बॉलीवुड तड़का
आदिपुरुष पर विवादों के बीच ‘रामायण’ की सीता ने पूरी की पब्लिक डिमांड, दिखाया खास Video
प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग और सीन्स को लेकर बवाल मचा हुआ है। लोग फिल्म के निगेटिव रिव्यू दे रहे हैं। इसी बीच कई बड़े स्टार्स भी ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स की क्लास लगाने के लिए तैयार हो गाए हैं। इस सब के बीच ‘रामायण’ की सीता यानी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने वीडियो शेयर किया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया।
एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘यह पोस्ट जनता की मांग पर है। मैं आभारी हूं कि मुझे मेरी भूमिका सीताजी की भूमिका के लिए हमेशा प्यार मिला है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकती थी।’ इस वीडियो में एक्ट्रेस ने सीता गेटअप अपनाया है और वो फिल्म ‘आदिपुरुष’ के पॉपुलर गाने ‘राम सिया राम’ पर एक्ट करती नजर आ रही हैं। उन्होंने केसरी रंग की साड़ी भी पहनी है।
लोगों ने की खूब तारीफ
एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया का ये वीडियो देखने के बाद फैंस एक्ट्रेस की तारीफें करते नहीं थक रहे। एक फैन ने लिखा, ‘मैम आपकी एक रील पूरी आदिपुरुष फिल्म से बेहतर है।’ एक शख्स ने लिखा कि उनकी ये रील फिल्म 600 गुना ज्यादा बेहतर है। एक फैन ने कहा कि आप हिंदुस्तान की जनता के दिलों पर राज करती हैं। वहीं एक ने उन्हें कलयुग की सीता माता बता दिया। कई ने उनके और कृति सेनन के बीच तुलना भी की।
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
बता दें, एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन रील्स और तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। उनको पसंद करने वाले उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर खूब प्यार भी लुटाते हैं। हाल में ही एक्ट्रेस ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर अपना रिएक्शन दिया था।
दीपिका चिखलिया ने साझा किया था अपना नजरिया
एक्ट्रेस ने अपने रिएक्शन में कहा था, ‘सीता जी की बहुत इमोशनल जर्नी है। जब भी कोई सीता जी बोलता है, तो मैं किसी और को देख ही नहीं पाती हूं। कभी-कभी मैं खुद अपने आप को ही देखती हूं। रामायण पर फिल्में और सीरियल बनाने की जगह आप इसे स्कूलों में विषय की तरह पढ़ाएं। राम एक ऐसा किरदार हैं, जो 14 वर्षों के लिए वनवास चले गए, लेकिन कैकेयी के बारे में उन्होंने कभी बुरा नहीं कहा। रावण में कितनी बुराइयां थीं, लेकिन अच्छाई भी थी। ये कहानियां दिखाइए, दिखाना है तो। जो रामायण रामानंद सागर ने बनाई है, उसमें उन्होंने कोई छेड़छाड़ नहीं की है। ऐसा नहीं है कि रामायण उसके बाद नहीं बनी। उसके 10 साल बाद एक और रामायण बनी थी, लेकिन वो उस मुकाम को हासिल नहीं कर पाई। आपके पास कंटेट की कमी है क्या? तो इसपर क्यों बना रहे हैं। बार-बार इसी पर क्यों बना रहा हर कोई।’
बॉलीवुड
‘तनु वेड्स मनु 3’ में होगा कंगना रनौत का ट्रिपल रोल…
मुंबई : कंगना रनौत इन दिनों अपनी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी की रिलीज को लेकर संघर्ष कर रही हैं. फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट बार-बार आगे खिसकाई जा रही है. सिख कम्यूनिटी के विरोध के बाद फिल्म की रिलीज पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लग गई है. इस बीच कंगना की हिट फ्रेंचाइजी तनु वेड्स मनु के तीसरे पार्ट को लेकर हलचल तेज हो गई है. तनु वेड्स मनु 3 में कंगना रनौत के दो नहीं बल्कि ट्रिपल रोल दिखने वाले हैं. आइए जानते हैं आखिर तनु वेड्स मनु 3 को लेकर क्या अपडेट आ रहे हैं. साल 2011 में बनी फिल्म तनु वेड्स मनु में कंगना रनौत और आर. माधवन ने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीता था. तनु वेड्स मनु आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है. वहीं, साल 2015 में तनु वेड्स मनु रिटर्न आई थी, जिसमें कंगना रनौत का डबल रोल देखने को मिला था. अब तनु वेड्स मनु 3 में कंगना रनौत के ट्रिपल रोल की बातें चल रही हैं. आनंद एल राल और फिल्म के राइटर हिमांशु शर्मा ने तनु वेड्स मनु 3 का प्लॉट लॉक कर दिया है.
तनु वेड्स मनु 3 में ट्रिपल रोल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म तनु वेड्स मनु 3 वहां से शुरू होगी, जहां से तनु वेड्स मनु रिटर्न खत्म हुई थी. तनु वेड्स मनु 3 में रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का शानदार तड़का लगने जा रहा है. तनु वेड्स मनु 3 भी अपने पिछले दो पार्ट की तरह फैमिली ड्रामा फिल्म होने जा रही है. तनु वेड्स मनु 3 की शूटिंग 2025 में फ्लोर पर आ सकती है, लेकिन इस पर अभी तक मेकर्स ने कोई पुष्टि नहीं की है.
बॉलीवुड
हार्दिक से टूटा रिश्ता, बेटे को संभालने के साथ नताशा ने शुरू किया ये काम…
5 अक्टूबर 2024:- हार्दिक पंड्या से अलग होने के कारण नताशा स्टेनकोविच पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रहीं. पर अब लगता है कि नताशा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं. पिछले दिनों उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो आए थे, जिनमें वो दोस्त के साथ पूल में मस्ती करती दिखाई दे रही थीं. अब वो अपने करियर में भी आगे बढ़ती दिखाई दे रही हैं. उन्होंने हार्दिक से रिश्ता खत्म होने के बाद अब करियर पर फोकस बढ़ा दिया है.नताशा ने अपने पहले प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है. उनके पहले प्रोजेक्ट की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वायरल वीडियो से लग रहा है कि नताशा किसी म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही हैं. वो गाने पर कई डांसर्स के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं. हालांकि इस प्रोजेक्ट के बारे में भी और अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.
काम पर नताशा का फोकस
पिंकविला ने एक सोर्स के हवाले से लिखा, “नताशा अब अपना सारा फोकस अपने काम कर लगाना चाहती हैं. यही कारण है कि वो भारत वापस आई हैं. वो हाल ही में चंडिगढ़ में वो एक डांस नंबर की शूटिंग करती दिखी थीं. हार्दिक से अलग होने के बाद ये उनका पहला प्रोजेक्ट है. वो अपने काम को लेकर काफी सेलेक्टिव हैं. वो इसे इस वक्त का सबसे शानदार गाना बनाने वाली हैं.”
आखिरी बार इस सीरीज में दिखीं थीं नताशा
नताशा स्टेनकोविच आखिरी बार साल 2020 में आई वेब सीरीज ‘फ्लेश’ में नज़र आई थीं. इससे पहले वो झूठा कहीं का, यारम और बॉडी जैसी फिल्मों में स्पेशल सॉन्ग में नज़र आई थीं. नताशा ने अजय देवगन स्टारर साल 2013 की फिल्म सत्याग्रह में आइटम नंबर से अपना डेब्यू किया था. नताशा सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 8 में भी नज़र आई थीं. 2019 में उन्होंने द हॉलीडे नाम की वेब सीरीज़ से अपना ओटीटी डेब्यू किया था.
देश-विदेश
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को दिल्ली पुलिस ने नोटिस किया जारी, भारती सिंह और एल्विश यादव के बाद सामने आया बड़ा नाम
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजा है। रिया चक्रवर्ती को पुलिस ने विज्ञापन के जरिए लोगों को एप में निवेश करने के को लेकर तलब किया है। इस नोटिस में दिल्ली पुलिस ने बताया कि रिया चक्रवर्ती को 9 अक्टूबर को द्वारका स्थित साइबर सेल में पूछताछ के लिए आना होगा। इस मामले में इससे पहले सोशल मीडिया इन्फ्लयूयेंसर एल्विश यादव और कॉमेडियन भारती सिंह का भी नाम सामने आ चुका है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच कर रही है। HiBox एप स्कैम के मामले में अब तक कई नामों का खुलासा हुआ है। जिनसे दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है।
ये है पूरा मामला
बीते दिनों पुलिस के पास हायबॉक्स (HiBox) नाम के एप की 500 से ज्यादा शिकायतें आई थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच शुरू की तो पाया कि इस एप ने 30 हजार से ज्यादा लोगों को ज्यादा रिटर्न का लालच देकर 500 करोड़ रुपयों से ज्यादा का चूना लगाया है। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो जिन सेलिब्रिटीज ने इस एप का प्रचार किया था उनका भी इस स्कैम से कनेक्शन होने का शक गया। जिसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव और कॉमेडियन भारती सिंह तथा तीन अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के खिलाफ समन जारी किया था। अब इस लिस्ट में रिया चक्रवर्ती का भी नाम सामने आया है।
पुलिस ने दी थी ये जानकारी
इस मामले को लेकर 3 अक्तूबर को पुलिस उपायुक्त (आईएफएसओ स्पेशल सेल) हेमंत तिवारी ने बताया था कि ‘हायबॉक्स एक मोबाइल एप है जो एक सुनियोजित धोखाधड़ी का हिस्सा था।’ डीसीपी ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से, आरोपियों ने प्रतिदिन एक से पांच प्रतिशत के गारंटीड रिटर्न का वादा किया था, जो एक महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक होता। ऐप को फरवरी 2024 में शुरू किया गया था। ऐप के जरिये 30,000 से अधिक लोगों ने पैसा निवेश किया। शुरुआती पांच महीनों के दौरान निवेशकों को उच्च रिटर्न मिला। हालांकि, जुलाई से ऐप ने तकनीकी गड़बड़ियों, कानूनी मुद्दों, जीएसटी मुद्दों का हवाला देते हुए भुगतान रोक दिया।
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
किरन्दुल से लौह अयस्क की अवैध रूप से परिवहन करते 04 व्यक्ति पकड़ाये
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
पद से निलंबित संकुल समन्वयक शिक्षक विनोद गुप्ता के मामले में आया एक नया मोड़
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
सहायक ग्रेड-03 एवं स्टेनोग्राफर की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में हेरा-फेरी करने के पांच आरोपी गिरफ्तार
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
स्वच्छता प्रतियोगिता में कस्तूरबा के बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
- खबरे छत्तीसगढ़15 hours ago
मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
नगर में निगरानी बढ़ाने को लेकर भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन सौंपा
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
पं. दीनदयाल उपाध्याय हुआ राजीव गांधी स्वावलंबन योजना का नाम, आदेश जारी