Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

डेयरी टेक्नोलॉजी में द्विवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

Published

on

SHARE THIS

अजीत सिह राजपूत  बेमेतरा 20 जून 2023 : देश एवं प्रदेश में बढ़ रहे दुग्ध उत्पादन को प्रसंस्करण कर निर्यात करने एवं उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की व्यवस्था के लिए पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी सहकारी एवं निजी क्षेत्र द्वारा दुग्ध संयंत्र लगातार स्थापित किए जा रहे हैं। दुग्ध संयंत्रों में कार्य करने के लिए तकनीकी रूप से दक्ष जनशक्ति की आवश्यकता निरंतर बढ़ रही है। कई राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक संस्थानों में पूर्व में डेयरी टेक्नोलॉजी विषय में स्नातक कोर्स संचालित है, लेकिन स्नातक पाठ्यक्रम 4 वर्षों से अधिक का होने के कारण डेयरी उद्योग में आवश्यक प्रशिक्षित जनशक्ति पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

इसी के दृष्टिगत डेयरी टेक्नोलॉजी में द्विवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम की आवश्यकता महसूस की गई। छत्तीसगढ़ में बेमेतरा एवं तखतपुर में 2 डेयरी पॉलीटेक्निक स्थापित किए गए हैं, जिनका उद्देश्य कम समय में तकनीकी रूप से दक्ष जनशक्ति तैयार कर उपलब्ध कराने का है ताकि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाई जा रही नरवा, गरवा घुरवा और बाड़ी तथा गोठान योजना प्रदेश में पूर्ण रूप से सफल हो सके।

डेयरी पॉलिटेक्निक बेमेतरा में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है एवं इस हेतु आवश्यक शैक्षणिक अर्हता गणित विषय के साथ 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थी डेयरी पॉलिटेक्निक चोरभट्टी, बेमेतरा में उपस्थित होकर एवं मो.नं. 9993605574, 8964844803, 9340291259 पर संपर्क किया जा सकता है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

राष्ट्रपति मुर्मु के छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 11 अक्टूबर 2024  : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के छत्तीसगढ़ के 25 और 26 अक्टूबर, दो दिवसीय प्रवास के मद्देनजर राज्यपाल श्री रमेन डेका के निर्देशानुसार आज यहां राजभवन में राज्यपाल के सचिव श्री यशवंत कुमार ने बैठक लेकर सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान सभी तैयारियां निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाना सुनिश्चित करें।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु 25 और 26 अक्टूबर को एम्स रायपुर, एन. आई. टी. रायपुर, आई. आई. टी. भिलाई और पं. दीनदयाल स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान आयुष विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। सचिव श्री यशवंत कुमार ने इस दौरान सभी शैक्षणिक संस्थानों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके अलावा रायपुर एवं दुर्ग जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, राज्य प्रोटोकॉल के अधिकारियों को भी सभी आवश्यक तैयारियां निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर राज्यपाल की संयुक्त सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम, पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में विधायकों का यात्रा भत्‍ता सरकार ने बढ़ाया

Published

on

SHARE THIS

रायपुर : छत्‍तीगसढ़ के विधायकों का यात्रा भत्‍ता बढ़ा कर सीधे दोगुना कर दिया है। इस संबंध में राज्‍य सरकार के संसदीय कार्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। छत्‍तीगसढ़ के सांसदों को अब यात्रा भत्‍त 10 रुपये प्रति किलोमीटर के स्‍थान पर सीधे 20 रुपये प्रति किलोमीटर मिलेगा। छत्तीसगढ़ विधान मंडल यात्रा भत्ता नियम, 1957 के मुताबिक किसी सदस्य का निवास स्थान रायपुर से 8 किलोमीटर से ज्‍यादा दूर है, तो सत्र या सम्मेलन में भाग लेने के लिए निजी वाहन से यात्रा करने पर उसे भत्ता दिया जाता है। अभी तक यह 10 रुपये प्रति किलोमीटर था अब उसे बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

कृषि मंत्री रामविचार नेताम की पहल पर बलरामपुर जिले में पांच महतारी सदन के लिए 1.23 करोड़ रूपए मंजूर

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 11 अक्टूबर 2024   : किसान कल्याण एवं आदिम जाति विकास मंत्री श्री राम विचार नेताम की विशेष पहल पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पांच विकासखण्डों में स्वीकृति मिली है। इन पांचों महतारी सदन के लिए एक करोड़ 23 लाख 50 हजार रूपए की मंजूरी दी गई है। जिले के जिन विकासखण्डों में महतारी सदन निर्माण की मंजूरी मिली है इनमें बलरामपुर विकासखण्ड के ग्राम महराजगंज, रणहत, पस्ता-पाढ़ी और डौरा तथा विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम त्रिकुण्डा शामिल है। इसमें प्रत्येक महतारी सदन निर्माण की लागत 24 लाख 70 हजार रूपए है। महतारी सदन निर्माण की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए मंत्री श्री रामविचार नेताम और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending