पैपराजी डेब्यू के बारे में भी बात की। आलिया-रणबीर ने 2023 में क्रिसमस के मौके पर अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को दिखाया था और अब वह बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टारकिड्स में से एक बन चुकी हैं। हालांकि, अब आलिया ने खुलासा किया है कि वह शुरुआत में दुनिया को अपनी बेटी का चेहरा दिखाने को लेकर सहज नहीं थीं।

क्रिसमस 2023 में दिखाया था बेटी का चेहरा

आलिया 2023 में पति रणबीर और बेटी के साथ कपूर फैमिली के साथ क्रिसमस लंच के लिए जा रही थीं, जब उन्होंने पहली बार बेटी का चेहरा दुनिया को दिखाया था और हर कोई कपूर खानदान के नए सदस्य की क्यूटनेस पर फिदा हो गया। करीना कपूर के शो ‘व्हॉट वुमन वॉन्ट’ में बात करते हुए आलिया ने अब अपने इस फैसले पर खुलकर बात की। आलिया ने बताया कि उन्होंने और रणबीर ने कैसे फैसला किया कि वह दुनिया को राहा का चेहरा दिखाएंगे।

आलिया बेटी के पैपराजी डेब्यू को लेकर नहीं थीं श्योर

आलिया कहती हैं- ‘शुरुआत में मुझे राहा का पैपराजी के सामने जाना ठीक नहीं लग रहा था। कुछ अलग महसूस होता था। हम दोनों साथ थे, तब मैंने रणबीर से कहा कि वह अभी इसके लिए बहुत छोटी है। मुझे इंस्टाग्राम पर उसकी रील नहीं चाहिए। फिर क्रिसमस लंच से पहले एक पल आया, रणबीर ने मुझसे कहा- सुनो, क्या हमें आज राहा की फोटोज क्लिक करा लेनी चाहिए? ये सुनकर मैंने पूछा कि- क्या तुम श्योर हो? क्योंकि, मुझे एंग्जाइटी हो रही है। मुझे एंग्जाइटी है तो ये हर पल मेरे लिए परेशानी वाला हो सकता है।’

रणबीर ने आलिया को समझाया

‘उन्होंने मेरी बात समझी और फिर मुझसे कहा- ठीक है, चलो पहले तुम्हारे डर के बारे में बात कर लेते हैं। हमने बांद्रा से लेकर जुहू तक के रास्ते में इस पर लगातार बात की। मैंने कहा- देखो मुझे पता है कि ये हमारी जिंदगी है और मैं नहीं चाहती कि लोग सोचें कि मैं उनसे कह रही हूं कि आप हमारी बेटी का चेहरा नहीं देख सकते। इस पर उन्होंने मुझे समझाया।’

नवंबर 2022 में हुआ था राहा का जन्म

आलिया और रणबीर ने जब फैंस को अपनी बेटी का चेहरा दिखाया तो उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं। आलिया ने बताया कि इस दौरान जब राहा ने उनका और रणबीर का चेहरा पकड़ा था तो वो पल उनक लिए बेहद क्यूट था। बता दें, आलिया-रणबीर ने 14 अप्रैल 2022 में शादी की थी। वहीं शादी के कुछ महीनों बाद दोनों ने नवंबर 2022 में बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया। जिसके एक साल बाद कपल ने दुनिया को बेटा की चेहरा दिखाया था।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending