खबरे छत्तीसगढ़
अंत्योदय स्वरोजगार एवं आदिवासी स्वरोजगार योजनांतर्गत 28 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित
जगदलपुर 08 नवम्बर 2024 : छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम रायपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में छोटे-छोटे व्यवसायियों को आर्थिक सहायता करने हेतु निगम की बैंक प्रवर्तित योजना अनुसूचित जाति वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी में ऋण-अनुदान के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों से 28 नवम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। योजनांतर्गत पात्रता के तहत आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष की होनी चाहिए, वार्षिक आय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु एक लाख 50 हजार रूपए आय पटवारी द्वारा सत्यापित आय प्रमाण पत्र, जाति-निवासी तहसीलदार या सरपंच द्वारा सत्यापित, आधार कार्ड, परिचय पत्र, राशन कार्ड प्रस्तुत करना होगा।
अंत्योदय स्वरोजगार एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना अंतर्गत जिले में विभिन्न व्यवसायों कपड़ा दुकान, किराना दुकान, बर्तन दुकान, होटल व्यवसाय, गैरेज, मुर्गी पालन, चिकन सेंटर, फैंसी स्टोर, स्टेशनरी सेलून, ब्यूटी-पार्लर, इलेक्ट्रानिक्स सामग्री रिपेरिंग, बेकरी व्यवसाय आदि में प्राप्त आवेदनों को तैयार कर संबंधित बैंक शाखाओं को प्रेषित किया जाएगा। बैंक को स्वीकृत ऋण के विरूद्ध प्रत्येक हितग्राही हेतु अनुदान राशि 10 हजार रूपए जो भी कम हो दिया जाएगा। उपरोक्त योजनाओं के आवेदकों को अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति जगदलपुर कलेक्टोरेट परिसर, संयुक्त जिला कार्यालय भवन के कक्ष क्रमांक एफ-21-22 व 23 में 28 नवम्बर तक कार्यालयीन दिवस में संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
खबरे छत्तीसगढ़
उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ सम्पन्न हुई सूर्य षष्ठी व्रत
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हुआ। व्रती उपासक महिलाओं ने शुक्रवार को पंडित पुजारियों के मुखारविंद से उच्चरित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उगते सूर्य को अर्ध्य दिया। छठ घाटों में विधिवत भगवान भास्कर एवं छठी मईया की पूजन हवन आरती की गई। छठ महापर्व का शुभारंभ पहले दिन नहाये खाये के साथ हुई दूसरे दिन व्रती महिलाएं दिन भर उपवास रखकर खरना अर्थात गुड़ से बनी खीर का प्रसाद ग्रहण किये। तिसरे दिन सूर्यास्त के समय घाट में जाकर ठेकुआ गन्ना ऋतु फल आदि अर्पण के साथ डुबते सूर्य देव का पूजन कर संध्या अर्घ्य दिया।धर्म शास्त्रों में सूर्य षष्ठी मनाये जाने का उल्लेख मिलता है। छठ पूजा से जुड़ी कई प्रचलित कथाएं हैं। त्रेतायुग, द्वापरयुग में इस व्रत के किये गये जाने का वैदिक प्रमाण मिलता यह व्रत कार्तिक मास शुक्ल पक्ष के षष्ठी तिथि को मनाया जाता है।इसी क्रम में नगर सहित आसपास ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व सम्पन्न हुआ। व्रती महिलाओं ने व्रत तोड़ कर पारण किये।
खबरे छत्तीसगढ़
इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर की ब्लैकमेलिंग, कोरिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
कोरिया : थाना पटना, जिला कोरिया में एक युवती ने अपनी मां के साथ थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी पहचान इंस्टाग्राम ऐप के माध्यम से अंश देवांगन, निवासी पण्डरी थाना सूरजपुर, से हुई थी। प्रारंभिक बातचीत के बाद दोनों के बीच फोन नंबर और आईडी पासवर्ड का आदान-प्रदान हुआ। कुछ समय तक उनके बीच संबंध सामान्य रहे, लेकिन धीरे-धीरे अंश के शराब पीने की आदत और अन्य व्यवहार के कारण पीड़िता ने उससे शादी से इंकार कर दिया और बातचीत बंद कर दी।
इसके बाद अंश ने पीड़िता के साथ खींची गई तस्वीरों और बनाए गए वीडियो का दुरुपयोग करने की धमकी देना शुरू कर दिया। उसने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर पीड़िता की तस्वीरें और वीडियो वायरल करना शुरू कर दिए। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो उसने उसे बदनाम करने और ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। पीड़िता ने इस घटनाक्रम की जानकारी अपनी मां को दी, जिसके बाद थाना पटना में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई।
उक्त रिपोर्ट से पुलिस अधीक्षक कोरिया, श्री सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया। एसपी कोरिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया और एसडीओपी बैकुण्ठपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पटना के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी अंश कुमार देवांगन को गिरफ्तार किया गया है साथ ही उसके मोबाइल फोन से फर्जी आईडी बनाकर तस्वीरें और वीडियो वायरल करने के साक्ष्य भी बरामद हुए है।
जिस पर आरोपी अंश कुमार देवांगन निवासी पण्डरी देवनगर सूरजपुर के विरूद्ध थाना पटना में अपराध क्रमांक 309/2024 धारा 67 (ए), 66 (ग) (घ), आईटी एक्ट एवं 78(2), 319, BNS एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
खबरे छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत कटवार मैं मृत अवस्था में मिला बाघ
कोरिया : कोरिया जिला गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के ग्राम पंचायत कटवार मैं मृत अवस्था में बाघ मिला लगभग 4:00 बजे वन हमला कटवार के लिए रवाना हुआ अधिकारियों के द्वारा जांच कर आगे की जानकारी देने की बात कही है।
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
एनएमडीसी के एसपी थ्री में एलएंडटी कल्पतरु कंपनी द्वार दूसरे प्रदेश से हजारों मजदूरों को लाकर करवाया जा रहा हैं काम
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
महापौर चुनाव के नियमों में बदलाव को लेकर अधिसूचना जारी
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
युवक के मौत से दीपावली की खुशी- मातम में बदली
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
राज मंडाई का आयोजन अं चौकी दंतेशवरी मंदिर मे
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस सुरक्षा गार्ड के पास टॉर्च जूते डंडे नहीं रात्रि कालीन के समय ड्यूटी करने में होती है कठिनाई
- आस्था4 days ago
छठ पूजा में सूप का क्यों किया जाता है इस्तेमाल, कैसे शुरू हुई इसकी परंपरा?
- देश-विदेश4 days ago
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, PDP ने धारा 370 की वापसी पर प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की