देश-विदेश
कनाडा में हिंदुओ पर हमला, जस्टिन ट्रूडो ने जारी किया बयान, जानें क्या बोले
कनाडा के ब्रैम्पटन में स्थित हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा काफी उत्पात मचाया गया है। खालिस्तानी मंदिर के परिसर में घुस गए और वहां लाठी-डंडों से लोगों की पिटाई भी की है। इस घटना के बाद से भारत और कनाडा के बीच संबंधों में और तनाव आने की संभावना है। अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी इस घटना के बाद बैकफुट पर हैं। जस्टिन ट्रूडो ने इस पूरी घटना पर आधिकारिक बयान जारी किया है।
क्या बोले ट्रूडो?
ब्रैम्पटन हिंदू मंदिर पर हमले और वहां लोगों की पिटाई पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा में हर व्यक्ति को अपने विश्वास का स्वतंत्र और सुरक्षित रूप से पालन करने का अधिकार है। जस्टिन ट्रूडो ने आगे समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद कहा है।
भारतीय दूतावास ने क्या कहा?
कनाडा की राजधानी ओटावा में स्थित भारतीय दूतावास ने भी इस पूरी घटना पर बयान दिया है। दूतावास ने कहा कि हमने हिंदू सभा मंदिर, ब्रैम्पटन के साथ सह-आयोजित कांसुलर शिविर के बाहर भारत विरोधी तत्वों द्वारा हिंसक घटना देखी है। दूतावास ने बताया कि स्थानीय सह-आयोजकों के पूर्ण सहयोग से हमारे वाणिज्य दूतावासों द्वारा आयोजित किए जा रहे रेगुलर कांसुलर कार्यों में इस तरह की बाधा को देखना काफी निराशाजनक है। दूतावास ने कहा कि हम भारतीय नागरिकों सहित आवेदकों की सुरक्षा के लिए भी बहुत चिंतित हैं। भारत विरोधी तत्वों के ऐसे प्रयोसों के बाद भी वाणिज्य दूतावास भारतीय और कनाडाई आवेदकों को 1000 से अधिक जीवन प्रमाण पत्र जारी करने में कामयाब रहा।
खालिस्तानी चरमपंथियों को खुली छूट- हिंदू सांसद
कनाडा की संसद में भारतवंशी सांसद चंद्र आचार्य ने कहा है कि कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों ने आज एक लाल रेखा पार कर ली है। मंदिर के परिसर के हिंदू-कनाडाई भक्तों पर हमला दिखाता है कि कनाडा में खालिस्तानी हिंसक उग्रवाद कितना गहरा और निर्लज्ज हो गया है। सांसद चंद्र आचार्य ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत खालिस्तानी चरमपंथियों को कनाडा में खुली छूट मिल रही है। खालिस्तानियों ने हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों में भी प्रभावी ढंग से घुसपैठ कर ली है।
देश-विदेश
महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद आया फडणवीस का पहला रिएक्शन, X पर बोल दी दिल की बात
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत की तरफ बढ़ रही बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस की तरफ से पहला बड़ा रिएक्शन सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए फडणवीस ने लिखा, ‘एक हैं तो ‘सेफ’ हैं! मोदी है तो मुमकिन है!’ बता दें कि अभी तक सामने आए रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन 288 में से 221 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी यानी कि MVA 56 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। बता दें कि बीजेपी ने महाराष्ट्र में अपने चुनाव प्रचार के दौरान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारे दिए थे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं का बढे़गा उत्साह
बता दें कि लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था। ऐसे में इन परिणामों से पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कुल 240 सीट पर जीत मिली थी। राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र लोकसभा में 48 सांसद भेजता है और उसने संसदीय चुनाव में MVA को निर्णायक 30 सीटों पर विजयी बनाया था लेकिन उसने इस बार रुख बदलने का फैसला किया। बीजेपी विधानसभा चुनावों में अपने दम पर 125 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
राउत ने कहा, ‘बड़ी साजिश नजर आ रही है’
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों पर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने शनिवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में कोई ‘बड़ी साजिश’ है और ‘कुछ गड़बड़’ लगती है। राउत ने कहा कि चुनाव परिणाम लोगों के जनादेश को प्रतिबिंबित नहीं करते क्योंकि जमीनी स्तर पर स्थिति बहुत अलग थी और सरकार के खिलाफ स्पष्ट गुस्सा था। उन्होंने कहा, ‘मुझे इसमें बड़ी साजिश नजर आ रही है। यह मराठी ‘मानुष’ और किसानों का जनादेश नहीं है।’
‘हम इसे लोगों का जनादेश नहीं मानते’
संजय राउत ने महायुति की जीत पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘हम इसे लोगों का जनादेश नहीं मानते। चुनाव नतीजों में कुछ गड़बड़ है।’ उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि चुनाव में पैसे का इस्तेमाल किया गया। राउत ने पूछा, ‘मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सभी विधायक कैसे जीत सकते हैं? अजित पवार, जिनके विश्वासघात से महाराष्ट्र नाराज है, कैसे जीत सकते हैं?’
देश-विदेश
यूपी उपचुनाव में 3 सीटों पर सपा ने बनाई बढ़त, 6 सीटों पर भाजपा आगे
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर मतदान हो चुका है और आज इन मतों की गणना हो रही है। मतों की गणना शुरू होने के थोड़ी देर बाद रुझान आने शुरू हो गए हैं। यूपी की जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, वह मीरापुर, कुंदरीकी, गाजियाबाद, खैर, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी, मझंवा और करहल हैं। वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है।
छह सीटों पर भाजपा, तीन पर सपा आगे
गाजियाबाद- भाजपा
खैर- भाजपा
मझलां- भाजपा
सीसामऊ- भाजपा
कुंदरकी- भाजपा
मीरापुर- रालोद
करहल- सपा
फूलपुर- सपा
कटेहरी- सपा
देश-विदेश
पश्चिम बंगाल में ममता दीदी का जलवा बरकरार, सभी 6 सीटों पर TMC ने बनाई बड़ी बढ़त
पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज जारी किए जाएंगे। वोटों की गिनती जारी है। इन सभी सीटों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस यानी TMC उम्मीदवार आगे हैं।
- सीताई: TMC की संगीता रॉय 115311 वोटों से आगे, बीजेपी के दीपक कुमार पीछे
- मदारीहाट: TMC के जयप्रकाश टिप्पो 25165 वोटों से आगे, बीजेपी के राहुल लोहार पीछे
- नैहाटी: TMC के सनत डे 44974 वोटों से आगे, बीजेपी के रूपक मित्रा पीछे
- हरोआ: TMC के एसके रबीउल इस्लाम 93136 वोटों से आगे, ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट के पियारुल इस्लाम पीछे
- मेदिनीपुर: TMC के सुजय हाजरा 22872 वोटों से आगे, बीजेपी सुभाजीत रॉय (बंटी) पीछे
- तालडांगरा: TMC के फाल्गुनी सिंघाबाबू 20273 वोटों से आगे, बीजेपी के अनन्या रॉय चक्रवर्ती पीछे
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
ट्रेक्टर में दब कर चालक युवक की मौत- मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
मुख्यमंत्री के गृह जिला एवं विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में भ्रष्टाचार एवं गबन का प्रमाणित मामला उजागर बीआरसीसी श्री विपिन अम्बष्ट ने डकार ली पूरी राशि
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
लापरवाही बरतने पर शिक्षक और पंचायत सचिव पर गिरी निलंबन की गाज
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी भारी, गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
बचेली के टी एम थॉमस और ई रवि को मिला एनएमडीसी का सर्वोच्च सम्मान खनिज रत्न पुरस्कार से हुए सम्मानित
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
निर्दलीय पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी ने दिखाई मानवता बेघर बीमार इंसान को इलाज के लिए भिजवाया मेडिकल कालेज डिमरापाल
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
अलर्ट ब्यूरो सर्विस कंपनी के ठेकेदार सुरक्षा गार्डों को सालों से नहीं करा रहा है सुरक्षा सुविधा मुहैय्या
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
हारमोनियम पर मोहित की मधुर धुन ने कलेक्टर को किया मंत्रमुग्ध